उत्तराखंड की महिला शक्ति को 'वीरांगना तीलू रौतेली सम्मान-2022' से सम्मानित किया जाएगा

० योगेश भट्ट ० 
मई दिल्ली - वीरबाला तीलू रौतेली की 361वीं जयंती वर्ष में उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान(पंजी.) गढ़वाल भवन, नई दिल्ली में भव्य आयोजन करने जा रहा है जिसमें विगत वर्षों की भांति सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली उत्तराखंड की किसी एक महिला शक्ति को '18/09/2022 को वीरांगना तीलू रौतेली सम्मान-2022' से सम्मानित किया जाएगा।

 इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संस्थान की सांस्कृतिक सचिव,शास्त्रीय संगीत गायिका श्रीमती मधु बेरिया साह द्वारा रचित एवं संगीतबद्ध 'तीलू रौतेली गीत' संस्थान के गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। श्री गिरधारी रावत द्वारा लिखित एवं निर्देशित लघु नाटिका 'द्वी चकड़ैत' का मंचन भी किया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर