रैने कॉस्मेटिक्स द्वारा देशभर में 1000 शॉप-इन-शॉप स्टोर खोलकर बेंचमार्क बनाने का लक्ष्य

० संवाददाता द्वारा ० 

कोलकाता 
: रैने कॉस्मेटिक्स, जो भारतीय कलाकृति और इसकी संस्कृति से प्रेरित कॉस्मेटिक ब्रांड है, इस कंपनी द्वारा कोलकाता में एक और स्टोर-इन-स्टोर खोला गया। दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके में स्थित प्रिंस अनवर शाह रोड में साउथ सिटी कॉम्प्लेक्स में शॉपर्स स्टॉप - 375 में खुले इस स्टोर का भव्य उद्घाटन हुआ। प्रसिद्ध टॉलीवुड अभिनेत्री स्वस्तिका दत्ता ने इस स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। इसके साथ कई गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाई। इस शॉप-इन-शॉप स्टोर में मेकअप के प्रति उत्साही लोगों को कोलकाता में अपने ऑफलाइन स्टोर में किफायती दरों पर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद उत्पादो की श्रृंखला मिलेगी। इन मेकअप प्रोडक्ट में फ़ाउंडेशन, कंसीलर, आई शैडो, लिपस्टिक, हाइलाइटर, ब्रॉन्ज़र और स्किनकेयर शामिल हैं।

रेनी, लोगों की त्वचा के मुताबिक उनके स्किन को सूट करने वाले सौंदर्य प्रोडक्ट को बनाने वाली कंपनी है, जिसमें त्वचा के अनुकूल उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। अपने नए प्रोडक्ट के साथ कंपनी ने कॉम्पैक्ट पैकेजिंग में रोजमर्रा की सुंदरता के लिए बेहद खास रहनेवाले वस्तुओं को पेश किया है। 2020 में कोरोना महामारी के बाद मेकअप के शौकीनों के बीच अपने कॉस्मेटिक प्रोडस्ट को तेजी से पहुंचाने के लिए रैने ने भारत के सबसे तेज डी2सी ब्रांड के रूप में अपनी खास पहचान पेश की है। पिछली तिमाही में 300 आउटलेट स्थापित करने के बाद ग्राहकों के बीच इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। जिसे देखते हुए इस साल के अंत तक पूरे भारत में 1,000 से अधिक शॉप-इन-शॉप स्टोर बनाने की कंपनी की योजना है। इसके अतिरिक्त प्रमुख लक्ष्य इस तिमाही के भीतर पश्चिम बंगाल में विभिन्न जगहों पर इस ब्रांड के 100 शॉप-इन-शॉप स्टोर को खोलना है।

कोलकाता मे खोले गए इस नए स्टोर में रैने के विभिन्न सौंदर्य श्रेणियों के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट को रखा गया है। कोलकाता के असंख्य ग्राहक इनमे से अपने स्किन के मुताबिक सौंदर्य और मेकअप उत्पादों में से चुन सकते हैं। कंपनी का मानना है की ऑफलाइन खरीदारी के मामले में अगले दस वर्षों तक ऑफलाइन रिटेल कारोबार का दबदबा बना रहेगा। इसके कारण यह ब्रांड कोलकाता सहित पूरे देशभर में अपने कई और आउटलेट्स के साथ ऑफ़लाइन मार्केट में अपना दबदबा कायम रखने की तैयारी कर रहा है, जिसमें अपने आधुनिक व्यापार का विस्तार करने के लिए मल्टी-ब्रांड आउटलेट शामिल हैं। इसके कारण कंपनी का लक्ष्य खुदरा मार्केट में सुधार करके अपने उत्पाद रेंज और वितरण प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करके खुद को मजबूत करना है।

नए स्टोर के लॉन्चिंग कार्यक्रम में कंपनी के सह-संस्थापक प्रियांक शाह ने कहा, हम कोलकाता में अपने अभूतपूर्व नए स्टोर को लॉन्च करके बेहद उत्साहित हैं। हमने अबतक अपने ग्राहकों की मांगों पर ध्यान केंद्रित करने का हर संभव प्रयास किया है, जो प्रयास आगे भी जारी रहेगा। कोलकाता शहर पारंपरिक और समकालीन सुंदरता का केंद्र है। हम इन स्टोर में सौंदर्य कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के आदर्श खरीदारी होने की आशा करते हैं। हमें उम्मीद है कि इन नए आउटलेट से हमें भारत में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने में मदद मिलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर