संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चित्रांश महिला समिति द्वारा कपड़ा बैंक को दान में मिली सामग्री

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा - सेवा सहयोग संगठन कपड़ा बैंक एक ऐसी संस्था है जो जमीनी स्तर पर कार्य कर लोगो की मदद एवं सहयोग के लिए अग्रसर है । संस्था की मुख्य थीम सेवा बने स्वभाव की भावना से प्रेरित होकर जरूरत मन्दो की मदद के लिए चित्रांश महिला परिवार द्वारा छोटा तालाब चित्र गुप्त मंदिर प्रांगण से चित्रांश महिला समिति के द्वारा गरीब जरुरतमंदों की मदद के लिए कपड़े, जूते चप्पल, बर्तन आदि सामग्री कपड़ा बैंक छिंदवाड़ा को सहयोग स्वरुप प्रदान किया है । प्रबंध अधिकारी ममता बारसिया एवं मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने जानकारी दिया कि चित्रांश महिला समिति जिला में विभिन्न सेवा कार्य एवं जरूरतमन्दो की मदद के लिए कार्य करती है । कपड़ा बैंक के लगातार निःस्वार्थ भाव से कार्य से प्रेरित होकर समिति ने मदद करने का कार्य किया है ।  गरीब जरुरतमंदों के लिए सामग्री कपडा बैंक सदस्य एवं कार्यकर्त्ता को प्रदान किये । चित्रांश महिला समिति के सहयोगी सदस्य कल्पना श्रीवास्तव, वीजा श्रीवास्तव, चंचल श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव ,रितु खरे ,सरिता खरे, विनीता वर्मा, नीरु मुकेश सराय, रंजना श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव द

कई प्रमुख कंपनियों ने आईटीएलएच के विद्यार्थियों को शीर्ष पदों के लिये चुना

चित्र
० योगेश भट्ट  ०  नयी दिल्ली : इनफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी लर्निंग हब (आईटीएलएच), तेजी से बढ़ रहा एक इंक्‍युबेटर है, जो कोडिंग स्किल्‍स और डिजाइन (यूआईयूएक्‍स) में दक्षता हासिल करने में विद्यार्थियों की सहायता करता है। आईटीएलएच ने हाल ही में एक स्‍वर्णिम उपलब्धि हासिल की है, क्‍योंकि इसके 26 विद्यार्थियों को देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी कंपनियों में नौकरी मिली है। सफलता की यह कहानियां विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित तकनीकी ज्ञान और कौशल पर उनकी मजबूत पकड़ को दिखाती हैं, क्‍योंकि जानी-मानी और उद्योग में अग्रणी कंपनियों, जैसे बायजूस, एक्‍सेंचर, टेक महिन्‍द्रा और फ्लिपकार्ट को आईटीएलएच के टेक इंक्‍युबेटर से अपने कुशल पेशवर मिले हैं। पुणे की शरवरी उमेश पाटिल यह बड़ी उपलब्धि पाने वाले विद्यार्थियों में से एक हैं। उन्‍होंने बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया, अपनी कड़ी मेहनत और आईटीएलएच के पथप्रदर्शक अध्‍यापन के दम पर उन्‍हें बायजूस में इलस्‍ट्रेटर एवं यूआई डिजाइनर के तौर पर नियुक्‍त किया गया। पुणे से कुल 10 विद्यार्थी प्रतिष्ठित कंपनियों में नियुक्‍त हुए हैं। उपलब्धि पाने वालों को उनकी कोशिशों क

जेकेके में भरतनाट्यम, लय-ताल और भावों का संगम

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर: जवाहर कला केंद्र व आंगीकम् संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भरतनाट्यम—ताल मालिका कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें नृत्य गुरु ज्ञानेंद्र बाजपेयी व उनके शिष्यों ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। निकिता मुद्गल के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में जयपुरवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवायी। 'मल्लारी' पर थिरकते कदमों के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।  शिष्याओं के कदम थमते ही श्री बाजपेयी ने कमान संभाली। देव स्तुति के लिए मंच पर आए नृत्य गुरु ने पदम की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। भरतनाट्यम में पदम ऐसी विधा है जिसमें नृत्य के दौरान भावों की प्रधानता के साथ ही अभिनय कौशल का प्रदर्शन भी करना होता है। श्री बाजपेयी ने संगीत, भाव, कदमों की ताल को एक माला में पिरोकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद  बाजपेयी के शिष्य जयदीप ने ताल मालिका में लयबद्ध गणपति रायन पेश किया। ताल मालिका को भरतनाट्यम में तकनीकी तौर पर सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें नृत्य करते हुए एक ताल से दूसरी ताल में प्रवेश करना होता है। लंबे समय से नृत्य साधना करने वाले कलाकार ही इसे म

आकाश अंबानी रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड के नए चेयरमैन बनें

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली, : जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अब रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन होंगे। 27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में उनके नाम पर मोहर लगी। इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की तरफ से की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई। ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे। मुकेश अंबानी का इस्तीफा भी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी। एक और बड़ा बदलाव करते हुए रिलायंस जियो इनफोकॉम लिमिटेड ने पंकज पवार को अगले 5 वर्षों के लिए कंपनी का मैन

भारतीय उद्योग के लगभग 500 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शकों की भागीदारी की उम्मीद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़ा एकीकृत घरेलू सामान और घरेलू उपकरण व्यापार मेला, वाइब्रेंट इंडिया इवेंट सॉल्यूशन जिसे आमतौर पर वाइब्रेंट इंडिया के रूप में जाना जाता है, भारत के सबसे बड़े एकीकृत हाउसवेयर्स एंड होम अप्लायंसेज ट्रेड फेयर- वाइब्रेंट इंडिया 2022 के 8 वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। हाउसवेयर, बरतन, टेबलवेयर, होटलवेयर, ग्लासवेयर, प्लास्टिकवेयर, थर्मोवेयर, बर्तन, रसोई उपकरण, क्रॉकरी, घरेलू उपकरण और स्टेनलेस स्टील उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन है ।  प्रदर्शनी हॉल नंबर 12 ए और 12, प्रगति मैदान, नई दिल्ली भारत में 15 16 एवं 17 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली है, तीन दिवसीय प्रदर्शनी, घरेलू सामान और घरेलू उपकरणों के उत्सव के साथ-साथ आयोजित की जानी है भारतीय उद्योग के लगभग 500 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शकों की भागीदारी की उम्मीद है। इस बात की जानकारी वाइब्रेंट इंडिया के आयोजक और प्रबंध निदेशक नरेंद्र दिवाकर दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस मौके पर नरेंद्र दिवाकर के अलावा वाइब्रेंट इंडिया इवेंट

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया 'शुक्रवार संवाद' का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) द्वारा प्रकाशित पुस्तक 'शुक्रवार संवाद' का विमोचन माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने किया। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) गोविंद सिंह, पुस्तक के संपादक एवं डीन छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार, डॉ. पवन कौंडल एवं श्री संत समीर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. सुरेश ने कहा कि 'शुक्रवार संवाद' समाज और संस्कृति का विमर्श है। नवोदित पत्रकारों के लिए यह पुस्तक बेहद उपयोगी है। यह पुस्तक न सिर्फ मीडिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर एक नए तरीके से सोचने पर विवश करती है, बल्कि समाज और संस्कृति से जुड़े मुद्दों को भी सरल शब्दों में पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि संचार, मीडिया, विज्ञापन और जनसंपर्क के विद्यार्थियों की जानकारी का आकाश जितना विस्तृत होगा, उनकी अभिव्यक्ति भी उतनी ही बेहतर होगी। इस दिशा में यह पुस्तक सभी विद्यार्थियों के लिए मूल्यवान है। आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.)

अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश, केन्द्र सरकार को यह योजना वापस लेनी पड़ेगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । देश की सेना के गौरव, अनुशासन तथा प्रतिष्ठा को हानि पहुँचाने वाली अग्निपथ योजना जिसके माध्यम से देश की तीनों सेनाओं वायु सेना, थल सेना एवं जल सेना में चार वर्ष की अवधि के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष के युवाओं को भर्ती करने की घोषणा की गई है जिससे उद्वेलित होकर देश का युवा केन्द्र सरकार के विरूद्ध सड़कों पर आंदोलनरत है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के आह्वान पर युवाओं के भविष्य के साथ एनडीए सरकार में हुए खिलवाड़ से न्याय दिलवाने के लिए अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की माँग करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध स्वरूप शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित किए गए। जिसमें क्षेत्रीय विधायक, विधायक प्रत्याशी, पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित प्रमुख कांग्रेसजनों ने भाग लिया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर में आयोजित सत्याग्रह में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी

आईआईएमसी बना देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्थान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,। देश की प्रतिष्ठित पत्रिका इंडिया टुडे के 'बेस्ट कॉलेज सर्वे' में भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली को पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षण संस्थान घोषित किया गया है। संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि यह आईआईएमसी परिवार के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और संस्थान के चेयरमैन श्री अपूर्व चंद्र के मार्गदर्शन और सहयोग से संस्थान अकादमिक गुणवत्ता के मानकों को स्थापित करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईएमसी के सभी पूर्व महानिदेशकों, श्रेष्ठ प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयास से ही हम लगातार कई वर्षों से पहले स्थान पर हैं। प्रो. द्विवेदी के अनुसार डिजिटल मीडिया और मीडिया कन्वर्जेंस आज की जरुरत है। आईआईएमसी ने मीडिया शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध के क्षेत्र में एक अलग जगह बनाई है। हमने मीडिया क्षेत्र की जरुरतों के हिसाब से पाठ्यक्रमों को निरंतर अपडेट किया है। यही कारण है कि आईआईएमसी के पूर्व छात्र आज देश के ही नहीं, विदेशों के

जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड ने कोलकाता में अपनी नई शाखा खोली

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : जेएम फाइनेंशियल म्युचुअल फंड ने अपने विस्तार के अगले चरण के भाग रूप में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपनी शाखा का उद्घाटन करने की घोषणा की है.नई शाखा का उद्देश्य कोलकाता और पूर्वी क्षेत्र में निवेशकों की बढ़ती हुई वित्तीय निवेश जरूरतें पूरी करना है. जेएम फाइनेंशियल एएमसी के सीबीओ,सीमंत शुक्ला के साथ जेएम फाइनेंशियल एएमसी के एमडी और सीईओ, अमिताभ मोहंती द्वारा संयुक्त रुप से इस नई शाखा का उद्घाटन किया गया. यह नई शाखा जेएम फाइनेंशियल एएमसी की बाजार उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि इसनेपूर्वी क्षेत्र में अधिक विस्तृत बाजार सेगमेंट्सके साथ-साथ रिटेल, एचएनआई और संस्थागत ग्राहकों की जरूरत पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जेएम फाइनेंशियल एएमसी ने अपनी बाजार उपस्थिति, पार्टनर इंगेजमेंट तथा ग्राहक सेवा को और बढ़ाने के लिए देशभर के कारपोरेट ऑफिस और शाखाओं मेंअपने फंड मैनेजर्सऔर रिलेशनशिप टीम को मजबूत बनाया है. इस अवसर पर बोलते हुए, जेएम फाइनेंशियल एएमसी के एमडी और सीईओ, अमिताभ मोहंती ने कहा, “हमारे कोलकाता ऑफिस केरीलोकेशन और मजबूत बनाने

मुकेश अंबानी ने असम बाढ़ पीड़ितों के लिए दान किए 25 करोड़, मुख्यमंत्री सरमा ने जताया आभार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली  : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी ने असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। रिलायंस फाउंडेशन ने असम मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रु का योगदान दिया है। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस महत्वपूर्ण मोड़ पर असम के लोगों के साथ खड़े होने के लिए श्री मुकेश अंबानी और श्री अनंत अंबानी का हार्दिक आभार। यह हमारे बाढ़ राहत उपायों के लिए काफी मददगार साबित होगा”। बाढ़ की विभिषिका झेल रहे असम में रिलायंस फाउंडेशन पिछले एक माह से बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा है। इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन की टीमें असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन तथा अन्य नागरिक समाजिक संगठनों के साथ मिल कर काम कर रही है। वर्षा और बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित कछार और नागांव जिलों में कई स्थानों पर चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और आपातकालीन राहत किट वितरित किए जा रहे हैं। पशुधन शिवि

बाल अधिकार संरक्षण एवं बालिका सशक्तिकरण पर लिखी कथाओं के संग्रह "उजाले की ओर" पुस्तक का विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर -राज्य के शिक्षा एवं कला सांस्कृतिक मंत्री बीडी कल्ला, यूनिसेफ राजस्थान की प्रमुख इसाबेल बर्डन ने जवाहर कला केंद्र में "उजाले की ओर" पुस्तक का विमोचन किया| लोक संवाद संस्थान, राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र और यूनिसेफ के संयुक्त उपक्रम के तहत पुस्तक प्रकाशित की गई | कोविड-19 के विशेष संदर्भ में जनसंचार केंद्र के चयनित विद्यार्थियों ने बाल अधिकार एवं बालिका सशक्तिकरण पर लिखी कथाओं का संकलन है| कथाओं का विस्तृत विश्लेषण जानी मानी मीडिया विशेषज्ञ और परामर्शदाता अपर्णा वेश ने किया| पुस्तक के संपादक डॉ डीपी अग्रवालव कल्याण सिंह कोठारी है| जन संचार केंद्र के विद्यार्थियों की क्षमता को विकसित करने के लिए वरिष्ठ मीडिया मेंटर का सहयोग प्रदान किया गया |मीडिया विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव भानावत, वरिष्ठ अनुभवी पत्रकार राजेंद्र बोरा एवं संपादक तरुण शर्मा ने इस परियोजना में सहयोग प्रदान किया| पुस्तक विमोचन के अवसर पर रिटायर्ड आईएएस एसएस बिस्सा, यूनिसेफ के समप्रेक्षक विशेषज्ञ अंकुर सिंह, लोक संवाद संस्थान के प्रधान के बी कोठारी, सचिव कल्याण सिंह कोठारी, सुधीर

अग्निपथ योजना तुरंत वापस ले सरकार तथा सेनाओं में नियमित भर्ती करके खाली पदों को भरा जाये : दीपेंद्र हुड्डा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०           जयपुर । कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार द्वारा युवाओं से किये गये विश्वासघात और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मांग की है कि सरकार ‘अग्निपथ’ योजना को तुरंत प्रभाव से वापस ले और सेनाओं में नियमित भर्ती करके खाली पड़े पदों को भरे। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को चौपट और देश की सेना को कमजोर करने वाला कदम न उठाये। सरकार ने जैसे किसानों से माफ़ी मांगकर तीनों क़ानून वापस लिए वैसे ही युवाओं से माफ़ी मांगकर अग्निपथ योजना वापस ले। यह योजना न तो राष्ट्र सुरक्षा के हित में है, न ही युवाओं के भविष्य के हित में है।  उन्होंने देश के नौजवानों से आग्रह किया कि वे शांति और संयम रखें, कोई गलत कदम न उठाएं। इस लड़ाई को हम मिलकर लड़ेंगे, सरकार को झुकना ही पड़ेगा। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन इसका उदाहरण है। एक साल से ज्यादा समय तक किसान शांति व संयम से रहे, इसीलिये किसानों की जीत हुई। किसान आंदोलन में 700 घरों के चिराग बुझ गये थे। इसके बाद सरकार ने फैसला वापिस लिया था। दीपेन्द्र हुड

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश फिल्मों का आयोजन 2 जुलाई को

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - वीनस ब्राइटेस्ट स्टार अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल 2022 मुंबई मे देश -विदेश की फिल्मों का हुआ बेस्ट कैटेगरी मे नॉमिनेशन। वीनस ब्राइटेस्ट स्टार अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल 2022 मुंबई के सीजन -1 मे सभी देश -विदेश की फिल्मों मे से कुछ फिल्मों का बेस्ट कैटेगरी मे चयनकर्ताओ के द्वारा नॉमिनेशन किया गया,इस फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन रॉयल मेमोरीज फिल्म्स ने किया है तथा फेस्टिवल के प्रायोजित किया है श्याम ज्वेलर्स ने।इस फेस्टिवल का आयोजन 2 जुलाई 2022 को किया जायेगा, जिसमे कई जगहों के फिल्मकारों के साथ-साथ विशेष अतिथि भी मौजूद रहेंगे।कलाकारों द्वारा अलग -अलग नृत्यों की प्रस्तुति,मैजिक शो दिखाया जाएगा और फेस्टिवल मे जूरी मेंबर्स के द्वारा बेस्ट कैटेगरी पर अंतिम घोषणा की जाएगी और फिर सबको ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए जायेंगे। आयोजक कर्ता राजीव मैकाले है डॉक्टर तरुण बनकर , राजीव बेहरा, सुनील चौहान, कमला सतपाथी , चीफ गेस्ट राज कुमार कनौजिया एक्टर और हिंदी के मशहूर कॉमेडियन इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं। हिंदी फिल्म के मशहूर एक्ट्रेस अनुराधा सिंह भी मौजूद रहेंगी इस आयोजन में

सहज संभव NGO के तत्वावधान में नशामुक्ति प्रतिज्ञा का आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -सहज संभव NGO के तत्वावधान में नशामुक्ति प्रतिज्ञा का आयोजन " सहज संभव " केन्द्र द्वारका पटेल गार्डन में हुआ। कार्यक्रम व NGO की अध्यक्षा रेखा झींगन के साथ लेखिका सुषमा भंडारी, सामजिक कार्यकर्तारवि कुमार, सूरज एवं योग शिक्षक संजय जी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। रेखा झींगन के साथ साथ सभी मेहमानों नें अपना अपना वक्तव्य दिया। केन्द्र में उपस्थित नशा पीड़ितों नें प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की व मोमबती जलाकर नशा न करने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन रेखा के  धन्यवाद से हुआ। दोहे करे मूलत: नाश ही, है मदिरा बेकार। अंत करे ये जीव का, मिट जाये संसार।। बुद्धि हरे विवेक भी, हर ले स्वाभिमान। नेक बात लागे बुरी,छिन जाये मुस्कान।।  कर्म - कुकर्म के भेद से करे नशा ही दूर । खाली करे दिमाग को, कर देता मजबूर।। मदिरा रिश्तों को करे,दूर बहुत ही दूर। खुशियाँ बदलें रास्ता सिर जब चढ़े सुरूर।।  ० सुषमा भंडारी  ० 

इनफिनिक्स के आकर्षक इनबुक एक्स1 स्लिम के साथ सबसे स्लिम और सबसे हलके लैपटॉप

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लैपटॉप में बेहद टिकाऊ एल्यूमीनियम अलॉय-बेस्ड मेटल बॉडी है, जिसका वजन केवल 1.24 किलोग्राम है~ ~ इसमें 14 इंच की एफएचडी+ स्क्रीन दी गई है, जिसमें 4.7 एमएम के पतले बेजेल और कम रोशनी वाली जगहों पर स्‍पष्‍ट वीडियो कॉल के लिए ड्यूल-स्टार लाइट कैमरा है~ ~ यह पूरे दिन चलने वाली 50 डब्ल्यूएच की उच्च क्षमता वाली बैटरी से लैस है। इसके साथ मल्टी-यूटिलिटी वाला 65 वॉट टाइप सी चार्जर भी मिलता है~ ~ यह चार बोल्ड और ट्रेंडी रंगों- रेड, ग्रीन ब्‍लू और ग्रे रंगों में मिलता है~ नई दिल्ली : क्या आपको नौकरी के सिलसिले में लगातार सफर करना पड़ता है और आप अपने सामान का वजन कम करने के लिए हल्के वजन का लैपटॉप लेना चाहते हैं। तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। ट्रांसियॉन ग्रुप के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड इनफिनिक्स ने आज इनबुक एक्स1 सीरीज के उत्‍तराधिकारी को पेश किया है। गौरतलब है कि पिछले साल इस सीरीज ने अपने कीमत वर्ग में नए-नए फीचर्स की बदौलत ज्यादातर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इनबुक एक्स1 स्लिम की पेशकश - यह 30 हजार रुपये से कम दाम वाले प्रॉडक्ट्स की श्रेणी में सबसे हल्का और सबसे

100 शिक्षक, शिक्षिकाओं, समाजसेवी राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा - महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी और पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया और सहयोगी पार्टनर काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन ने उत्तरप्रदेश के जनपद शहर नोएडा मे स्थित महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर 110 ग्रेटर नोएडा मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महार्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूचना प्रौद्योगिकी मे कॉरपोरेट अफेयर्स के निर्देशक रतिश गुप्ता और पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (पाई) के फाउंडर चैयरमेन डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह और सहयोगी पार्टनर काइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन की निर्देशक डॉक्टर प्रीति छिटकारा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम मे सम्पूर्ण भारत से 100 शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्यो व एकमात्र प्रसिद्ध समाजसेवी अनुज शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षा अकादमिक उत्कृष्टता पुरुस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) की प्रोफ़ेसर डॉक्टर रंजना अरोड़ा , हरियाणा सरकार मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्य समन्वयक (प्रशिक्षण) व हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के नि

इज़ी चेक ब्रैस्ट स्तन-कैंसर को जल्द पहचानने की दिशा में एक बड़ी तकनीकी छलांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत के सर्वश्रेष्ठ निजी कैंसर अस्पताल, अपोलो कैंसर सेंटर जो कैंसर देखभाल में सबसे उमदा तकनीकों में लगातार निवेश के लिए प्रतिबद्ध है, दातार कैंसर जेनेटिक्स के सहयोग से लाया है एक क्रांतिकारी रक्त परीक्षण जो अत्यंत सटीकता से बिना लक्षण वाले व्यक्तियों में भी प्रारंभिक अवस्था में ही स्तन कैंसर का पता लगा सकता है। जिससे समय पर निदान व उपचार द्वारा जिन्दगियाँ बचाई जा सकती हैं। स्तन कैंसर के लगातार बढ़ते मामलों और इसके विषय में होने वाली सामाजिक चर्चा ने ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में, तकनीकी विकास के इतिहास में होने वाले महत्वपूर्ण क्रम विकास में से एक को जन्म दिया है। कैंसर की चर्चा को सबके सामने लाने के इसी अनुरोध के साथ, अपोलो कैंसर सेंटर्स, इस लॉन्च के माध्यम से सभी महिलाओं से अपील करता है कि वे अपनी स्तन कैंसर के प्रति संवेदनशीलता के बारे में अधिक जानने के लिए रक्त नमूने के परीक्षण द्वारा सबसे आसान तरीके से जांच करवाएं। केवल एक छोटे से रक्त नमूने द्वारा, अब ईज़ीचेक स्तन कैंसर को पहले ही स्तर पर पहचानने में मदद करता सकता है।ईज़ीचेक पूरे भारत में 22 जून से सभी अपोल

मनुष्यता पर जो संकट है उसकी गहन पड़ताल करता है ‘कीर्तिगान’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पत्रकारिता जगत के भीतरी सत्ता-संघर्ष और संवेदनशील मानवीय मसलों पर उसकी व्यावसायिक निष्ठुरता से रू-ब-रू कराता है चंदन पांडेय का नया उपन्यास समाज में फैले उन्माद और भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के मनोविज्ञान की जड़ों की कथात्मक लहजे में शिनाख्त करता है ‘कीर्तिगान’ कीर्तिगान चंदन पांडेय की उपन्यास त्रयी की दूसरी कड़ी है, पहली कड़ी है 'वैधानिक गल्प'  पहले जिंदगी के साथ खेलते हैं फिर वह आपके साथ खेलना शुरू करती है, जितना बड़ा खेल आपने उसके साथ खेला होता है, जिंदगी उतना ही बड़ा नजीर बनाकर आपको दुनिया के सामने पेश करती है। यही मुझे इस उपन्यास के जरिये दुनिया के सामने रेखांकित करना था। यह बात कही लेखक चन्दन पांडेय ने जो अपने नए उपन्यास कीर्तिगान पर राधाकृष्ण प्रकाशन के कमीशनिंग एडिटर धर्मेन्द्र सुशांत से बात कर थे। राजकमल प्रकाशन एवं कुंजुम बुक्स के सयुक्त तत्वावधान आयोजित इस पुस्तक परिचर्चा का आयोजन बुधवार शाम ग्रेटर कैलाश 2 स्थित कुंजुम बुकस्टोर में किया गया। कीर्तिगान उपन्यास लिखने की प्रेरणा कैसे मिली इस सवाल पर बोलते हुए लेखक चन्दन पांडेय ने कहा कि ‘

इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की तुलना में जनता का सर्वाधिक विश्वास समाचार पत्रों पर ही है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद  । सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा है किलोकतंत्र में इसके चौथे खंभे मीडिया की के ऊपर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी हैऔर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज भी जनता का ज्यादा विश्वास मीडिया पर ही है  सिंह ने  पिछले 33 वर्षों से निरंतर प्रकाशित नवबिहार टाइम्स के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि लोकतंत्र में समाचार पत्रों की विशिष्ट महत्ता है और इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की तुलना में जनता का सर्वाधिक विश्वास समाचार पत्रों पर ही है उन्होंने कहा कि आज भले ही सोशल मीडिया का फैला हुआ हो  लेकिन आने वाले वर्षों में भी समाचार पत्रों और प्रिंट मीडिया की महत्ता एवं विश्वसनीयता बनी रहेगी । सर ने कहा कि पिछले 3 दशकों से ज्यादा समय से औरंगाबाद ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहार की प्रतिनिधि आवाज बना हुआ है। इस अखबार ने न केवल पत्रकारिता के ऊंचे मापदंडों को कायम रखा है बल्कि आम जनों की पीड़ाओं, संघर्षों, सफलताओं और खुशियों को स्वर दिया है । सांसद ने कहा कि नवबिहार टाइम्स ने औरंगाबाद के एक छोटे से कस्बे से शुरू कर अपनी यात्रा को असीमित विस्तार दिया है इसके लिए इसके संपादक क

उत्तराखंड की जल,जमीन, जंगल और परिवेश को बचाने हेतु कठोर भू कानून की मांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  स्थानिक आयुक्त कार्यालय उतराखण्ड में जाकर भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली का एक प्रतिनिधिमंडल असिस्टेंट कमिश्नर श्री अजय मिश्रा जी से मिला और उन्हे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नाम ज्ञापन दिया जिसमें भू कानू बंदर और जंगली जानवर और उत्तराखंड में पानी की समस्या, परिवहन की समस्या, से अवगत कराया इस हेतु निम्न अनुरोध है किया गया - .हिमांचल की तर्ज पर कठोर भू-कानून बने तथा तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाये। 2. गांवों के हक-हकूब और जमीन आदि को सुरक्षित रखने के लिए विशेष प्रबन्ध किये जायें। 3. गावों में बंदर और सुअरों के भय से अपनी खेती से बिमुख हो रहे किसानों की परेशानी को समझा जाये तथा उनकी परेशानी को दूर किया जायें। 4.रोजगार व शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन व्यवस्था से आम जनमानस व ग्रामीणो का जीवनस्तर सुधरे। 5.अब तक समिति द्वारा हस्ताक्षर अभियान मे 50 हजार समर्थन हस्ताक्षर नए भू कानून लागू करवाने हेतु देश विदेश से एकत्र कर लिए गए हैं। 6.उत्तराखंड आंदोलनकारियों को चिन्हित अतिशीघ्र किया जाए। साथ ही मुख्य मंत्री को दुबारा चुने जाने पर हार्दिक बधाई भी दी। प्रतिनिधि मंडल

वरिष्ठ पत्रकार सर्वदमन पाठक नहीं रहे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार और दैनिक जागरण, भोपाल के समाचार संपादक सर्वदमन पाठक के निधन पर भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि पाठक ऐसे पत्रकार थे जिनकी पारंपरिक मूल्यों में गहरी आस्था थी और उन्होंने पत्रकारिता में शुचिता का प्रतिमान स्थापित किया।  उन्होंने अपने निरंतर लेखन से समाज को राह दिखाई और अपनी गहरी जनपक्षधरता से लोगों के दिलों में जगह बनाई। प्रो.द्विवेदी ने कहा कि पाठक जी ने बिना शोर मचाए विचार की पत्रकारिता की और जनमत के निर्माण के पत्रकारीय लक्ष्य को हमेशा सामने रखा। उनके समूचे लेखन में मूल्यनिष्ठा और गहरे भारतप्रेम के दर्शन होते हैं।

मशरक में सभी शक्ति केंद्रों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर वृक्षारोपण

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार -मशरक (सारण) मशरक प्रखंड के भाजपा दक्षिणी मंडल अंतर्गत सभी शक्ति केंद्रों पर भाजपा पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत मशरक नगर पंचायत के यदु मोर अवस्थीत मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा के अध्यक्षता में बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  सर्वप्रथम भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संस्थापक सदस्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के लिए देशहित सर्वोपरि था। उनका मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों का विकास कैसे हो देश तरक्की कैसे करें, उनके द्वारा देश हित में कार्य को लेकर हमेशा आवाज उठाया गया, हिंदुस्तान देश में पहले और राज्यों के लिए अलग कानून और कश्मीर राज्य के लिए अलग कानून था, इसका पुरजोर विरोध डाटा मुखर्जी के द्वारा

13 शहरों में फैले 17 नेक्सस मॉल्स में जियो-बीपी ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : नेक्सस मॉल्स ने अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के रोल आउट के लिए रिलायंस-बीपी के साथ हाथ मिलाया। नेक्सस मॉल देश के सबसे बड़े मॉल मालिकों में से एक है, भारत भर के 13 शहरों में नेक्सस के 17 मॉल्स हैं। इस साझेदारी के तहत नेक्सस मॉल्स में दो और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 24X7 चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में, इसी महीने के अंत तक नवी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में नेक्सस मॉल में ये चार्जिंग स्टेशन चालू हो जाएंगे। नेक्सस कंपनी के ग्राहकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेगा और अपने मॉल में वाहनों को चार्ज करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। नेक्सस मॉल 2016 से ही भारतीय रिटेलिंग सेक्टर में काम कर रहा है। कंपनी के पास मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, अमृतसर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, इंदौर, मैसूर, मैंगलोर और उदयपुर जैसे शहरों में 93 लाख वर्गफुट में फैले 17 मॉल हैं। जियो-बीपी एक ऐसा इकोसिस्टम बना रहा है जिससे ईवी वैल्यू चेन के सभी हितधारकों को फायदा होगा। पिछ

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे हेमलाल सिन्हा

चित्र
० योगेश भट्ट ०     नयी दिल्ली -- छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेस हॉकी प्रतियोगिता  सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में आयोजित किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से हॉकी सिविल सर्विसेज के खिलाड़ियों ने अपने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी विकासखंड नगरी जिला धमतरी में पदस्थ व्यायाम शिक्षक हेम लाल सिंह सिन्हा ने अपने धमतरी जिला का प्रतिनिधित्व किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन और कौशल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की हॉकी टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस हॉकी प्रतियोगिता दिनांक 21 जून से 30 जून 2022 को मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम भोपाल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे  इस बड़ी उपलब्धि के लिए श्रीमती रजनी नेल्सन(जिलाशिक्षाधिकारी), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी के प्राचार्य आरके गुप्ता एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ शिक्षक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता ध्रुव ,जनपद सदस्य श्रीमान शैलेंद्र साहू, सरपंच श्री नरेश दीवान, छत्तीसगढ़ व्यायाम शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष एवं सहाय

कॉर्सिका से सरडेग्ना तक बोनिफेसियो चैनल को पार कर पिता-पुत्र की जोड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  'नयी दिल्ली - प्रेस क्लब ऑफ इंडिया' ने  बोनिफेसियो चैनल को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली पिता-पुत्र जोड़ी, संजीव टोकस और अर्जुन टोकस को 'प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के परिसर में वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्मानित किया। भारतीय तैराक संजीव टोकस, एशिया मास्टर्स स्वर्ण पदक विजेता होने के साथ ही देश के लिए कई अन्य पदकों को भी अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में संजीव टोकस ने अपने 16 वर्षीय बेटे तैराक अर्जुन टोकस के साथ मिलकर  तैराकी के क्षेत्र में अपने नाम ऐसा पहला विश्व रिकॉर्ड तैराकी में कायम किया जिसकी चर्चा अब चारों तरफ है। बता दें कि इस जोड़ी ने चुनौतीपूर्ण मौसम, हवाओं और बाधाओं के खिलाफ केवल पांच घंटे और तीन मिनट में कॉर्सिका, फ्रांस से सरडेग्ना, इटली तक बोनिफेसियो चैनल को सफलतापूर्वक पार किया। ऐसी विश्व विख्यात उपलब्धि हासिल करने वाली यह पूरी दुनिया में पहली पिता-पुत्र तैराक जोड़ी बन गई है। अपनी इस उपलब्धि पर तैराक संजीव टोकस ने कहा, "यह मेरे लिए एक गर्व का विषय है कि मैंने अपने देश के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड जोड़ दिया है। शुरुआती दिन

130 करोड़ हिंदुस्तानियों का मान पूरी दुनिया में प्रदाशित करता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:- स्वामी विक्रमादित्य

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के भव्य आयोजन में विवेकानंद योग आश्रम दिल्ली के संस्थापक डॉक्टर स्वामी विक्रम आदित्य ने 130 करोड़ भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा के योग सिर्फ 130 करोड़ हिंदुस्तानियों को आपस में जोड़ता ही नहीं बल्कि इनकी एकता अखंडता और मान को पूरे विश्व पटल पर प्रस्तुत करता है आज भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व प्रधानमंत्री के साथ मिलकर हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वास्थ्य,शक्ति और एकता की डोर में ओतप्रोत होकर बना रहे हैं । इस कार्यक्रम में राज्यसभा के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आह्वान करते हुए कहा के योग के अर्थ हैं जोड़ इसलिए आज 130 करोड़ भारतीयों का जोड़ है यानी योग दिवस है जिसे पूरा विश्व बहुत ही तन्मयता के साथ मना रहा है यह भारत देश की संस्कृति और एकता अखंडता का बहुत बड़ा प्रतीक है जिसे हम सबको मिलकर एकता और अखंडता के साथ मनाना चाहिए और विश्व को गांधी के देश की छवि प्रदर्शित करनी चाहिए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ फ़हीम बेग ने अपनी बात रखते हुए कहा योग किसी धर्म किसी जाति से ताल्लुक नहीं रखता यह 130 करोड़ हिंदुस्तानियों के लिए ही नहीं ब

क्रिप्टो, स्टॉक और गोल्‍ड: इन परिसंपत्ति वर्गों के लिए क्या होनी चाहिए आपकी रणनीति

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - बाजार में परिसंपत्ति वर्गों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है। निवेश विकल्पों की भरमार के साथ निवेश निर्णय लेना एक प्रमुख चिंता का विषय बन गया है। जबकि सोना अभी भी अपनी पारंपरिक चमक को बरकरार रखे हुए है, बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो-परिसंपत्तियां पिछले कुछ वर्षों से बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वैकल्पिक रूप से, शेयर बाजार एक आकर्षक निवेश अवसर के रूप में गति हासिल कर रहा है। परिसंपत्ति वर्गों में इसके अलावा बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, रियल एस्टेट, कमोडिटीज शामिल हैं, और यह सूची आगे बढ़ती ही जा रही है। यहां, महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि उच्च-रिटर्न वाला निवेश कैसे किया जाए। इसका जवाब है कि अनुकूल परिसंपत्ति वर्गों को अपने पास रखा जाए या उनमें निवेश को जारी रखा जाए जो जोखिम को कम करते हुए स्थायी रिटर्न सुनिश्चित करते हैं। क्रिप्टो क्रिप्टो करेंसी पिछले दस वर्षों में एक विशिष्ट परिसंपत्ति वर्ग के रूप में उभरी है। यह एक सट्टा संपत्ति है जिसमें उच्च जोखिम और उच्च रिटर्न की संभावना है। उदाहरण के लिए, पिछले कुछ महीनों में, हमने देखा है कि कैसे एक ट्वीट इसके मूल्य को 20% तक बढ़ा