ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स अब ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बढ़ा सकेंगे अपना कारोबार

नयी दिल्ली : मेकमायट्रिप ने ट्रैवल एजेन्ट्स के लिए एक अनूठा प्लेटफॉर्म मायपार्टनर,लॉन्च किया है, जो उन्हें यात्रियों को यात्रा का सुगम एवं उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा। यह सहज एवं यूज़र-फ्रैंडली प्लेटफॉर्म,ऑफलाईन स्थानीय ट्रैवल एजेन्ट्स को ऑनलाईन ट्रैवल इन्वेंटरी की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा। मायपार्टनर,प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे अपने उपभोक्ताओं को यात्रा के बेहतरीन विकल्पों,कस्टमाइजे़शन, पर्सनलाइजे़शन आदि उपलब्ध करा सकेंगे और उनके लिए यात्रा की बुकिंग को बेहद आसान बना सकेंगे।



कोविड-19 महामारी के बीच महानगरों एवं छोटे शहरों में तेज़ी से बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते यात्रियों के व्यवहार में ज़बरदस्त बदलाव आया है, वे यात्रा संबंधी फैसलों और अन्य जानकारी के लिए ऑनलाईन माध्यमों की ओर रुख कर रहे हैं। तेज़ी से विकसित होते इस वातावरण में ज़रूरी है कि स्थानीय, ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स न्यू नॉर्मल के इस दौर में यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटलीकरण को अपनाएं, ताकि वे यात्रा का उत्कृष्ट अनुभव पा सकें।


सभी ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स अपनी रोज़मर्रा की बुकिंग प्रक्रिया में डिजिटलीकरण को अपना सकें, इसके लिए मायपार्टनर की अवधारणा पेश की गई है, जो बड़े शहरों के दायरे से बाहर बेहद असंगठित ट्रैवल सेगमेन्ट के लिए फायदेमंद साबित होगी। इसके माध्यम से टियर 2 एवं 3 शहरों में सभी ट्रैवल सेगमेन्ट्स की इन्वेंटरी स्थानीय एजेन्ट्स के लिए रियल टाईम में सुलभ होगी और यात्रियों के लिए पूरी बुकिंग प्रक्रिया पारदर्शी हो जाएगी, साथ ही वे यात्रा के लिए पहले से कहीं अधिक विकल्पों से लाभान्वित हो सकेंगे।


मायपार्टनर प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हुए राजेश मगाओ, ग्रुप सीईओ, मेकमायट्रिप ने कहा, ‘‘ट्रैवल सेगमेन्ट की बात करें तो महामारी का इस सेक्टर पर सबसे ज़्यादा असर हुआ है, ऐसे में इस सेक्टर में सुधार को सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण मूल्य श्रृंखला में सभी हितधारकों के बीच आपसी सहयोग की आवश्यकता है। इस नई पेशकश  मायपार्टनरके माध्यम से हम अपने उत्कृष्ट कंटेंट एवं देशी-विदेशी होटलों की इन्वेंटरी को सर्वश्रेष्ठ कीमतों पर देश के सभी ट्रैवल एजेन्ट्स तक पहुंचाना चाहते हैं। इससे निश्चित रूप से ट्रैवल सेगमेन्ट में सुधार लाने में मदद मिलेगी, क्योंकि धीरे-धीरे इस क्षेत्र से प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है।’’


इसके अलावा, प्लेटफॉर्म के इंटीग्रेटेड ‘एक्सप्रेस केयर’ विकल्प एजेन्ट को बुकिंग का आसान एवं आधुनिक अनुभव प्रदान करते हैं। वे बड़ी आसानी से बुकिंग अथवा यात्रा कार्यक्रम में कोई भी बदलाव या कैन्सिलेशन आदि कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर