एफआईएमटी कालेज ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल डाक्यूमेंट्री प्रदर्शित की

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली  : राष्ट्रीय खेल दिवस को एफआईएमटी कालेज ने कुछ खास अंदाज में मनाया जहाँ एनएसएस एवं एनसीसी के स्टूडेंट्स कैडेट्स ने कालेज की निदेशक प्रो. (डॉ) सरोज व्यास के समक्ष कई करतब दिखाते हुए मार्च पास्ट प्रस्तुत किया | वहीँ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एस.एस.डोगरा के निर्देशन में प्रथम वर्ष के बारह विद्यार्थियों द्वारा निर्मित राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास पर आधारित सत्रह मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म “एन अमेजिंग जर्नी ऑफ़ कॉमनवेल्थ गेम्स” स्क्रीनिंग की गई | इसे फैकल्टी डॉ एस.पी.सिंह, डॉ शिखा, ईप्सा, शिव, पारुल, सहित लगभग चालीस छात्र-छात्राओं ने देखा |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले