।।।।।।तबादला ।।।।।। लघुकथा


सुषमा भंडारी


चलो जी अब यहां से भी दाना पानी उठ  गया।
सामान बाँध लो रीतेश ने पत्नी से कहा 
क्यूँ जी , ऐसा क्यूं कह रहे हो , उषा बोली।
कुछ नहीं उषा फिर से तबादला हो गया है ।
 परेशान हो गया हूं यहां से वहां , वहां से यहां
अरे पापा! मेरा फिर से स्कूल में दाखिला कराना पडेगा , कहते हुये राजू , नीतेश का बेटा , दुखी हुआ।
अच्छा पापा ये तो बताया नहीं अब कहां तबादला हुआ है
 हूं कश्मीर -----'
कहते हुये लम्बी सांस खींची नीतेश ने।
थोड़ी देर के लिये खामोशी फैल गई पूरे घर में। 
अन्दर दादा जी , नीतेश के पिता सब की बातें सुन रहे थे।
उठ कर बाहर आये और बोले बेटा नीतेश , फौजियों का तो यूं ही तबादला होता रह्ता है जिस दिन इस नौकरी को देश की सेवा समझ कर करोगे किसी तबादले से कोई परेशानी नहीं होगी । 
नीतेश ही नहीं घर के सभी सदस्यों को दादा जी की सीख का अह्सास हो गया था सब खुशी- खशी अपनी पैकिंग  करने में व्यस्त हो गये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर