वरिष्ठ पत्रकार सर्वदमन पाठक नहीं रहे

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के जाने-माने पत्रकार और दैनिक जागरण, भोपाल के समाचार संपादक सर्वदमन पाठक के निधन पर भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि पाठक ऐसे पत्रकार थे जिनकी पारंपरिक मूल्यों में गहरी आस्था थी और उन्होंने पत्रकारिता में शुचिता का प्रतिमान स्थापित किया। 

उन्होंने अपने निरंतर लेखन से समाज को राह दिखाई और अपनी गहरी जनपक्षधरता से लोगों के दिलों में जगह बनाई। प्रो.द्विवेदी ने कहा कि पाठक जी ने बिना शोर मचाए विचार की पत्रकारिता की और जनमत के निर्माण के पत्रकारीय लक्ष्य को हमेशा सामने रखा। उनके समूचे लेखन में मूल्यनिष्ठा और गहरे भारतप्रेम के दर्शन होते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्याना में चेयरमैन उम्मीदवार ताहिर अली सैफ़ी को सर्व समाज का समर्थन

हाइफा का वार्षिकोत्स्व : यशपाल शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने की शिरकत

गौसेवा,गौसंवर्धन के विशेष उद्देश्यों का दान सर्वथा उत्तम और कल्याणकारी-दिया कुमारी

Delhi द्वारका के सुंदरी करण को बिगाड़ने पर तुले है MCD सफाई कर्मी