फिल्म लाइब्रेरी का काम कोरोना की वजह से अब 2023 से


जयपुर: 'जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्टके द्वारा घोषित "वर्ल्डस लार्जेस्ट एन्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी" की तैयारियों के लिए कोरोना महामारी एक बहुत बड़ा झटका है. इस साल फिल्म लाइब्रेरी के फंड जुटाने की तमाम गतिविधियां कोरोना महामारी के कारण पिछले छ: महीने से रुकी हुई है. ऐसे में फिल्म लाइब्रेरी का प्रथम राउंड का फाउंडेशन स्टोन आगामी सूचना तक स्थगित किया जाता है. या  दूसरे राउंड के फाउंडेशन स्टोन के साथ 2023 में ये कार्य फिर से शुरू किया जा सकेगा.


2023 से पहले अब फिल्म लाइब्रेरी के लिए सरकार से फंड मिलने पर कार्य को आगे बढ़ाया जा सकेगा. हालांकि फिल्म कलेक्शन का कार्य अनवरत जारी रहेगा.आर्थिक सहयोग और जमीन के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार एक प्रपोजल जल्दी ही सब्मिट किया जावेगा. इसके लिए सरकार के साथ प्रथम राउंड की बातचीत हो चुकी है.


कोरोना महामारी के चलते 'जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्टद्वारा और वर्ल्ड्स लार्जेस्ट एन्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी के तहत आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टीवल "वर्ल्ड्स रिकॉर्ड फिल्म फेस्टीवल" का आयोजन जुलाई के बजाय अगले साल 26 से 28  मई 2021 को होना संभावित है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार के क्षेत्र में अभियान

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

सिल्कीयारा सुरंग हादसा मामले में नवयुग कम्पनी के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज हो