भोजपुरी फिल्म ""जनता दरबार ""का पोस्टर और ट्रेलर जल्द होगा रिलीज

० संत कुमार गोस्वामी  ० 

मुंबई -फ़िल्म में मुख्य भुमिका मनोज आर पांडे, सृष्टि उत्तराखंडी ,चंद्रमुखी (मौसम) ,संग्राम सिंह पटेल ,बबली नायक, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह ,लोटा तिवारी, रिंकी शुक्ला ,विजय वर्मा, समीर खान, देवा पांडे ,राम सिंह चौधरी ,प्रियंका चौधरी ,गोविंद कुमार प्रजापति, धर्मेंद्र सुगंध ,जीतू शुक्ला, सत्या पांडे, संजना सिल्क ,और जसवंत कुमार मुख्यभूमिका में है

दर्शकों की मनपसंद फिल्म ""जनता दरबार ""का ट्रेलर और पोस्टर बहुत जल्द दर्शकों के बीच आने वाला है दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा इंतजार कर लिया इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है जनता दरबार के निर्माता जसवंत कुमार जी से बातचीत करके पता चला | इस फिल्म का पोस्टर खतरनाक बना है जो आप सभी को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है बात करें ट्रेलर की तो आप सभी को मनोज आर पांडे भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्शन सम्राट का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा आपने अभी तक किसी फिल्म में नहीं देखा होगा और बात करें इस फिल्म के बारे में यह फिल्म उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के बहुत ही अच्छे लोकेशन पर शूट किया गया है और बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ इसकी फिल्म की पूरी कहानी इसी पर आधारित है

इस फिल्म में साउथ की तरह एक्शन फाइट करते दिखेंगे मनोज पांडे उनके साथ में सृष्टि उत्तराखंडी अहम भूमिका में है और साथ में भोजपुरी सिनेमा जगत के दबंग अभिनेता कहे जाने वाले संग्राम सिंह पटेल जबर्दस्त अभिनय करते नजर आयेंगे उनके अपोजिट में है बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री बबली नायक और बात करें निर्देशन की तो इस फिल्म के निर्देशक हैं आर के शुक्ला है फिल्म श्री जे सोहोर्था फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है इस फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार है सह निर्माता संगीता प्रजापति,कार्यकारी निर्माता गोविंद कुमार, सरिता प्रजापति ,डिओपी विजय आर पांडे, संगीतकार साहिल खान गीतकार प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, शेखर मधुर, रमेश कुमार यादव, एक्शन सुयोग सलील, डांस मास्टर महेश आचार्य व अरुण राज कला मोहम्मद अलाउद्दीन हाशमी एडिटर दीपक जउल सह निर्देशक मिलन कार्यकारी निर्माता गोविंद कुमार सरिता हैं। फिल्म के प्रचारक बृजेश जायसवाल है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर