31 प्रतिभाओं को भारत गौरव के अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा

० योगेश भट्ट ० 

जयपुर । संस्कृति युवा संस्था की ओर से फ्रांस की राजधानी पेरिस की सीनेट में 9वां ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ समारोह 23 जुलाई को आयोजित होगा। जिसमें देश-विदेश की नामचीन हस्तियों को ‘‘भारत गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा। संस्कृति युवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गौरव धामाणी एवं फ्रांस चैप्टर के चेयरमैन अनवर हुसैन ने बताया है कि यह भव्य आयोजन सीनेट-पेरिस में फ्रांस के समयानुसार शाम 5ः00 बजे आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय मूल की पहली सांसद बनी श्रीमती पिकासो थियो विनिट, फ्रांस की सीनेटर एवं मिनिस्टर श्रीमती विक्टोरिया जैस्मिन होगीं। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में लंदन में 5 बार के सांसद वीरेन्द्र शर्मा व मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रांस में भारत के दूतावास के मंत्री श्रीला दत्ता कुमार करेगीं एवं विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति युवा संस्था के इंटरनेशनल अध्यक्ष पं. सुरेष मिश्रा होगें। साथ ही इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेशिया एवं अमेरिका की सिनेटर एवं द गिविंग बैक फाउंडेशन की चेयरमैन मीरा गांधी होगी भी कार्यक्रम की शोभा बढायेगीं। इस समारोह में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, दुबई, लंदन, इटली सहित कई देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होगें।

इस अवसर पर नालंदा यूनिवर्सिटी के चांसलर पद्मभूषण डॉ. विजय भाटकर, ईएचसीसी हाॅस्पिटल की चैयरमेन मंजू शर्मा, कंट्री हैड व गुगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, कनाडा से क्राउन गु्रप होटल के सीईओ एवं प्रेसिडेंट कुलदीप शर्मा, अमेरिका से कांसेप्ट सॉफ्टवेयर सर्विस के फाउंडर रविंद्र भावे, शेखावाटी इम्पेक्स एवं बैग मैन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट दिनेश गुप्ता, यूएई से आर्ट स्टूडियो मेराकी की डायरेक्टर सुश्री निवेदिता शाह, पूर्व राज्यपाल बिहार पद्मश्री डी.वाई. पाटील, वेदांता ग्रुप की प्रेसिडेंट श्रीमती वेदवती अग्रवाल, (यूके), नाथद्वारा में भगवान शिव की 320 फीट प्रतिमा बनाने वाले और अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव्य विशाल प्रतिमा बना रहे नरेश कुमार कुमावत, 

साइंटिस्ट डाॅ. एस. कुमार, आर.के. डेरेवाला कंपनी के ओनर पद्मश्री रामकिशोर छीपा, Acuiti Labs के सीईओ एवं फाउंडर श्री मनोज हरभजनका (यूके), Deutsche Bank के वाइस प्रेसिडेंट श्री पंकज ओझा (यूएसए), भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीनियर ऑफिसर श्री मुकेश कुमार, इंटरनेशनल मैसर्स पिंक सिटी के डायरेक्टर पद्मश्री अफजल खान, प्रजापिता ब्रहमकुमारीज ग्लोबल हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर एवं ट्रस्टी डॉ. प्रदीप मिढा, भारत ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुंदीप आनन्द, भारतीय आध्यात्मिक गुरु आचार्य शैलेश तिवारी, फ्रांस से समाज सेवी  मेहेन पोन्नुसामी, लंदन में मशहूर सेफ नसीम कुरैसी, मोटीवेषनल स्पीकर एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य कर रही जया किशोरी, ग्लोबल एम्बेसडर सुश्री रीता अब्राहम (साउथ अफ्रीका), रिटायर्ड आईएएस  एस. लक्ष्मीनारायण, मैसर्स पदम दिनेश एण्ड कम्पनी के पदम कुमार गुप्ता एवं  दिनेश अग्रवाल (भारत), फ्रांस में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप सेवोके, फ्रांस से बिजनेसमैन एवं सोशल वर्कर  नीरज लालवानी, 

सोशल वर्कर एवं बिजनेसमैन  जीन पाॅल (फ्रांस), बाॅम्बे यार्न मर्चेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. जयकृष्ण पाठक, ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में  अजय कुमार बोहरा, सूया एनक्लेव एवं सूर्या राय फोर्स के चेयरमैन  अमृत लाल बंसल, पाराशर हीलिंग एसएसओसीएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. गोवर्धन लाल पाराशर सहित 31 प्रतिभाओं को भारत गौरव के अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।गौरव धामाणी ने बताया कि इस अवसर पर भारत देश के उत्थान में इन प्रवासी भारतियों का किस प्रकार से योगदान हो सकता है। इस पर भी विस्तृत चर्चा होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर