राजीव गाँधी ने ऐतिहासिक एवं दूरगामी उपलब्धियां देश के लिये हासिल की

० संवाददाता द्वारा ० 
" राजीव गाँधी ने ऐतिहासिक एवं दूरगामी उपलब्धियां देश के लिये हासिल की, जिनमें से 6 उपलब्धियां जिसमें देश में सूचना क्रांति की बुनियाद रख भारत को विश्व के अग्रणी देशों की पंक्ति में खड़ा करना, पंचायती राज संस्था एवं नगरपालिकाओं में महिलाओं के लिये एक तिहाई आरक्षण देकर महिलाओं को देश के विकास में भागीदार बनाना, 18 साल के युवाओं को वोट का अधिकार देकर देश के भविष्य निर्माण में भागीदार बनाना"
जयपुर,। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गाँधी की 78वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई तथा स्व. राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित कांग्रेसजनों ने श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी प्रवक्ता मोहन प्रकाश, राजस्थान सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं विषय विशेषज्ञ प्रो. बी. एम. शर्मा ने स्व. राजीव गाँधी के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा देश के विकास में दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी द्वारा देश के विकास के लिये दिये गये योगदान एवं नवाचार युवाओं को आगे बढ़ाने, दलित, गरीब, महिलाओं एवं किसानों के उत्थान के लिये केन्द्रित रहे जो कि आज समस्त भारतीयों के ज़हन में है।
उन्होंने कहा कि आज स्व. राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर उनकी दूरदृष्टि एवं विचारों पर चर्चा इसलिये होती है कि आज के भारतीय समाज में उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग और अधिक प्रासांगिक हो गया है। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गाँधी ने ऐतिहासिक एवं दूरगामी उपलब्धियां देश के लिये हासिल की, जिनमें से 6 उपलब्धियां जिसमें देश में सूचना क्रांति की बुनियाद रख भारत को विश्व के अग्रणी देशों की पंक्ति में खड़ा करना, पंचायती राज संस्था एवं नगरपालिकाओं में महिलाओं के लिये एक तिहाई आरक्षण देकर महिलाओं को देश के विकास में भागीदार बनाना, 18 साल के युवाओं को वोट का अधिकार देकर देश के भविष्य निर्माण में भागीदार बनाना, बंजर भूमि के वनीकरण के लिये राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास बोर्ड की स्थापना करने के साथ गंगा की सफाई के लिये गंगा कार्य योजना बनाना, देश में अलगाववादी ताकतों से शांति समझौता कर पूर्वोत्तर सहित अनेक राज्यों में विकास की गंगा बहाने के साथ ही देश की विदेश नीति को सुदृढ़ करना प्रमुख रूप से उल्लेखनीय है।

 उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गाँधी के शासनकाल में भारत ने सूचना प्रौद्योगिकी के साथ ही तकनीकी क्षेत्रों में नये आयाम स्थापित किये, पेयजल की समस्या, महामारियों से निपटने हेतु टीकाकरण एवं टीका निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ जिसके लिये उक्त समय रूपये 300 करोड़ का अनुदान जारी किया गया जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री पूना जाकर देश में टीका निर्माण का श्रेय फोटो खिचावकर लेने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों एवं कृषि के विकास के लिये डेयरी फार्मिंग जैसे नवाचार किये गये जिससे न सिर्फ किसान मजबूत हुये बल्कि उनकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी हुई। डोटासरा ने कहा कि स्व. राजीव गाँधी ने देश से निरक्षरता मिटाने के लिये साक्षरता मिशन चलाया तथा भारत का मान बढ़ाने के लिये गुटनिरपेक्ष आन्दोलन की अगुवाई की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने कभी वोटों की राजनीति नहीं की, स्वार्थों से परे जाकर देश की जनता, किसान, युवा, महिला एवं दलितों के उत्थान का कार्य करते हुये भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया।

 उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि आज ऐसे लोग सत्ता में बैठे हैं जिनकी सोच के केन्द्र में देश का किसान, युवा, महिला एवं दलित का उत्थान नहीं होकर सत्ता प्राप्ति है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी ने बांग्लादेश बनाया तथा देश में परमाणु परीक्षण कर भारत को रक्षा क्षेत्र में मजबूती प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि ऐसे महान् नेताओं के पदचिन्हों पर चलकर कांग्रेस पार्टी देश के विकास का कार्य करती है जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं से दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा कर वोट लिये थे, किन्तु रोजगार देने में भाजपा की केन्द्र सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने नोटबंदी कर देश से भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नकली नोट समाप्त करने का दावा किया था, किन्तु ना तो भ्रष्टाचार समाप्त हुआ, ना नकली नोट समाप्त हुये, बल्कि महिनों तक कतार में लगकर आमजनता को परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला विपक्षी दलों को चुनाव के दौरान धन उपलब्ध ना हो इसलिये लिया गया था।

 उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के हितों के विपरीत तीन काले कृषि कानून लागू किये जिसका उद्देश्य किसानों की खेती बर्बाद कर बड़े-बड़े गोदाम बनाकर किसानों की उपज कम दामों पर उद्योगपतियों द्वारा खरीद किये जाने तथा उद्योगपतियों द्वारा आमजनता को उक्त उपज मनमाने दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने में सहायता करने का था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं ईडी, सीबीआई, आईटी का दुरूपयोग विपक्ष के नेताओं के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों से असहमति जताने वाले नेताओं एवं मीडिया संस्थानों के विरूद्ध केन्द्र सरकार के ईशारे पर संवैधानिक संस्थायें कार्यवाही करती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर रही है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण उद्योगपतियों से प्रधानमंत्री केयर फण्ड में चंदे के रूप में राशि लेना तथा उसका हिसाब नहीं देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा नये-नये कार्यालय बनाये जा रहे हैं किन्तु पीएम केयर फण्ड सहित अन्य कोष की ऑडिट नहीं करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लालकिले से राजनैतिक भाषण देते हैं तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करना बताते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि विपक्ष के नेताओं के खिलाफ संवैधानिक संस्थायें झूठे मुकदमें दर्ज कर कार्यवाही कर रही है जिसे जायज ठहराने हेतु उक्त वक्तव्य प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिवारवाद की बात कही गई जबकि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह के पुत्र जो उत्तर प्रदेश से विधायक हैं, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र राजस्थान से सांसद है, राजस्थान की पूर्व मंत्री स्व किरण माहेश्वरी की पुत्री को विधानसभा चुनाव में टिकट देते हैं तथा ऐसे नेता जो परिवारवाद के कारण राजनीति में हैं, कांग्रेस से उन्हें भाजपा में शामिल करते समय प्रधानमंत्री परिवारवाद को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उन महान् नेताओं का अनुकरण करते हैं जिन्होंने देश का विकास करने तथा भारत का सम्मान विश्व में बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी में जाकर आमजन के बीच कांग्रेस के महान् नेताओं के योगदान की चर्चा करने के साथ ही भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी पर चर्चा करें क्योंकि आमजनता ही नहीं 

भाजपा के नेता भी अब कहने लग गये हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शासन हिटलरशाही की समस्त सीमाओं से आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कसकर आमजनता के बीच कांग्रेस पार्टी की विचारधार को लेकर जायें तथा केन्द्र सरकार की विफलताओं से जन-जन को अवगत करवाने के कार्य में जुट जायें जिससे वर्ष 2024 में केन्द्र से फासीवादी भाजपा सरकार की विदाई सुनिश्चित की जा सके।इस अवसर पर राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, विधायकगण, पूर्व सांसदगण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे । विचार गोष्ठी के मंच का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सचिव  ललित तूनवाल ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर