Bihar Masrakh ट्रैक्टर की टक्कर से आधा दर्जन लोग घायल स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का अभाव

०  संत कुमार गोस्वामी ० 

बिहार : मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक  ने आधे दर्जन लोगों को किया घायल कर दिया  । घायलो को ग्रामीणों के सहयोग से  मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में मोहन साह 45 वर्ष पिता स्व युगुल साह एवं उनकी पत्नी व बेटी सहित पुत्र घायल हो गए। घायल पुत्र धनू कुमार पिता मोहन साह जबकि ग्राहक लालू सिंह पिता स्व रामएकबाल सिंह दुरगौली टोला चकिया बताया जाता है। मशरक के खजुरी गांव के लोग बताए जा रहे है बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर डॉक्टरों द्वारा कर दिया गया है ।

 गांव में  दुकान चला रहे मोहन साह को ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मारी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसरख में व्यवस्था बेहद खराब दिखी  जजौली पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह  अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था को लेकर अपनी नाराज़गी दिखाई । उन्होंने अधिकारियों से बातकर  एंबुलेंस मंगाया ।सरपंच सुबोध कुमार तिवारी ने अस्पताल की व्यवस्था पर भी नाखुश दिखे इन्होंने  कहा

इस अस्पताल में अभी तक एंबुलेंस की सख्त जरूरत है जो यहां उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले