टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ 2020,नए ऑनलाइन फॉर्मेट में

पूरे भारत भर में ऑनलाइन आयोजित की जाने वाली इस क्विज़िंग प्रतियोगिता की शुरूआत प्रिलिम से होगी जो पूरे देश भर होगी।  इस क्विज़ के लिए देश को 12 क्लस्टर्स में विभाजित किया गया है और ऑनलाइन प्रिलिम्स के दो लेवल्स के बाद हर क्लस्टर से विजेता 12 फाइनलिस्ट्स को वाइल्ड कार्ड फाइनल्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा और उनमें से विजेता 6 फाइनलिस्ट्स 12 ऑनलाइन क्लस्टर फाइनल्स में भाग लेंगे।



नयी दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित बिज़नेस क्विज़ टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ अपने 17 वे साल में नए ऑनलाइन फॉर्मेट में शुरू हो रही है।  इसमें हिस्सा लेने के लिए 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2020 तक रेजिस्ट्रेशन्स किए जा सकते हैं। ज्ञान वृद्धि को  बढ़ावा देने के लिए टाटा समूह द्वारा शुरू की गयी यह पहल फिर एक बार भारत भर के कॉर्पोरेट्स से सबसे बेहतरीन और सबसे बुद्धिमान प्रतियोगियों के स्वागत के लिए तैयार है।


आज पूरी दुनिया नयी सामान्य स्थिति के अनुकूल बन रही है, टाटा क्रूसिबल ने भी इस विपदा के सामने डटकर खड़े रहते हुए अपना पहला, नया वर्चुअल फॉर्मेट पेश किया है जो समय की ज़रूरत को समझते हुए बनाया गया है।  अपने आज तक के 16 सालों के क्विज़िंग इतिहास में टाटा क्रूसिबल ने लगातार कई नए और अनूठे फॉर्मैट्स पेश किए हैं और प्रतियोगिता की रोचकता और ऊर्जा को कायम रखा है। इस क्विज़ में हर साल टाटा ग्रुप और बाहर की कंपनियों से कर्मचारी हिस्सा लेते हैं।  इस वर्ष टीम की जगह वैयक्तिक सहभागिता होगी ताकि हर प्रतियोगी को वर्चुअल फॉर्म में सहभागी होने में आसानी हो सकें।


 हर एक क्लस्टर फाइनल में सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाले प्रतियोगी को विजेता और दूसरे स्थान के स्कोरर को उपविजेता घोषित कर दिया जाएगा। क्लस्टर फाइनल्स के विजेता को 35,000* और उपविजेता को 18,000* रुपयों के इनाम दिए जाएंगे।  12 क्लस्टर फाइनल्स में से हर एक क्लस्टर के विजेता दो सेमीफाइनल्स में हिस्सा लेंगे और सबसे आखिर में 6 विजेता राष्ट्रीय अंतिम राउंड के लिए आमंत्रित किए जाएंगे, इसका आयोजन दिसंबर 2020 में होगा। राष्ट्रीय अंतिम विजेता को 2.5 लाख* रुपयों के महा पुरस्कार और प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष के पुरस्कार टाटा क्लिक के सहयोग से दिए जाएंगे।


टाटा सर्विसेस के कॉर्पोरेट ब्रांड और मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री. अतुल अग्रवाल ने कहा, "टाटा क्रूसिबल बिज़नेस क्विज़ ने अपने प्रतियोगियों कोहमेशा रोचक और अनूठा अनुभव प्रदान किया है, लेकिन इस वर्ष समय की मांग को समझते हुए हमने ऑनलाइन फॉर्मेट और वैयक्तिक सहभागिता का निर्णय लिया है।  क्विज़ का नया ऑनलाइन वर्ज़न भी पहले जितना ही प्रभावशाली और रोचक होगा।  इस बार क्विज़ पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही है तो भारत के सबसे दूरदराज़ इलाकों से भी प्रतियोगी इसमें आसानी से शामिल हो सकते हैं। इससे क्विज़ का स्तर और ऊंचा होगा। हमें पूरा भरोसा है कि यह नया फॉर्मेट सभी टाटा क्रूसिबल फ़ॉलोअर्स को खूब पसंद आएगा और इस साल भी क्विज़ में प्रतियोगियों की संख्या और ऊर्जा बेहतरीन होगी।"   


नामचीन क्विज़मास्टर 'पिकब्रेन' गिरी बालसुब्रमण्यम ऑनलाइन टाटा क्रूसिबल कॉर्पोरेट क्विज़ के क्विज़मास्टर होंगे। 2004 में शुरू हुई टाटा क्रूसिबल ने ज्ञान वृद्धि और असामान्य सोच को बढ़ावा दिया है और बुद्धिमानियों में क्विज़िंग संस्कृति को विकसित किया है। सहभागियों के लिए टाटा क्रूसिबल क्विज़ प्रश्नों के उत्तर देने तक ही सीमित नहीं है, यहां उनके ज्ञान का सम्मान होता है, यह क्विज़ उन्हें असामान्य बनाती है।


 


 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर