आयुर्वेद आधुनिक समय में स्वास्थ्य और कल्याण के सभी मुद्दों का जवाब है

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में प्रीमियम नेचरल प्रोडक्ट उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए आयुर्वेदिक ज्ञान के साथ रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले भारत के सबसे तेजी से बढ़ते आयुर्वेदिक ब्रांड उपकर्म आयुर्वेद ने अब अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है। चूंकि, महामारी के दौरान स्वस्थ रहने पर ध्यान बढ़ गया है, इसलिए उपकर्म आयुर्वेद ने इम्युनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट्स की एक रेंज लॉन्च की है।



नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स में शामिल हैं: इम्युनिटी-बूस्ट करने वाले ज्यूस (आंवला ज्यूस, एलोवेरा ज्यूस और तुलसी गिलोय ज्यूस) इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले ड्रॉप्स (आंवला ड्रॉप्स, करक्यूमिन ड्रॉप्स, गिलोय ड्रॉप्स, जिंजर ड्रॉप्स, तुलसी ड्रॉप्स)। प्रीमियम क्वालिटी च्यवनप्राश, जिसमें 30+ जड़ी-बूटियों और मसालों जैसे- आंवला, दालचीनी, पिप्पली, लौंग और अन्य की अच्छाई को शामिल किया है। शिलाजीत लिक्विड आयुष क्वाथ यह तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च और सौंठ के साथ अल्टिमेट काढ़ा है।


  उपकर्म आयुर्वेद की इम्युनिटी-बूस्टिंग रेंज अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, न्याका जैसे सभी प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टलों के साथ-साथ उसकी वेबसाइट www.upakarma.com पर पर 399 रुपए से 999 रुपए तक की प्राइज रेंज में उपलब्ध है। सभी नए प्रोडक्ट भारतभर में 10,000+ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं। ब्रांड अपने टॉप-नॉच प्रोडक्ट्स के लिए अधिकतम कर्षण प्राप्त करने के लिए अपनी वेबसाइट, ऑफ़लाइन स्टोर, ई-कॉमर्स पोर्टल आदि के माध्यम से ऑफ़लाइन और ऑनलाइन डिस्ट्रिब्यूशन चैनल बनाएगा। बेस्ट-इन-क्लास फॉर्मुलेशंस के अलावा ब्रांड ने अपने नए प्रोडक्ट्स के लिए प्रीमियम और फंक्शनल पैकेजिंग पर भी ध्यान केंद्रित किया है।


प्रत्येक प्रोडक्ट को उद्योग के विशेषज्ञों ने महीनों गहन आरएंडडी के बाद तैयार किया है और हर इम्युनिटी बूस्टर को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है। केवल चार वर्षों में उपकर्म आयुर्वेद ने अपने राजस्व में 100 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक वृद्धि देखी है और डी2सी स्ट्रेटजी में विश्वास रखा है; इसने महामारी के दौरान बिक्री में 35 से 40 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।


लॉन्च पर बात करते हुए उपकर्म आयुर्वेद के संस्थापक विशाल कौशिक ने कहा, “उपकर्म आयुर्वेद में हमें एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने और अपने ग्राहकों का विश्वास हासिल करने पर गर्व है। यह हमें प्रीमियम क्वालिटी वाले आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स को बनाना जारी रखने की प्रेरणा देता है। हम मानते हैं कि आयुर्वेद आधुनिक समय में स्वास्थ्य और कल्याण के सभी मुद्दों का जवाब है, और इसी तरह, हमारी इम्युनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट व्यक्तियों को अच्छे स्वास्थ्य के विश्वास के साथ चल रही वैश्विक स्थिति से निपटने के लिए उनकी इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करेंगे।


मार्केट रिसर्च फ्यूचर के अनुसार ग्लोबल इम्युनिटी-बूस्टिंग फूड प्रोडक्ट्स के बाजार का मूल्य 2020 में 15.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंका गया है और 2025 तक इसमें 7.6% की सीएजीआर से बढ़ोतरी होने का अनुमान है। हम, उपकर्म आयुर्वेद में, 11 इम्यूनिटी बूस्टिंग प्रोडक्ट्स के लॉन्च के साथ इस तेजी से बढ़ते बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ''


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर