ट्रैवेल कार्निवल सेल, 1 से 10 अगस्‍त तक यात्रियों को मिलेंगे ढेर सारे ऑफर्स

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली · भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल पोर्टल ने यात्रियों के लिये फ्लाइट्स, होटलों, बसों और हॉलीडे पर प्रीमियम डिस्‍काउंट्स की झड़ी के साथ अपने प्रमुख फेस्टिवसेल्‍स पैकेज से पर्दा हटाया नई दिल्‍ली, 4 अगस्‍त 2022: भारत के दूसरे सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म ईज़मायट्रिप ने अपने प्रीमियम फेस्टिव सीजन ऑफर्स पैकेज केशुभारंभ की घोषणा की है। ट्रैवेल कार्निवल सेल आज से ही ईज़मायट्रिप पर लाइव है। यहसेल 1 अगस्‍त से 10 अगस्‍त, 2022 तक चलेगी और कुछ बेहतरीन डील्‍सका लाभ उठाने का मौका देगी। 

इसके अलावा, 3 अगस्‍त 2022 से 7 अगस्‍त 2022 तक ईज़मायट्रिप की वेबसाइट और ऐप पर फ्लाइट्स, होटलों, बसों और हॉलीडेज पैकेजेस पर कुछ चुनिंदा बैंकों केऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। बुकिंग्‍स के लिये बेसलाइन को ब्राण्‍ड ने अच्‍छी तरह निर्धारित किया है।घरेलू फ्लाइट बुक करने के लिये ग्राहक को 2500 रूपये तक 12% और अंतर्राष्‍ट्रीयफ्लाइट्स पर 7500 रूपये तक 10% छूट मिल सकती है। होटल बुकिंग्‍स के लिये घरेलूहोटल्‍स की बुकिंग पर 5000 रूपये तक 20% और अंतर्राष्‍ट्रीय होटलों की बुकिंग पर7500 रूपये तक छूट मिल सकती है। 

कंपनी यात्रियों को कई विकल्‍प देने के लियेहॉलीडे बुकिंग्‍स पर बस बुकिंग के लिये 500 रूपये और 5000 रूपये तक 15% की छूट भीदे रही है । (*नियम और शर्तें लागू)। ग्राहकइस लिंक पर क्लिक करके इन डील्‍स के बारे में ज्‍यादा जान सकते हैं- https://www.easemytrip.com/offer/travel-carnival-saleसेल के दौरान यात्री बैंक ऑफ बड़ौदा और स्‍टैण्‍डर्डचार्टर्ड के कार्ड्स और कूपन कोड CARNIVAL का इस्‍तेमाल कर रोमांचक डील्‍सऔर अतिरिक्‍त छूटों का फायदा उठा सकते हैं।सेल की घोषणा करने पर बेहद खुश नजर आ रहे ईज़मायट्रिपके सह-संस्‍थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, “ईज़मायट्रिप ने हमेशा अपनेग्राहकों को महत्‍व दिया है और उन्‍हें लगातार फायदे देने पर यकीन रखा है। हमने अपनीसेवाओं में नवाचार करना और नये तथा रोमांचक डील्‍स और ऑफर्स के साथ ग्राहकों सेजुड़ना जारी रखा है। ट्रैवेल कार्निवल सेल यात्रा के सभी शौकीनों को त्‍यौहारों कीछुट्टियों के दौरान आसानी देने के लिये है।

 हमें उम्‍मीद है कि कई सारे ग्राहक खासऑफर्स और छूट का फायदा उठाते हुए हमारे साथ टिकट की बुकिंग करेंगे।”ईज़मायट्रिप के बेहतरीन ऑफर्सका सबसे बढ़िया मजा तब मिलेगा, जब एयरलाइन के टिकट कुछ खास पार्टनर्स के साथ बुक कियेजाएंगे, जैसे एयर सेशल्‍स, इथियोपियन एयरलाइंस, ओमान एयर, वर्जिन एटलांटिक, एयर इंडिया, विस्‍तारा, ब्रिटिश एयरवेज, मलेशियन एयरलाइंस, जापान एयरलाइंस, एतिहाद एयरवेज, इंडिगो, एयर एशिया, गो फर्स्‍ट और स्‍पाइसजेट।इसके अलावा ग्राहकों के फायदे के लिये पार्टनर होटल्‍स और प्रॉपर्टीज पर कुछप्रीमियम पैकेजेस उपलब्‍ध हैं,

 जैसे द लीला, द पार्क, अनंत होटल्‍स एंड रिजॉर्ट्स, लेमन ट्री, फॉर्च्‍युन, क्‍लार्क्‍स ग्रुप्‍सऑफ होटल्‍स, प्राइड होटल्‍स एंडरिजॉर्ट्स, स्‍टर्लिंग, स्‍प्री, रॉयल ऑर्किड, लॉर्ड्स, रियू होटल्‍स एंडरिजॉर्ट्स, फार ईस्‍ट हॉस्पिटैलिटीऔर क्रॉस होटल्‍स एंड रिजॉर्ट्स।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले