संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीएसडीयू जयपुर ने मौजूदा और नए छात्रों के लिए 100 फीसदी शुल्क माफी की घोषणा की

चित्र
जयपुर - भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) जयपुर की स्पाॅन्सर बाॅडी राजेंद्र और उर्सुला जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट (आरयूजेसीटी) ने सत्र 2020-21 के लिए बी. वोक और एम. वोक कार्यक्रमों में नामांकित विश्वविद्यालय के सभी मौजूदा छात्रों के लिए ट्यूशन फीस माफी की घोषणा की है।   बीएसडीयू के प्रेसिडेंट डॉ. अचिन्त्य चैधरी  संकट के इस दौर में राजेंद्र और उर्सुला जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि हालांकि भारत के पास दुनिया के कुछ बहुत अच्छे शैक्षणिक संस्थान हैं, लेकिन पिछले कुछ दशकों से कुछ खास बदलाव नहीं आया है। उन्होंने आगे कहा कि ट्यूशन फीस में माफी, निश्चित रूप से इच्छुक छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाएगी, साथ ही उनके माता-पिता को भी सहारा मिलेगा जो कोविड-19 के चलते आर्थिक समस्याआंे से जूझ रहे हैं।   बीएसडीयू ने कहा कि विश्वविद्यालय ने नया प्रवेश लेने वाले बी.वोक के ऐसे छात्रों के लिए 100 फीसदी ट्यूशन फीस माफी नीति को भी आगे बढ़ाया है, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय रुपए चार लाख से अधिक नहीं है। छात्रों द्वारा जिन वित्तीय कठिनाइयों का सामना किया जा रहा है, उन्हें देखत

कविता // बुढ़ापे के पायदान पर

चित्र
मौत को स्वीकारें, लम्बी यात्रा से थके-हारे, झील के किनारे, दीवार के सहारे, सांझ और सकारे, बैठे रहते हैं अनेकों बृद्ध, अनेकों पार्को में या सड़क के किनारे। श्वेत वस्त्र धारे, श्वेत केशों का पहने मुकुट, बगुले भगत  बने हैं  सब अनुभवी प्रबुद्ध, अतीत में खोई धूमिल आंखें, उदासी के कोहरे से घिरी, मधुमयी रोशनी तलाशती, थोड़ी सी भी मिल जाए कहीं से, सहानुभूति किसी अपने पराये से, शब्दों की मधुर चासनी में नहाई हुई।। बस अब इतना ही काफी है, उजड़ चुकी है मधुशाला, कोई नहीं अब साकी है। अब अतीत को जीते हैं, बीती यादों का रस पीते हैं, यादों के झरोखे समेटे हैं। चेहरे का रंग उतरने लगा है, चस्में का नम्बर बदलने लगा है, रिश्तों की गरमाहट शीतल हो रही है, मिलने जुलने की चाहत घटने लगी है, प्रश्नों का भंडार बढ़ने लगा है, उत्तर खो गये,घनी विस्मृतियों में, भावनाओं का मेला छंटने लगा है, बासी हंसी हंसते हैं अपने पराये, झूठ कहकर खुद को छलते हैं, गांठ के दाम गवांकर, बाजार को देख तरसते हैं।।

आईआईएम उदयपुर ग्लोबल एफटी एमआईएम रैंकिंग में लगातार शामिल होने वाला सबसे युवा बी.स्कूल

चित्र
इंडियन इंस्टीयूट आॅफ मैनेजमेंट का गुणवत्ता और प्रवीणता का गौरवशाली रिकाॅर्ड रहा है। आईआईएम उदयपुर इसी स्थापित परम्परा को आगे बढ़ा रहा है। आईआईएम, उदयपुर विश्वस्तरीय रिसर्च और छात्रों की पढ़ाई का तरीका बदलने  की दिशा में फोकस करते हुए नवाचार कर रहा है। उदयपुर ,  इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, उदयपुर को इसके दो वर्षीय एमबीए पाठयक्रम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट- 2020 की ग्लोबल रैकिंग मंे 72वीं रैंक मिली है। एफटी एमआईएम दुनिया भर के श्रेष्ठ 90 मास्टर्स इन मैनेजमेंट पाठयक्रमों की रैंकिंग करता है। आईआईएमयू वर्ष 2019 की रंैकिंग के मुकाबले इस बार चार रैंक उपर चढ़ा है। पिछली बार इसकी रैंकिंग 76 थी। इतना ही नहीं, आईआईएम अहमदाबाद, कोलकाता और बैंगलौर के बाद के बाद यह चैथा आईआईएम है, जिसे इस वर्ष इस रैंकिंग में जगह मिली है। एफटी रैंकिंग में मैनेजमेंट संस्थानों का कई मापदण्डों पर आकलन किया जाता है। इनमें एलुमनाई कॅरियर प्रोग्रेस और स्कूल डायवरसिटी और रिसर्च शामिल है। आईआईएम, उदयपुर ने अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के मामले में प्रभावशाली 78 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और सम्पूर्ण संतुष्टि

ट्रिप्स के मामले में दिल्ली-एनसीआर ऊबर के सर्वोच्च 10 बाजारों में

चित्र
ऊबर भरत की पहली राईड शेयरिंग कंपनी है, जिसने 40,000 प्रीमियम सेडान में फ्लोर-टू-सीलिंग सुरक्षा स्क्रीन या सेफ्टी ‘कॉकपिट’ इंस्टॉल की हैं। साथ ही ऊबर ने बजाज के साथ उद्योग की प्रथम साझेदारी की है, जिसके तहत देश में 1 लाख ऑटो में सुरक्षा स्क्रीन इंस्टॉल की गई हैं। नयी दिल्ली , ऊबर ने घोषणा कर बताया कि दिल्ली एनसीआर सितंबर माह में ली गई ट्रिप्स की संख्या के मामले में दुनिया के सर्वोच्च 10 बाजारों में आ गया है। दिल्ली एकमात्र भारतीय शहर है, जो सर्वोच्च 10 की सूची में आया है। इससे ऊबर के ग्लोबल पोर्टफोलियो में शहर का सामरिक महत्व प्रदर्शित होता है। यहां पर नागरिक हर हफ्ते 1 मिलियन से ज्यादा राईडस लेते हैं। दिल्ली के नागरिक लंबे लॉकडाऊन के बाद यात्रा पुनः शुरू कर रहे हैं। ऊबर के आंकड़े प्रदर्शित करते हैं कि कार आवागमन के सबसे चहेते माध्यम के रूप में उभरी है। इसके बाद कम खर्च वाले किफायती साधन, जैसे ऑटो एवं मोटो आते हैं। अन्य दिलचस्प राईडर ट्रेंड लंबी दूरी की ट्रिप्स की संख्या में वृद्धि दिखाते हैं। सप्ताह में सबसे व्यस्त घंटे सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच होते हैं। दिल्लीवासी ऊबर राईड के साथ न

आयुर्वेद आधुनिक समय में स्वास्थ्य और कल्याण के सभी मुद्दों का जवाब है

चित्र
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में प्रीमियम नेचरल प्रोडक्ट उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए आयुर्वेदिक ज्ञान के साथ रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले भारत के सबसे तेजी से बढ़ते आयुर्वेदिक ब्रांड उपकर्म आयुर्वेद ने अब अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है। चूंकि, महामारी के दौरान स्वस्थ रहने पर ध्यान बढ़ गया है, इसलिए उपकर्म आयुर्वेद ने इम्युनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट्स की एक रेंज लॉन्च की है। नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स में शामिल हैं: इम्युनिटी-बूस्ट करने वाले ज्यूस (आंवला ज्यूस, एलोवेरा ज्यूस और तुलसी गिलोय ज्यूस) इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले ड्रॉप्स (आंवला ड्रॉप्स, करक्यूमिन ड्रॉप्स, गिलोय ड्रॉप्स, जिंजर ड्रॉप्स, तुलसी ड्रॉप्स)। प्रीमियम क्वालिटी च्यवनप्राश, जिसमें 30+ जड़ी-बूटियों और मसालों जैसे- आंवला, दालचीनी, पिप्पली, लौंग और अन्य की अच्छाई को शामिल किया है। शिलाजीत लिक्विड आयुष क्वाथ यह तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च और सौंठ के साथ अल्टिमेट काढ़ा है।   उपकर्म आयुर्वेद की इम्युनिटी-बूस्टिंग रेंज अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, न्याका जैसे सभी प्रम

सिर्फ दिन विशेष पर हिंदी के सम्मान का प्रचलन है वह बंद हो

चित्र
बैंक ऑफ इंडिया को मिला कीर्ति पुरस्कार। बैंक के प्रधान कार्यालय में हिंदी माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख चित्र कहानी लेखन यूनिकोड में हिंदी टाइपिंग अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। नयी दिल्ली : बैंक ऑफ इंडिया को राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कार वर्ष 2019 -20 भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है । ज्ञातव्य है कि बैंक ऑफ इंडिया हिंदी भाषा के प्रयोग के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी अनुक्रम में बैंक में 15 अगस्त से 14 सितंबर तक हिंदी माह मनाया गया, हिंदी माह के समापन के अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए के दास,कार्यपालक निदेशक पी.आर  राजगोपाल एवं महाप्रबंधक धर्मवीर सिंह शेखावत की उपस्थिति में हिंदी में कार्य करने का संकल्प लिया गया। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह एवं कैबिनेट सचिव महोदय से प्राप्त संदेशों का वाचन भी किया गया। अपने संदेश में बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए के दास ने कहा कि कीर्ति प

नीलम सारंगी हरित झांसी स्वच्छ झांसी के लिए लोगों को प्रेरित करती हैं

चित्र

Bihar सरकार बेखबर बाढ़ का पानी गाँव,खेत में घुसा

चित्र

भारत का पहला लार्ज कैप फंड जो भारतीय एवं अमेरिकी कंपनियों में निवेश करेगा

चित्र
मुंबई , प्रिंसिपल असैट मैनेजमेन्ट ने नए फंड ऑफर (एनएफओ) प्रिंसिपल लार्ज कैप फंड का लॉन्च किया है, यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसे मुख्य रूप से लार्ज कैप स्टॉक में निवेश के लिए लॉन्च किया गया है। एनएफओ 28 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2020 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। फंड अपने 80-85 फीसदी कोष का आंवटन मार्केट कैप के द्वारा टॉप के 100 भारतीय लार्ज कैप स्टॉक्स में करेगा और 15 फीसदी तक निवेश 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर से उच्च मार्केट कैप के साथ यूएस स्टॉक में किया जाएगा। भारतीय एवं अमेरिकी अर्थव्यवस्थाओं तथा गिरती मुद्रा से विकास के अवसर प्राप्त करना लार्ज कैप फंड का मुख्य उद्देश्य है। यह फंड का बेंचमार्क निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडैक्स के कम्पोज़िट इन्डैक्स के लिए बेंचमार्क होगा। जोखिम प्रबंधन एवं अस्थिरता को कम करते हुए, लार्ज कैप कंपनियों की इक्विटी एवं इक्विटी संबंधी सिक्योरिटी सहित विविध पोर्टफोलियो में निवेश द्वारा पूंजी के मूल्य में दीर्घकालिक वृद्धि को सुनिश्चित करना प्रिंसिपल लार्ज कैप फंड का उद्देश्य है। यह फंड प्रिंसिपल की विश्वस्तरीय विशेषज्ञता एवं अनुभव से प्राप्त किया जाएगा और

गुणवत्ता में बदलाव नहीं हुआ लेकिन अब संगीत की मात्रा में बदलाव आया है :संतूर महानायक पं. शिव कुमार शर्मा

चित्र
पं. शिव कुमार शर्मा  एक हाथ से शास्त्रीय गायन, एक अज्ञात 100, तारांकित (शततंत्री वीणा) संगीत वाद्ययंत्र, शास्त्रीय भारतीय संगीत वाद्ययंत्र और संगीत के पवित्र पोर्टल्स के ज्ञाता हैं। पं. शिव कुमार शर्मा ने संतूर को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दी, जिसके कारण इसे वैश्विक लोकप्रियता हांसिल हुई। वह भारतीय फिल्मों में संतूर पेश करनेवाले पहले व्यक्ति भी रह चुके हैं। कोलकाता :  कुछ अदृश्य दैवीय शक्तियों ने जीवनभर मेरा मार्गदर्शन किया है और मेरा पूरा ध्यान संतूर शिक्षा पर केंद्रीत किया है। संगीत किसी संगीत कार्यक्रम के जरिये नहीं बल्कि संगीत यहां दिल और दिमाग में हर समय चलता है। श्री सिमेंट एवं कोलकाता की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘एक मुलाकात’ कार्यक्रम के ऑनलाइन सत्र में भारत के अष्टकोणीय संत कथा के पंडित शिव कुमार शर्मा ने यह बातें कही। वह सुप्रसिद्ध लेखक, जीवनी लेखक और कला ज्ञानी इना पुरी के साथ विचारों के आदान प्रदान के दौरान अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे थे। इस ऑनलाइन सत्र में देश के बड़े से बड़े और छोटे से छोटे शहरों में मौजूद सैकड़ों संगीत प्रेमियों

कविता // जीवन की आधारशिला हैं बेटियां

चित्र
कै० सुरेंद्र सिंह बिष्ट मन मंदिर , घर मंदिर है तो, उस मंदिर की मूर्ति हैं बेटियां, स्वप्नो की संम्पूर्ण संसार हैं जीवन की आधारशिला हैं बेटियां, भारतीय संस्कृति की पहचान, भारत मां की शान हैं बेटियां।। बेटी नहीं होती तो, देवी शक्ति नहीं होती, वंदे मातरम् भी नहीं होता, नहीं रानी झांसी होती, कोई साक्षी मलिक नहीं, नहीं पी बी सिंधु ही होती।। हे दमनकारी मानव, अहंकार में क्यों डूबा है, कुदरत का कर अपमान, कैसा तिरस्कार कर रहा है, बेटी के जन्म पर मातम मना रहा, बेटे के जन्म पर खुशियां बांट रहा है।। भारत मां के झूठे नारे लगाने वालों, सत्तर सालों से लगा रहे हो, जो बची हुई हैं बेटियां, उन पर क्यों जुल्म ढा रहे हो। अब बेटी बचाओ और पढ़ाओ,   के स्वर में स्वर मिला रहे हो।। नारे बदलने से सोच कहां बदलती है, अत्याचारों की अभी झड़ी लगी है। बेटियां तो भारत मां की शान हैं। बेटियों के पीछे ही भारत महान है।। कभी ये भारत सोने की चिड़िया था, सम्पूर्ण भारत देवभूमि देवतुल्य था। बेटियां हैं तो जहान हैं, वरना दुनियां फिर कब्रिस्तान है बेटियां हैं तो भारत महान है, बूटियों से मिला हमें भारत मां, वंदे मातरम् का सम्मान ह

आत्मनिर्भर भारत की ओर एक पहल

चित्र
उ०प्र० झांसी की नीलम सारंगी ने एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया । जिसमें उन्होंने लोगों को पुरानी वस्तुओं को सजावटी सामान में परिवर्तित करना सिखाया । इस कला के माध्यम से इस आर्थिक संकट के समय में जीविका कमाने का एक माध्यम भी बताया और इस कला को एक मार्केट के तौर पर प्रदर्शित किया। आयोजित सेमिनार में लोगों ने काफी उत्सुकता से इस विषय में रुचि दिखाते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। नीलम सारंगी कई सालों से स्वार्थ रहित होकर एक हरित झांसी  स्वच्छ झांसी के लिए लोगों को प्रेरित करती आई हैं ।और अब उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए भी आगे आकर लोगों को प्रेरित करना शुरू कर दिया है ।इस सेमिनार में डॉ नीति शास्त्रीय ,स्वप्निल  मोदी ,दिल्ली नगर निगम से सुषमा भंडारी ,रायबरेली से डॉक्टर ममता शुक्ला के साथ-साथ विभिन्न अन्य शहरों के लगभग 60 गणमान्य लोगों ने सहभागिता की।

पलायन रोका जा सकता है,धरती सोना उगल सकती है यदि हाथ सबल हों

चित्र
विजय सिंह बिष्ट उत्तराखंड की धरती में यदि काम करने वाले परिश्रमी हों तो धनार्जन के लिए शहरों की ओर उन्मुख होना आवश्यक नहीं है।उत्तराखंड की धरती में नकदी फसलों के रूप में मिर्च,चौलाई, और सोयाबीन को प्रमुखता से पैदा किया जाय तो, छः माह में आदमी हजारों रुपए कमा सकता है। वेदीखाल*क्षेत्र बीरोंखाल ग्राम भरपूर छोटा में श्रीमती हिमानी रावत एक कुशल गृहिणी है।वह अपने परिवार में सास ससुर के साथ घर में खेती पाती करती है। ड्राइवर मोहन सिंह अपनी टैक्सी चलाते थे और अब अपनी खेती पाती में जुड़ गए हैं। ऐसा इसलिए कि जितना ड्राइवरी में नहीं निकलता अपने खेतों में मेहनत करके निकल आता है। इनके खेत में मिर्चो की लहलहाती फसल को देखकर कितने आनंद की अनुभूति होती है। ऐसे यदि इनके चार खेतों में मिर्ची लगी हो और सुखाने पर वह एक क्विटल निकल आए तो तीन सौ रुपए किलो बिकने वाली मिर्ची से कितना लाभ होगा। ऐसे ही सोयाबीन भी  पिछले सालों अस्सी रुपए किलो के भाव गया था अब बढ़कर ही जायेगा। चौलाई का भाव भी चालीस रुपए किलो के लगभग होता है। ये सारी फसलें बरसाती फसलें है। इसमें छोटा सा छोटा किसान वर्ष भर में पच्चास हजार रुपए कमा स

कोलकाता के ईजेडसीसी में लॉकडाउन के बाद ओपन-एयर में नये रूप व अंदाज में थिएटर शो 

चित्र
प्रेरणा सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स टीम ने विशेष रूप से लूना पोद्दार डिजाइन की गई नृत्यकला और एकल प्रदर्शन का मंचन किया। इस नाटक के निर्देशन में नीलाद्रि शेखर बनर्जी ने "ताथा थोई थोई" को दोहराया, इसके साथ पारंपरिक शैली से भटकाने के लिए प्रदर्शन करने वाले प्रोटोकॉल और व्यक्तिगत स्वच्छता को बनाए रखने के लिए कुछ नये बदलाव भी किए थे।  कोलकाता :  कोविड-19 संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के बाद कोलकाता से सटे सॉल्टलेक के द ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (ईजेडसीसी) में ‘द बंगाल’ के साथ मिलकर बंद थियेटर प्रथा से बाहर निकलकर ओपन-एयर थिएटर में पहले और अनोखे लाइव शो का रंगमंच पर प्रदर्शन किया गया। कोलकाता के साल्टलेक में स्थित इस एम्फीथिएटर में पूरी तरह से कड़े सामाजिक मानदंडों और सरकारी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया था। इस दौरान विशेष रूप से प्रशिक्षित पपीई किट पहने स्वयंसेवकों ने थर्मल गन और सैनिटाइजर के साथ प्रमुख द्वार पर तैनात किया गया था। थिएटर में शो चलने के दौरान आनेवाले दर्शकों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने कई सुरक्षा विधि का पालन किया गया था। 21 सितंबर से खुले स्थान पर थिएटर श

मस्जिद इब्ने तेमियां के मौलाना अब्दुत्तव्वाब मदनी अध्यक्ष व एड. रईस अहमद महासचिव नियुक्त

चित्र
नयी दिल्ली - उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में स्थित मस्जिद व मदरसा इब्ने तेमिया एजूकेशनल वेलफेयर सोसायटी (रजि.) की नई कमेटी का गठन किया गया। पूर्व कमेटी को समाप्त कर समस्त पदों पर हुए चुनाव में मौलाना अब्दुत्तव्वाब मदनी अध्यक्ष व एडवोकेट रईस अहमद महासचिव के पद पर चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर मज़ाहिर अली व मौ. ज़ुबेर नियुक्त किए गए। उपसचिव के तौर पर मौ. मुक़ीम, अबु क़मर, तथा कोषाध्यक्ष ग़यास अहमद व उपकोषाध्यक्ष अब्दुल खालिक़ व मौ. यूनुस नियुक्त किए गए।  अन्य पदों में मुहासिब़ के लिए शमशुददीन व मास्टर फहीम को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त महासचिव एड. रईस अहमद ने बताया कि काफी अरसे से इन खाली पदों पर नियुक्ति की मांग की जा रही थी। पूर्व अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष तथा एक सदस्य की मृत्यु के बाद कुछ पद खाली हो गए थे। मस्जिद में निर्माण कार्य भी जारी है और कई तरह के तलीमी और कल्याणकारी कामों में तेज़ी लाने के लिए इन पदों पर नियुक्ति की क़वायद जारी थी जोकि अब मुकम्मल हो गई है।  एड. रईस अहमद ने आगे बताया कि तमाम लोगों की मौजूदगी में नई कमेटी के चुनाव के बाद नवनिुयक्त कमेटी की पहली मीटिंग कल सम्

नीतीश कुमार और NDA की हार पक्की है हम सरकार बनाएंगे

चित्र

किसान बिल के विरोध में AAP भी उतरी सड़क पर

चित्र

‘हरित क्रांति’ को हराने की घिनौनी भाजपाई साजिश हैं ‘तीन काले कानून’

चित्र
मोदी सरकार ने तीन काले कानूनों के माध्यम से किसान, खेत-मज़दूर, छोटे दुकानदार, मंडी मज़दूर व कर्मचारियों की आजीविका पर एक क्रूर हमला बोला है। किसान-खेत मजदूर के भविष्य को रौंदकर मोदी जी ने उनके भाग्य में बदहाली और बर्बादी लिख दी है। यह किसान, खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षडयंत्र है।   आज देश भर में 62 करोड़ किसान-मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इन काले कानूनों के खिलाफ भारत बंद के माध्यम से धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार सब ऐतराज दरकिनार कर देश को बरगला रहे हैं। अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईंदो की आवाज को दबाया जा रहा है और सड़कों पर किसान मजदूरों को लाठियों से पिटवाया जा रहा है। संसद में संविधान का गला घोंटा जा रहा है और खेत खलिहान में किसानों-मजदूरों की आजीविका का। देश में कोरोना, सीमा पर चीन और खेती पर मोदी सरकार हमलावर है। किसान विरोधी यह तजुर्बा भाजपा शासित बिहार में भाजपा ने साल 2006 में शुरू किया था और अब घुन की तरह पूरे देश की खेती और किसानी को तीन कृषि विरोधी काले कानूनों की शक्ल में निगल रहा है। 

स्मार्ट टीवी में उन्नत तकनीकें मौजूद जैसे माइक्रो डिमिंग,हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल,एचडीआर और एचडीआर प्रो

चित्र
एफएचडी मॉडल टवी देखने का बेहतर अनुभव देते हुए एचडीआर, आईपीक्यू इंजिन और माइक्रो डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। दूसरी तरफ, 4के यूएचडी डिवाइस हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल, एचडीआर प्रो, डॉल्बी डीटीएस और स्मार्ट होम कनेक्टिविटी, व अन्य जैसे फीचर पेश करते हैं। साथ ही, इन टीवी में अलग स्पोर्ट्स मोड फीचर दिया गया है, जिनने खेल और ऐक्शन फिल्में देखने का जीवंत अनुभव मिलता है। इन डिवाइस का डॉल्बी ऑडियो शानदार इमर्सिव ऑडियो आउटपुट देता है। नयी दिल्ली : युवा उपभोक्ताओं को और भी मनोरंजन देने के लिए, दुनिया की शीर्ष दो टेलीविज़न ब्रांड्स में से एक और अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, टीसीएल अमेज़न पर टीसीएल टीवी डेज़ की मेजबानी कर रही है। इस विशेष बिक्री आयोजन में, ब्रांड आकर्षक कीमतों पर फुल एचडी, 4के अल्ट्रा एचडी और एआई 4के यूएचडी टीवी पेश करेगा, जिनकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती हैं। यह बिक्री 25 सितंबर से  27 सितंबर तक जारी रहेगी।   टीसीएल इंडिया के महाप्रबंधक माइक चेन ने कहा, “आज का आधुनिक उपभोक्ता हमेशा मनोरंजन पाने के नए तरीके खोजता रहता है, और वह समझदारी से खर्च करने का भी इच्छुक है।

सबसे बड़ी अखिल भारतीय प्रवेश और स्काॅलरशिप परीक्षा

चित्र
नयी दिल्ली ; विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के प्रमुख संस्थानों में एक विद्यामंदिर क्लासेस ने  विद्यामंदिर इंटलेक्ट क्वेस्ट (टप्फ) के सहर्ष शुभारंभ करने की घोषणा की है। यह आईआईटीजेईई और नीट के 1 लाख से अधिक़ उम्मीदवारों के लिए इस वर्ष सबसे बड़ी प्रवेश और स्काॅलरशिप परीक्षा होगी। आईआईटीजेईई और नीट प्रवेश परीक्षा तैयारी के अग्रणी संस्थान वीएमएस का इसके माध्यम से दोनों परीक्षाओं के उम्मीदवारों के उच्च अंक प्राप्त करने मार्ग प्रशस्त करना है। यह परीक्षा 24 अक्टूबर और 1 नवंबर 2020 को आॅनलाइन होगी। इसके माध्यम से अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले क्लासरूम और आॅनलाइन प्रोग्राम में दाखिले होंगे। उम्मीदवार इन दो में परीक्षा की कोई तिथि चुन सकते हैं। इस तरह परीक्षा के समय त्योहारों के बावजूद उन्हें अपनी पसंद से तिथि चुनने की सुविधा होगी। महामारी के मद्देनजर पिछले साल की तुलना में शुल्क नहीं बढ़ाने का विद्यामंदिर प्रबंधन ने निर्णय लिया है यानी विद्यार्थी पुराने शुल्क पर तैयार करने का लाभ लेंगे। परीक्षा में योग्य होने पर उन्हें केवल 9,999 रुपये का भुगतान कर कोर्स में पंजीकरण कराना है और शेष राशि वे अप

व्यापक रेन्ज जिसमें हर जगह के लिए और हर जरूरत को पूरा करने वाले वॉटर हीटर्स

चित्र
ओरिएंट इलेक्ट्रिक के पास विभिन्न आकारों और क्षमताओं वाले स्टोरेज, इंस्टैन्ट और गैस वॉटर हीटर्स की एक व्यापक श्रृंखला है, जो हर जरूरत और स्थान के लिये उपयुक्त है। कंपनी की संपूर्ण वॉटर हीटर श्रृंखला बिजली की बचत करती है और अपनी श्रेणी में अग्रणी एवं अत्याधुनिक फीचर्स और वारंटी के साथ आती है, ताकि सालों तक मैन्टेनेन्स की चिंता न रहे। ओरिएंट की वॉटर हीटर्स श्रृंखला में आईओटी- इनेबल्ड मॉडल्स भी है, जो वाई-फाई पर काम करते है और जिन्हे  वॉइस असिस्टैन्ट्स द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। नयी दिल्ली :ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधिकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है, ने डेकोरेटिव वॉटर हीटर्स की नई श्रृंखला के लॉन्च की घोषणा की है। इन वॉटर हीटर्स का डिज़ाइन और फिनिश आकर्षक है, जो बाजार के बदलते प्रचलन और उपभोक्ताओं की उभरती जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप है। नई श्रृंखला में स्टोरेज और इंस्टैन्ट वॉटर हीटर्स मौजूद हैं, जो हर आधुनिक किचन और बाथरूम के लिए उपयुक्त विकल्प हैं । नये मॉडल्स में डिज़ाइनर मार्बल फिनिश वाला नियो आर्ट इंस्टैन्ट वॉटर हीटर और विशिष्ट डिज़ाइन

कविता // मासूम की सर्च

चित्र
शालिनी तनेजा एक दिन बच्चा बोला माँ से       चलो पापा को सर्च करें  डॉट कॉम पर मिलते पापा          अमेजॉन भी ऑफर दे  जिसने सुना हँसी आ गई     मां का ह्रदय चीत्कार करें  क्यों ढूंढे बच्चा पापा को        इस पर भी कुछ गौर करें  ताने -बाने जब उलझें रिश्तों के          भाव गौण हो जाते हैं  खून के रिश्ते भी जाने क्यों ?          अक्सर मौन हो जाते हैं मातृत्व भाव रख सबसे ऊपर         नारी सब कुछ सह जाती है  अहम पुरुष का पर जाने क्यों?      सबसे ऊपर हो जाता है  दरकें, रिश्तों के शीशे जब       टुकड़े चहुॅ और बिखरते हैं      सबसे ज्यादा मासूमों को              लहूलुहान वो करते हैं         गर उस पल में, जब टूटे "रिश्ता "        प्यार"बड़ा"अहम" से हो जाएगा    कोई मासूम ना अपनी माँ से        पापा को सर्च कराएगा      

रशियन सेंटर दिल्ली द्वारा ऑनलाइन काव्य गोष्ठी

चित्र
नयी दिल्ली- रशियन सेंटर तथा परिचय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित  Alexander kuprin की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ऑनलाइन गोष्ठी संपन्न हुई। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम बिहारी मिश्र ने की उपस्थित कवियों अनिल वर्मा ' मीत ', प्रेम बिहारी मिश्र, लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, मनोज अबोध,अनिमेष शर्मा, दिनेश मंजर,ममता किरण, सुषमा भंडारी, सरिता गुप्ता,डॉ कामना तिवारी श्रीवास्तव, डॉ ऋतु अग्रवाल, डॉ कविता त्यागी, डॉ भावना शुक्ल भी पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भावना शुक्ल ने किया।

गृहवाटिका गृहणी का गहना है जो समय असमय उसकी मदद करता है 

चित्र
विजय सिंह बिष्ट देहरादून - श्रीमती कुसुम लता रावत देहरादून सेलाकुई  उत्तराखंड की निवासी हैं। इनके घर के पास अपनी कोई डेढ़ सौ गज जमीन है जिसमें फल के आम अमरूद के पेड़ हैं तो बाकि के हिस्से में वह मौसमी सब्जियां ,अदरक, लहसुन ,प्याज, गोभी,बैंगन, मिर्च के साथ मक्का का भी उत्पादन करती हैं देहरादून  की उपजाऊ मिट्टी में कोई भी फसल गुणवत्ता में अपना विशेष स्थान रखती हैं। यहां गोबर सरलता से कम दामों में उपलब्ध हो जाता है। इसके अलावा ये लोग जैविक खाद को स्वयं भी तैयार करते हैं। क्यारियों की सुरक्षा के लिए आंगन को छोड़कर दीवार बनी हुई है उसमें फूलों के गमले भी घर की शोभा बढ़ा देते हैं। वातावरण की शुद्धता एवं दैनिक उपयोग में आने वाली साग भाजी का मिलना शायद ही दूसरे शहरों में अपने हाथों से कोई प्राप्त कर सकता हो। कुसुमलता का एक छ :सात बिस्वा दूसरा प्लाट भी है।  इस वर्ष उसमें मक्ई मंडुवा और फ्रास वीन बोये थे, मौसम ने साथ दिया हर फसल उसे अच्छे गुणकारी लाभ देने लगे। उनको स्वास्थ्य लाभ,समय का सदुपयोग एवं आंशिक धन-लाभ भी  होता है। गृहवाटिका एक सफल गृहणी का गहना है जो समय असमय उसकी मदद करता है। सीख किसी

बेस्ट स्कूल टीचर्स/प्रिंसिपल, बेस्ट ऑफलाइन/ऑनलाइन ट्यूटर से नामांकन मांगे

चित्र
नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी ने प्रचलित शिक्षा प्रणाली को एक कोने में लाकर खड़ा कर दिया है, जिससे तकनीक डिस्टैंस लर्निंग की नई आम बात बनने लगी है। शिक्षक लगभग रातोंरात हुए इस बदलाव के लिए तैयार थे और उन्होंने अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने में मदद करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है, साथ ही यह भी ध्यान रखा कि शिक्षा की गुणवत्ता बिल्कुल उच्च स्तरीय रहे। इस मुश्किल संक्रमण काल में शिक्षकों की कड़ी मेहनत को सम्मान देने के लिए, छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म, ब्रेनली ने 'शिक्षक ऑफ द ईयर 2020' पुरस्कारों की घोषणा की है। यह उन सभी शिक्षकों को सम्मानित करता है जो अपने छात्रों के जीवन में बदलाव लाने के लिए निर्धारित मानकों से परे गए हैं। शिक्षक आॅफ द इयर 2020 प्रोसस वेंचर्स (पूर्व में नैस्पर्स वेंचर्स) द्वारा प्रायोजित है, जो पुरस्कारों के लिए मुख्य भागीदार है। इस अवसर पर, ब्रेनली के सीपीओ, राजेश बिसानी ने कहा, “सभी शिक्षकों ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की है कि छात्र पीछे नहीं रहें। उन्होंने हमारी यादों प

डॉलर में मजबूती की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट

चित्र
नयी दिल्ली - अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आईं, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए पीली धातु महंगी हो गई। हालांकि, कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या सोने की मांग को बढ़ा सकती है। क्रूड ऑयल में बिकवाली के बीच कीमतें बढ़त के साथ बंद हुई। वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बेस मेटल की कीमतें भी गिरावट के साथ बंद हुईं। सोना स्पॉट गोल्ड में 0.69% की गिरावट दर्ज हुई और यह 1899.3 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसकी वजह थी अमेरिकी डॉलर में दो महीनों के अपने उच्चतम स्तर को प्राप्त करना, जिससे अन्य मुद्रा धारकों के लिए पीली धातु महंगी हो गई।महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के रिवाइवल का समर्थन करने के लिए अमेरिकी नीति निर्माताओं की ओर से प्रोत्साहन उपायों के कोई संकेत नहीं मिलने से भी सोने की कीमतों में और गिरावट आई। वर्तमान परिदृश्य में मार्केटर्स की नजर अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के अधिकारियों के असेसमेंट पर है। यूरोजोन में फिर से लॉकडाउन लगाने के बाद भी सोने की कीमतों में गिरावट सीमित थी। इस प्रकार कोविड-19 मामलों में खतरनाक वृद्धि से आर्थिक सुधार की आशाओं को नुकसान पहुंचा है। हालांक

इलाहाबाद से लखनऊ के लिए निकलेगी युवा स्वाभिमान पदयात्रा

चित्र
सभी नौजवानों ने एकमत होकर इस दौर में व्यापक आंदोलन विकसित करने पर जोर दिया और इस पदयात्रा से उम्मीद की कि यह इस दिशा में एक ठोस कदम होगा. इसके लिए वैचारिक, आर्थिक सहयोग के साथ सोसल मिडिया पर अभियान चलाने की योजना बनी. प्रयागराज ,युवा स्वाभिमान पदयात्रा की तैयारी के लिए ऑनलाइन मीटिंग संपन्न हुई. जिसमें युवा स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक डॉ आरपी गौतम, सह संयोजक सुनील मौर्य, इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस ) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, आइसा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान, रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, पीपुल्स एलायंस के शाहरुख अहमद, रविश आलम, बांकेलाल यादव, सहर फ़ातिमा, इमरान अहमद, रविंद्र सिंह, अब्दुल्लाह अंसारी, हर्षित आजाद, विनोद कुमार यादव, पूजा सिंह, सरिता यादव, सतीश सिंह, अजीम मोहम्मद कुलदीप सिंह, मनीष कुमार, सोनू यादव आदि साथी शामिल हुए.  युवा स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक आर पी गौतम ने आज की परिस्थिति में नौजवानों के हालात पर बात रखी. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश और प्रदेश के मुखिया ही जो बात कहते हैं  उससे ही पीछे हट जाते हैं. मुख्यमंत्री के आश्वासनों पर नौजवानों को भरोसा नहीं रहा, उन्होंने

Bangluru Laal Bagh Nahi Dekha तो क्या देखा

चित्र

गृहवाटिका सफल गृहणी का समय असमय उसकी मदद करती है

चित्र

JDU नेताओं को भरोसा NDA की फिर बनेगी सरकार

चित्र

रोज़गार की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा नौजवान

चित्र

कोरोना काल में Social Work में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

चित्र

दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स

चित्र

मस्ती भरी रही 'सुनो सुनाओ' काव्य गोष्ठी

चित्र

हरियाली के लिए और अपनों की याद के लिए सुंदर प्रयास

चित्र

अभिनेता शक्ति कपूर,सुशांत सिंह राजपूत से प्रभावित फिल्म 'न्याय द जस्टिस' में नज़र आयेगे

चित्र
फिल्म ' न्याय द जस्टिस ' के प्रोड्यूसर सरला ए सरोगी और राहुल शर्मा है, जो कहते हैं कि उनकी फिल्म सत्य घटना पर आधारित है - मगर किसी की बायोपिक नहीं है।  फिल्म को मशूहर निर्देशक दिलीप गुलाटी डायरेक्ट कर रहे  हैं । रायटर आदेश के अर्जुन हैं।  मुंबई - रियल घटनाओं को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्देशक दिलीप गुलाटी के बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है। शक्ति कपूर अब इस फिल्म 'न्याय द जस्टिस' मे नजर आयेगे , जिसकी शूटिंग 18 सितंबर से मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू हो गई है । मुहूर्त मुंबई के मलाड वेस्ट स्थित ग्रीन विलेज रिसोर्ट में हुई  फिल्म बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से इंस्पायर्ड होगी, जिनका निधन बीते 14 को मुंबई में हुआ था और यह मामला देश भर में  रहस्य का विषय बना हुआ है।  इस फिल्म का निर्माण  विकास प्रोडक्शन बैनर की तले VHR मीडिया एंड डिजिटल के सहयोग से किया जा रहा है। शक्ति कपूर इस फिलं मे एक अहम किरदार मे नजर आने वाले हैं .   फिल्म 'न्याय द जस्टिस'  के प्रोड्यूसर सरला ए सरोगी और राहुल शर्मा है, जो कहते हैं कि उनकी फिल्म सत्य घटना पर आधारित

आईपीओ से पहले  26 एँकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 179.99 करोड़ रुपए

चित्र
● एंजेल ब्रोकिंग ने 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयरों के अपर प्राइज बैंड पर 58,82,352 इक्विटी शेयर आवंटित किए ● 22 सितंबर से 24 सितंबर 2020 तक खुला रहेगा ऑफर ● आईपीओ का प्राइज बैंड 10 रुपए अंकित मूल्य पर 305 रुपए से 306 रुपए प्रति इक्विटी पर तय किया गया नयी दिल्ली - एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने कंपनी के आईपीओ से पहले 26 एँकर निवेशकों से 179.99 करोड़ रुपए जुटाए। एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइज बैंड पर 58,82,352 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।  आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड 2.78%; आईसीआईसीआई मिडकैप फंड 2.22%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड 12.78%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड – सीरीज 15 1.67%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्टीज कं.लि. – ए/सी निप्पोन इंडिया बैंकिंग फंड 7.22%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्टीज कं.लि.- ए/सी निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड 7.22%; एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड 11.11%; गोल्डमैन साक्स इंडिया लिमिटेड 11.11%; आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टीज प्रा.लि.- ए/सी आदित्य बिड़ला सनलाइफ स्मॉल कैप फंड 11.11%; सुंदरम म्युचुअल फंड ए/सी सुंदरम सिलेक्ट माइक्रो कैप सीरीज X

रोज़गार की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा नौजवान

चित्र
प्रयागराज -युवा स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले युवा स्वाभिमान पदयात्रा 28 सितंबर से 09 अक्टूबर तक इलाहाबाद से लखनऊ की तैयारी में ईश्वर शरण गेट सलोरी से तेलियरगंज एमएनएनआईटी तक तैयारी पदयात्रा निकाली गई .  युवा स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक डॉ आरपी गौतम ने कहा कि प्रदेश का नौजवान सड़क पर है और सरकार युवाओं की बात सुनने के बजाय अपनी बात पर भरोसा दिलाना चाहती है. सरकार रोजगार देने के आंकड़े को बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रही है. नौजवान बेरोज़गार हैं और सरकार करोड़ों रोज़गार देने का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सम्मानजनक रोज़गार देने के बजाय  भीख मांगने, पकोड़ा तलने, पत्तल बनाने को भी रोजगार में गिनती कर आंकड़े को लोकलुभावन तरीके से प्रस्तुत कर रही है, जो सरासर गलत है. उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा होने के दावे को भी गलत बताते हुए कहा की पेपर आउट कराने वाले को सरकार बचाने का ही काम करती दिख रही है.  युवा स्वाभिमान मोर्चा के सह संयोजक सुनील मौर्य ने कहा कि नौजवान सरकार की झूंठी घोषणा से संतुष्ट नहीं हो सकते.  सम्मानजनक रोज़गार की गारंटी सरकार को करनी चाहिए. 28 सितंबर से चंद्रशेखर आजाद पार्क से शु

कविता // मन और जीवन

चित्र
विजय सिंह बिष्ट मन जीवन दोनों हैं चंचल, हर पल रंग बदलते रहते, कभी खुशी से नाच हैं उठते, पल में रोना धोना करते।। एक नाव के दोनों नाविक, अपने अपने पतवार चलाते, कभी बीच भंवर में होते, कभी किनारे आ टकराते।। भिन्न भिन्न राहों के दोनों राही, कैसे एक पथ पर मैं लाऊं, बिपरीत दिशाओं वाले हैं, कैसे मैं यह भेद मिटाऊं।। मन करता अपनी मनमानी, जीवन की है अलग कहानी, मन रेगिस्तान में कमल खिलाता, जीवन सत पथ का अनुगामी, मन स्वपनिल गगन में उड़ता, जीवन धरती का अदना प्राणी, एक बिना पंखों का राजा, जीवन कर्मो का अभिमानी।। मन का घट इच्छा जल द्वारा, बहुत कठिन होता है भरना, मन तो चाहता है जीवन में, सुंदर से सुंदरतम है बनना, मन की इच्छा पूर्ण कभी हो, बहुत कठिन है जीवन में करना।। मन ने नहीं कभी मन का पाया, जब जब उसने जिसे संजोया, बरबस उसने उसे लुटता ही पाया, मन और जीवन की अजब कहानी, एक निर्जल बादल, एक में है पानी।।

Gloster भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी

चित्र
नयी दिल्ली - Gloster भारत की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी 2019 के बाद से एमजी मोटर इंडिया लगातार आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का भविष्य लाने के लिए अपनी सीमाओं को बढ़ा रहा है। एमजी ने नए फेज में प्रवेश करते हुए स्मार्ट मोबिलिटी की नई लहर लाने के लिए उत्साहित हैं। MG Gloster की प्रीमियम ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को प्रस्तुत किया है। MG Gloster ऑन डिमांड फोर व्हील ड्राइव के साथ आएगी, इसमें ड्राइव मोड्स - रॉक, सैंड, मड, स्नो और फाइव लिंक इंटीग्रल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। ●     बोर्ग वार्नर ट्रांसफर केस के साथ एक अलग रियर डिफ्रेंशियल लॉक बटन के साथ आएगी                                             ●     प्राडो और पजेरो जैसे प्रीमियम ऑफ रोडर्स की विरासत को वापस लाने की कोशिश करेगी MG Gloster के ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग (एफसीडब्ल्यू), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (बीएसएम) और ऑटो पार्क असिस्ट (एपीए), एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) और लेन डिपार्चर वार्निंग (एलडीडब्ल्यू) शामिल हैं। इस कार को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था।

यूप टीवी पर ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के प्रसारण से स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

चित्र
नयी दिल्ली : दक्षिण-एशियाई सामग्री के लिए दुनिया के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म यूपटीवी नेड्रीम11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 60 मैचों के लिए प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 10 से अधिक क्षेत्रों में मैचों का लाइव प्रसारण करेगा। लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रशंसक वस्तुतः घर बैठे ड्रीम11 आईपीएल 2020 के अनुभव का आनंद लेंगे। बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग और अपार दर्शकों की संख्या के साथ ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के अधिकार यूपटीवी को वैश्विक स्तर पर अपने टारगेट ऑडियंस के बीच लोकप्रियता हासिल करने में मदद करेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म ड्रीम11 आईपीएल 2020 का 19 सितंबर से 10 नवंबर, 2020 तक प्रसारण करेगा। लॉन्ग फॉर्मेट वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों के विपरीत आईपीएल टी20 मैच केवल तीन घंटे के होते हैं, जिससे मुकाबले अधिक रोमांचक हो जाते हैं। इसका प्रचार भी बड़े पैमाने पर होता है। इस अवसर का लाभ उठाते हुए यूपटीवी  ऑस्ट्रेलिया, कॉन्टिनेंटल यूरोप, मलेशिया, दक्षिण पूर्व एशिया (सिंगापुर को छोड़कर), श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव, मध्य एशिया, मध्य और दक्षिण अमेरिका में ड्रीम11 आईपीएल की आभासी

सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स ऐप My11Circle पर ‘Play with Champions’ के लिये आमंत्रित किया

चित्र
नयी दिल्ली : भारत की अग्रणी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Games24x7 के लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म My11Circle ने एक नया कैम्पेन जारी किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान और ब्राण्ड एम्बेसेडर सौरव गांगुली हैं। मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल द्वारा परिकल्पित यह विज्ञापन फिल्में क्रिकेट प्रेमियों से इस ऐप पर टीमें बनाने और सीधे सौरव गांगुली के साथ प्रतिस्पर्धा करने को कहती हैं। साल 2019 में My11Circle ने फैंटेसी गेमप्ले के अनुभव को नई ऊँचाई पर पहुँचाते हुए 'Beat the Expert' प्रतियोगिता शुरू की थी - यह एकमात्र फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता है, जो खिलाड़ी को टीम बनाने और महान क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका देती है। साल 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से केवल एक वर्ष में उत्पाद नवोन्मेष को आगे बढ़ाते हुए My11Circle ने सभी सीमाओं से पार जाकर भारत के शीर्ष फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्‍स में से एक बनने का गौरव हासिल किया है। विज्ञापनों की नई श्रृंखला लाइव क्रिकेट के समय स्टार स्पोर्ट्स टेलीविजन और हॉटस्टार पर चलेगी। लाइव क्रिकेट के अलावा यह ब्राण्ड इन विज्ञाप

535 दन्त चिकित्सक लगभग एक साल से कर रहे हैं नियुक्ति पत्र का इंतजार

चित्र
लखनऊ - इस कोविड-19 महामारी में  भी स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों की तैनाती में इतना विलम्ब  क्यों कर रहा है जबकि प्रदेश में  महामारी को देखते हुए  चिकित्सकों की तैनाती अति आवश्यक है।  उ०प्र० लोक सेवा आयोग प्रयागराजद्वारा 535 दन्त चिकित्सकों का चयन हुआ था  जिसका विज्ञापन 3 साल पहले विज्ञापन संख्या- 2/2017-2018 में दिनांक  30/12/2017 को हुआ था जिसकी लिखित परीक्षा 17 मार्च 2019 को आयोजित की गई तथा लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का  साक्षात्कार 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक लिया गया उसके पश्चात्  2 नवम्बर 2019 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  परिणाम जारी कर दिया था।  नियुक्ति के लिए विभाग  द्वारा काउंसिलिंग भी हो चुकी है लेकिन अभी तक नियुक्ति पाने के लिए चयनित दन्त चिकत्सक  लगभग एक साल से बेसब्री से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे  हैं। उ०प्र० सरकार को कोविड-19 महामारी को देखते हुए चिकित्सकों की तैनाती जल्द से जल्द कराना चाहिए जिससे दन्त चिकत्सक इस कोविड-19 महामारी में अपनी सेवा दे सके ।  

मस्ती भरी रही 89वीं 'सुनो सुनाओ' काव्य गोष्ठी

चित्र
नयी दिल्ली, आई पी एक्सटेंशन स्थित आईपैक्स भवन में महासंघ के प्रधान सुरेश बिंदल के सानिन्ध्य में निर्बाध चलती आ रही, नवांकुर और स्थापित कवियों की, "कवियों द्वारा, कवियों के लिए, कविता" मासिक काव्य गोष्ठी ‘सुनो सुनाओ’ ने अपना 89वां सफल ऑनलाइन आयोजन किया। इस ऑनलाइन गोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों के जाने-माने रचनाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी रचनाकारों ने अपनी-अपनी रचनाएँ  पढ़ कर गोष्ठी को जीवंत बना दिया।इस बार की ऑनलाइन 'सुनो सुनाओ' गोष्ठी में जानी मानी कवयित्री सुषमा भंडारी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया | आरंभ में सुनो सुनाओ की संयोजिका कवयित्री सुषमा सिंह ने काव्य गोष्ठी मेें शामिल हुए सुषमा भंडारी सहित तमाम सहभागी रचनाकारों का शाब्दिक अभिनन्दन किया। इस बार गोष्ठी में ऑनलाइन रचना सुनने और सुनाने के लिए सपना 'अहसास', अनुपम गुप्ता, कृष्ण नरेडा, अर्चना वर्मा, लखनऊ से शालिनी अवस्थी, मुम्बई से राजुल अशोक, सिम्भावली, हापुड़ से राम आसरे गोयल, उर्वशी 'उर्वी',  गोरखपुर से राजेश राज, सुषमा सिंह और अंत में गोष्ठी की अतिथि सुषमा भंडारी ने अपन

15 साल से BJP की गठबंधन वाली सरकार है विकास के नाम पर ज़ीरो

चित्र

भूपेंद्र गुप्ता ने बुजुर्गों को सम्मानित किया

चित्र

विश्व मैत्री मंच की ऑनलाइन बहुभाषी काव्य गोष्ठी

चित्र

300 करोड़ रूपये से ज्यादा दांव पर

चित्र

आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा 'पंकज' को उनकी 43वीं पुण्यतिथि पर ऑनलाइन कार्यक्रम

चित्र

विभिन्न बोलियों की ऐसी गंगा बही कि सब उसमें डूबते-उतरते गए

चित्र
नयी दिल्ली - हिंदी दिवस के उपलक्ष में विश्व मैत्री मंच की दिल्ली इकाई द्वारा ऑनलाइन बहुभाषी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष डाॅ भावना शुक्ला और मुख्य अतिथि सरोज गुप्ता थी। अर्चना पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद सुषमा भंडारी ने राजस्थानी सरस्वती वंदना सुमधुर स्वर में गाई। इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि " संस्था उन प्रतिभागीयो को मंच प्रदान करने का प्रयत्न करता है जिन्हें ये अवसर प्राप्त नही होता। इसके उपरान्त सुषमा के कुशल संचालन में संतोष श्रीवास्तव,डाॅ शुभ्रा,नीलम दुग्गल,वीणा अग्रवाल,डाॅ दुर्गा सिन्हा ,डाॅ भावना शुक्ला,सुरेखा जैन ,डाॅ सरोज गुप्ता,शकुन्तला ,पूनम गुप्ता,वंदना,पुष्पा सिन्हा ,डाॅ कल्पना पांडेय, राधा गोयल ,अंजू जैमिनी ,शारदा मितल ,अर्चना पांडेय आदि ने हिन्दी ,पहाड़ी ,पंजाबी,मारवाड़ी,भोजपुरीआदि भाषाओं में काव्य पाठ करके सबका मन मोह लिया। अध्यक्ष भावना शुक्ला ने अपने उदबोधन में कहा कि ," ज्येष्ठा हिन्दी वंचिता देती है धिक्कार आजादी के बाद भी मिला नही अधिकार" मुख्य अतिथि स

सुखमय जीवन अच्छे मित्रों के संग

चित्र
विजय सिंह बिष्ट दोस्त दिलाएंगे लंबी उम्र की सौगात वास्तव में यह छोटी-सी टिप्पणी जीवन जीने की कला है। मनुष्य ही नहीं समस्त प्राणी आपस में मिलजुल कर रहना चाहते हैं। चींटियों का समूह हो या आकाश में उड़ते पक्षियों का कलरव एक दूसरे के साथ मित्रवत ही चलते हैं।जल बिहार करती मछलियां झुण्ड में तैरती हैं।भले ही हम सोचते हैं कि इनमें बाणी का अभाव है। फिर भी उनमें संदेश वाहन की पूर्ण संवेदना होती है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है ईश्वर ने समस्त जीव जंतुओं में उसे वाणी और बुद्धि प्रदान की है।उसी के आधार पर सामाजिक संरचना का ढांचा तैयार हुआ है।जो विभिन्न धर्मों जातियों और सीमाओं में बंटकर अलग अलग देशों का नामांकन करता है। आज कोरोना काल में समाज के आपसी भाईचारे को छिन्न-भिन्न कर दिया है। जिसका परिणाम तनाव, चिड़चिड़ापन बेचैनी ,स्ट्रोक और हृदय रोग को निमंत्रण देना है।  हम विगत दस पंद्रह सालों से पार्क में रामायण, महाभारत तथा धार्मिक ग्रंथों का वाचन और श्रवण किया करते थे।अपनी मित्र मंडली एक निश्चित समय पर आती और जाती थी। कथा के श्रवण में हम भूल जाते थे कि हमें सांसारिक कुछ दुःख या सूख भी है। कभी कभार कुछ

इलेक्ट्रोपेन्योर पार्क ने इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर स्टार्टअप्स से प्रस्ताव मंगवाए

चित्र
नई दिल्ली : इलेक्ट्रोपेन्योर पार्क ने देश भर से स्टार्टअप्स से अपने इनक्यूबेशन और वर्चुअल एक्सेलरेशन प्रोग्राम के लिए प्रस्ताव मंगवाए हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। दिल्ली स्थित यह इनक्यूबेशन सेंटर एसटीपीआई का एक प्रोजेक्ट है और यह इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौदयोगिकी मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है। ईएसडीएम क्षेत्र में उभरती हुई जरूरतों में इसका स्थान शीर्ष पर है। इलेक्ट्रोपेन्योर पार्क ने अप्रैल 2016 से लेकर पिछले छह चरण में 40 स्टार्टअप्स को मदद दी है, जिसमें से 25 को उभरने और आगे बढ़ने का मौका मिला है। जबकि सात को पूर्व पोषित सुविधा यानी शुरुआत करने में मदद दी गई है। इस पहल के तहत कार्यस्थल मुहैया कराने के साथ चयनित उद्यमियों को हर सुविधाओं से परिपूर्ण (स्टेट ऑफ आर्ट) विश्वस्तरीय मानक वाली आरएफ  और  बेहतरीन प्रयोगशालाओं में काम करने की सुविधा मिलती है, क्षेत्र के संबंधित उद्योग एवं शैक्षणिक विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलता है, बेहतर आपूर्ति व्यवस्था और इको-सिस्टम मुहैया कराया जाता है जिससे जुड़ी दर्जनों सुविधाएं जैसे कराधान, विधि, वित्त, अकाउंटिंग, पेटेंट की खोज,