सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स ऐप My11Circle पर ‘Play with Champions’ के लिये आमंत्रित किया

नयी दिल्ली : भारत की अग्रणी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Games24x7 के लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म My11Circle ने एक नया कैम्पेन जारी किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान और ब्राण्ड एम्बेसेडर सौरव गांगुली हैं। मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल द्वारा परिकल्पित यह विज्ञापन फिल्में क्रिकेट प्रेमियों से इस ऐप पर टीमें बनाने और सीधे सौरव गांगुली के साथ प्रतिस्पर्धा करने को कहती हैं।



साल 2019 में My11Circle ने फैंटेसी गेमप्ले के अनुभव को नई ऊँचाई पर पहुँचाते हुए 'Beat the Expert' प्रतियोगिता शुरू की थी - यह एकमात्र फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता है, जो खिलाड़ी को टीम बनाने और महान क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका देती है। साल 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से केवल एक वर्ष में उत्पाद नवोन्मेष को आगे बढ़ाते हुए My11Circle ने सभी सीमाओं से पार जाकर भारत के शीर्ष फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्‍स में से एक बनने का गौरव हासिल किया है।


विज्ञापनों की नई श्रृंखला लाइव क्रिकेट के समय स्टार स्पोर्ट्स टेलीविजन और हॉटस्टार पर चलेगी। लाइव क्रिकेट के अलावा यह ब्राण्ड इन विज्ञापनों को विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्‍स पर भी दिखाएगा, ताकि क्रिकेट के ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रेमियों तक पहुँचा जा सके।


My11Circle के ब्राण्ड एम्बेसेडर सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘My11Circle का ‘Play with Champions’ केवल एक साल में फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रेमियों के बीच एक चर्चित शब्द बन गया है। फैंटेसी क्रिकेट दिमाग और बेहतरीन कौशल का खेल है। My11Circle जैसे अभिनव ब्राण्ड के साथ जुड़ना मेरे लिये बहुत ही सुखद है। इससे मुझे मेरी फैंटेसी क्रिकेट टीम बनाने और क्रिकेट के कई प्रेमियों के साथ सीधे खेलने का मौका मिलता है, जिससे बीते दिनों की मीठी यादें ताजा हो जाती हैं। सुरक्षित रहें और खेल का मजा लें।’’


इस लॉन्च के बारे में Games24x7 में ब्राण्ड एवं मार्केटिंग स्ट्रैटजी के डायरेक्टर अविक दास कानूनगो ने कहा, ‘‘श्री सौरव गांगुली के साथ यह नया कैम्पेन ‘Play with Champions’ के My11Circle के मुख्य प्रस्ताव की मौज और रोमांच को जीवंत करता है। क्रिकेट के इस सीजन में हम इस कैम्पेन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट प्रेमियों तक पहुँचना चाहते हैं और अपने रोमांचक प्रस्ताव के बारे में बताना चाहते हैं, जो उन्हें इस खेल के उन महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देता है, जिन्हें वे वर्षों से आदर्श मान रहे हैं। हमें विश्वास है कि फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेयर्स को यह कैम्पेन और प्रस्ताव पसंद आएगा।’’


My11Circle का लक्ष्य फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेयर्स को उन स्पोर्ट्स चैम्पियंस के साथ खेलने का मौका देते हुए गेम खेलने का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना है, जिन्हें वे वर्षों से आदर्श मान रहे हैं। पूरे देश के प्लेयर्स ज्यादा मस्ती और इस फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर शानदार पुरस्कार जीतने के लिये इन चैम्पियंस की फैंटेसी टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। यह गेमिंग प्लेटफॉर्म अब तक तीन चैम्पियन क्रिकेटर्स सफल लेग-स्पिनर और अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान, भूतपूर्व और प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और महान ऑस्‍ट्रेलियन ऑल-राउंडर शेन वाटसन की मेजबानी कर चुका है।


क्रिकेट के इस सीजन के दौरान My11Circle एक साप्ताहिक टूर्नामेन्ट की मेजबानी की योजना बना रहा है, जिसमें इस प्लेटफॉर्म पर एक करोड़पति बनेगा। इस साप्ताहिक करोड़पति टूर्नामेन्ट के अलावा My11Circle पर इस सीजन में शीर्ष और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले फैंटेसी प्लेयर की कुशलताओं को 2 करोड़ रू. की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत करने की भी कंपनी की योजना है। प्लेयर के व्यवहार पर अपनी समझ और अपने गेमिंग प्लेटफॉर्म्‍स पर अत्यधिक व्यक्तिपरक पेशकश करने की अपनी योग्यता के साथ Games24x7 द्वारा ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को गेम प्लेइंग का उत्कृष्ट अनुभव देना जारी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले