दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में 32 शिक्षक सम्मानित

नयी दिल्ली -  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में 32 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार रहे उन्होने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्राथमिक शिक्षा को मजबूती मिलेगी।



शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान के लिये उन्हे प्रमाण- पत्र , स्मृतिचिन्ह व दस हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष मुकेश सुर्यान ने की। इस अवसर पर निगमायुक्त ज्ञानेश भारती , महापौर अनामिका मिथिलेश , स्थायी समिति अध्यक्ष राजदत्त गहलोत, नेता सदन नरेंद्र चावला व अन्य गणमान्य विभूतियाँ मौजूद रही। पश्चिमी क्षेत्र से एक प्रधानाचार्य, एक नर्सरी अध्यापिका व छ: अध्यापक/ अध्यपिकओं को सम्मानित किया गया।  क्षेत्र के सभी अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वर्चुअल लिंक के माध्यम से सभी एस डी एम सी के अध्यापकों ने कार्यक्रम से जुड़कर आनन्द लिया।



पश्चिमी क्षेत्र की 1 प्रधानाचार्या एवं 7 अध्यापकों को सर्वोत्तम अध्यापक के पुरस्कार प्राप्त हुए :
1.अंजु सचदेवा प्रधानाचार्या - बी3 रघुवीर नगर 1 
2. शोभा भदौरिया -रजापुर खुर्द -4
3.जयवीर -बापरौला गांव 
4. दीपा (नर्सरी) - न्यू कृष्णा पार्क
5. रीना -विशाल एन्क्लेव 
6. सोनिया गुप्ता -महावीर एन्क्लेव 
7.गायत्री-साइट 4 विकासपुरी 
8. सुदेश चौधरी- उत्तम नगर न्यू 2/1


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर