इरफ़ान राही सोशल सर्विस व लेखन के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति अवार्ड -2022 से सम्मानित

० संवाददाता द्वारा ० 

ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश, साहिबाबाद के होटल इलिजेंट स्थित शानदार सम्मान समारोह में फेस ग्रुप द्वारा नेशनल लेवल पर खेल ,मनोरंजन ,साहित्य, सोशल वर्क ,शिक्षा ,गायन ,अदाकारी, पुलिस सेवा तथा अन्य क्षेत्रों के लिए विभिन्न विभूतियों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्मृति अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।

जिसमें सोशल एक्टिविटीज़ और उनके लेखन के लिए दिल्ली के हिंदी उर्दू के कवि पत्रकार तथा सोशल एक्टिविस्ट इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बजरंगी भाईजान फिल्म के कलाकार मनोज बख़्शी ( फिल्म अदाकार) हिंदी उर्दू के अंतर्राष्ट्रीय शायरपापुलर मेरठी (हास्य व्यंग्य शायरमुश्ताक अंसारी (डायरेक्टर फेस ग्रुप) एवं मशहूर शायरा अना देहलवी के हाथों दिया गया। इस अवसर पर देश के लगभग 17 राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों जुड़े हुए विशिष्ट लोग एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार