शिक्षकों को मातृभाषा ने किया विद्या रत्न सम्मान से सम्मानित

नयी दिल्ली । हिन्दी महोत्सव 2020 के अंतर्गत हिन्दी भाषा के प्रचार के लिए प्रतिबद्ध मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा दिल्ली के शिव विहार कराला स्थित पराग ज्योति पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा में हिन्दी भाषा में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही हिन्दी शिक्षकों को विद्या रत्न सम्मान प्रदान किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र डबास एवं मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप वत्स सहित मातृभाषा उन्नयन संस्थान की दिल्ली राज्य संयोजिका भावना शर्मा, संस्थान की सदस्य निकिता शर्मा उपस्थित रहीं। इस आयोजन का आरंभ हिन्दी माँ के पूजन से हुआ। कार्यक्रम में शिक्षिका चंद्रमणि 'मणिका' को विद्या रत्न सम्मान प्रदान किया गया एवं छात्र मनीष, आकाश शर्मा एवं छात्रा कशिश सिंह को बोर्ड परीक्षा में हिन्दी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के दिन प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंद्रमणि ने अपने द्वारा लिखी इन पंक्तियों से मातृभाषा उन्नयन संस्थान को अपनी शुभकामनाएँ दीं,


'हिंदी के उत्थान में लगे आपके हाथ
सिद्धि की राहें सदा रहे आपके साथ
हम अपने प्रयासों को कभी न रुकने देंगे
माँ हिंदी के परचम को कभी न झुकने देंगे'


मातृभाषा उन्नयन संस्थान इस कोरोना काल में भी हिन्दी महोत्सव 2020 मना रही है जिसमें अलग-अलग दिन देश के अलग-अलग नगरों में पृथक कार्य्रकम आयोजित हो रहे हैं जिनका उद्देश्य देशभर में हिन्दी भाषा का प्रचार करना है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले