भू-क़ानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर की ओर से बैठक

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - भू-क़ानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर की ओर से गढ़वाल भवन नई दिल्ली मे अनिल पंन्त की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने एकजुट एकमुट होकर अपने अपने विचार रखे। जिसमें कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया व निम्न बिंदुओं पर आम सहमति बनी। 1-जिसमे भू कानून की विस्तृत जानकारी जन जागरुकता अभियान, के तहत ब्लॉक,गाँव, जिला, स्तर पर शुरू किया जाए, 2-जड़, जंगल, जमीन की लड़ाई मे घर घर सदस्यता अभियान चलाया जाए। 3-भू कानून संघर्ष से संबंधित सभी संस्थाओं से संपर्क कर एकजुट होकर संघर्षों की 
आवाज को बुलंद कर विस्तार देना। 4-समस्त जिलों मे जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये जायेंगे। 5-प्रधानमंत्री कार्यालय, पर ज्ञापन दिया जाएगा। 6-उत्तराखंड के सभी सांसदो को पुराने ज्ञापनों पर कोई प्रतिक्रिया न देने पर पुनः स्मरण कराने हेतु पुरानी प्रतिलिपि संलग्न कर पुनः ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। जिसे कवि साहित्यकारोंने भी संबोधित किया व अपना समर्थन दिया वा इस मुद्दे पर एक कवि सम्मेलन जल्द आयोजित होगा विचार रखे। जिसमे जल जंगल जमीन भू कानून वा गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी भाषा से जो संबंधित होगा। इस बैठक मे जगत बिष्ट, रजनी जोशी, सरिता कठैत, प्रेमा धोनी,मोहन जोशी,रविन्द्र चौहान,गिरिराज संतवाल,पदम बिष्ट,रोशनी चमोली,जीके खंतवाल,मनोज आर्य,आदि सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित