05 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन

० संवाददाता द्वारा ० 

जयपुर । केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल जैसी मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी का जीवनयापन कठिन हो गया है। केन्द्र सरकार द्वारा प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण देश में मंहगाई और बढ़ गई है, साथ ही देश में बेरोजगारी चरम पर है जिसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में 05 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर स्थित राजभवन का घेराव कांग्रेस के विधायकगण, सांसदगण, पूर्व सांसदगण, निगम/बोर्डों के चेयरमेन तथा वरिष्ठ नेतागण द्वारा सामूहिक गिरफ्तारी दी जायेगी तथा प्रदेश के शेष जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण जिला या ब्लॉक मुख्यालय पर मंहगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।

देश में मंहगाई एवं बेरोजगारी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है, आवश्यक वस्तुओं पर केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी लगाने तथा युवाओं के हितों के विपरीत अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 05 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में औपचारिक तथा अनौपचारिक सेक्टर में बेरोजगारी चरम पर है। केन्द्र सरकार ने जल्दबाजी में अग्निपथ योजना लागू करने का निर्णय लिया है जिससे न केवल सशस्त्र बलों की लम्बे समय से चली आ रही परम्पराओं और लोकाचार को नष्ट किया जा रहा है बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं पर भी प्रहार किया गया है। 

केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों एवं जनविरोधी निर्णयों के विरूद्ध राजधानी जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजभवन, जयपुर का घेराव कर सामूहिक गिरफ्तारी दी जायेगी तथा प्रदेश के शेष जिलों में वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्षगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस कमेटी के नितर्वमान पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण जिला मुख्यालय या ब्लॉक मुख्यालय पर बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध विरोध-प्रदर्शन कर सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित