आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ से थाईलैण्ड के लिये दूसरा हवाई टूर पैकेज

० योगेश भट्ट ० 

लखनऊ -आईआरसीटीसी, लखनऊ द्वारा संचालित प्रथम थाईलैण्ड हवाई टूर का पैकेज फुल होने एवं सैलानियों के अति उत्साह को देखते हुए दूसरा टूर पैकेज, दिनांक 12.09.2022 से 17.09.2022 (05 रात्रि एवं 06 दिन), लांच किया जा रहा है। बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्यता एवं पैकेज कि किफायती दर सैलानियों को थाईलैण्ड जाने के लिये लुभा रहे है।

इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड व नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉंक में जेम्स गैलरी, बैंकॉंक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा। इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिये लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाइलैण्ड) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैकॉक (थाइलैण्ड) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 61,700/- प्रति व्यक्ति एवं एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य रू0- 72,500/- होगा।

बुकिंग के समय आवश्यक डाक्युमेंट प्रवेश की तारीख से 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल होना चाहिए या बैंक द्वारा प्रमाणित होना चाहिए) समकक्ष न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमरीकी डालर (लगभग रू0-56,000/-) या प्रति परिवार 1400 अमरीकी डालर (लगभग रू0-1,12,000/-)।  यात्रा की बुकिंग हेतु लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर