साहू समाज के लोगों ने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक तरक्की की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया

 
० संत कुमार गोस्वामी  

मुंबई -राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली के राष्ट्रीय कार्य समिति व एवं सभी प्रदेश राज्य इकाई कार्यकारिणी सदस्य की बैठक गुप्ता गॅलेक्सी हॉल डोंबिवली (मुंबई) में सम्पन्न हुई। साहू समाज इस राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वजातीय बंधुओं ने एकजुटता का परिचय दिया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए साहू समाज के लोगों ने एकजुट होकर सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक तरक्की की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। आपसी भेदभाव को भुलाकर समाज हित में काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता ने कहा कि समाज को एकत्रित और संगठित होने की जरूरत है। बैठक में देश के राष्ट्रीय व सभी राज्यों अध्यक्षों व पदाधिकारी महिला व युवा कार्यकर्ता व आईटी सेल व मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित गाजीपुर सदर क्षेत्र के विधायक आदरणीय जय किशन साहू, सभापति के रूप में अशोक राठौड़, उप सभापति हरभजन साहू व संस्थापक ठाणे जिला साहू तेली समाज के अध्यक्ष मदन गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री रामललित गुप्ताजी, संगठन महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष बालचंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज बाबुराम गुप्ता, वापी सेठ तहसीलदार गुप्ता, हरिनाथ साहू,
राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्री मति कंचन गुप्ता  ,। राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ त्रिवेणी प्रसाद साहू , राष्ट्रीय अध्यक्ष IT प्रकोष्ठ गोविंद साहू , महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता युवा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश गुप्ता , बिहार प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू , सुनील साहू, संध्या साहू, मंजू साहू, आरती साहू, भवानी प्रिया एवं उर्मिला विरेन्द्र गुप्ता सहित महासंगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविंद साहू एवं कु मयंक साहू का विशेष सहयोग रहा। तथा इस सम्मेलन में सबके सहमति से और दुर्गेश कुमार गुप्ता ( सारण , मसरक के रहने वाले , गांव अटौली) के समाज के प्रति मेहनत और लगन को देखते हुए , राष्ट्रीय तेली साहू समाज महासंगठन दिल्ली राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया की दुर्गेश बिहार प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया ।

 सबके के प्रिय और चहेते समाज में हमेशा समाज कल्याण के लिए आगे रहने वाले बड़े भैया - दुर्गेश कुमार गुप्ता को राष्ट्रीय तेली समाज के *युवा पकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं अपने छपरा के साथ साथ मढ़ौरा प्रखंड का और प्रदेश के युवा पकोष्ठ के अध्यक्ष बन के समाज में नाम रौशन किए , और आशा है की आप साहू समाज के प्रति अपना एक अच्छा छाप छोड़ेंगे और तेली समाज की आगे और विकास की ओर ले जायेंगे , और हमारे समाज को मजबूत बनाएंगे हम लोग को आप पे गर्व है

ध्यान रहे की कदम भटकने नही चाहिए और आप तेली समाज के एक उभरते हुए युवा नेता है और आगे
आपके कंधो पे समाज का बहुत सारा जिम्मेवारियों को देखना है और हमे आशा है की आप उन सभी जिम्मेवारियों पे खरे उतरेंगे जहा तक मैं जानता हूं छपरा , मसरख और मढ़ौरा , ऐसे कई जिला और प्रखंड में बहुत कम ही लोग साहू समाज से जुड़े है और जो जुड़े है वो भी गिने चुने कुछ ही लोग है तो आप इसे आगे बढ़ने का काम करेंगे ताकि लोग जमीनी स्तर से और अधिक से अधिक लोग जो साहू समाज से जुड़े और उन्हें भी अपने जाति pe गर्व हो और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे ताकि लोग साहू समाज में बढ़ चढ़ के समाज कल्याण के लिए आगे आए और तेली समाज को विकाश की ओर जाए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर