सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयनित 5 में से 1 विद्यार्थी पीडब्ल्यू (फिजिक्स वाला)

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नीट 2022 के नतीजे जारी किए। इस परीक्षा में फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित 15,000 से अधिक विद्यार्थियों ने अच्‍छे अंकों से परीक्षा पास की और ये विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीट हासिल करने में सफल हुए। इस परीक्षा में 4000 से अधिक पीडब्लू विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 900 से अधिक विद्यार्थियों को 650 से अधिक अंक मिले। 100 से अधिक पीडब्ल्यू के विद्यार्थी ऑल इंडिया रैंक 1000 के भीतर जगह बनाने में सफल रहे।

पीडब्लू से शीर्ष रैंक हासिल करने वालों में पी. चोकलिंगम (एआईआर 60), सधारिया यश दीपकभाई (एआईआर 106), देविका लूंबा (एआईआर 108), विवेक कुमार पांडे (एआईआर 118), पार्थ सिंह (एआईआर 147), सोमिल गुप्ता (एआईआर 157), आशीष गहलोत (एआईआर 165), और अर्पण तपडर (एआईआर 204) शामिल हैं। इन विद्यार्थियों ने पीडब्ल्यू के शीर्ष बैचों जैसे यकीन, लक्ष्य नीट, उम्मीद, नीट क्रैश कोर्स, नीट चयन एक्सप्रेस से अध्ययन किया थापीडब्ल्यू से श्रेणी आधारित शीर्ष रैंक धारकों में अर्पण तपडर (एआईआर1), सधारिया यश दीपकभाई (एआईआर 4), विवेक कुमार पांडे (एआईआर 7), आयुष कुमार झा (एआईआर 9), और अभय कुमार (एआईआर 10) शामिल हैं।

पीडब्लू (फिजिक्सवाला) के छात्र पी. चोकलिंगम ने कहा, "मैं नीट 2022 में अपने स्कोर को लेकर काफी खुश हूं। पीडब्ल्यू शिक्षकों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने तैयारी प्रक्रिया के दौरान मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षित किया। भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में से एक में सीट सुरक्षित करना और अपने माता-पिता को गौरवान्वित करना एक बहुत सुखद अहसास है! ” पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) के संस्थापक अलख पांडे ने कहा, “ये नतीजे विद्यार्थियों को सही शिक्षा और समाधान के साथ तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देते हैं, जिससे वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

 हम अपने विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुरूप अपनी शिक्षण पद्धित में नवाचार करना जारी रखेंगे और अगली बार और भी बेहतर प्रदर्शन देने में उनकी मदद करने का प्रयास करेंगे।’’ पीडब्लू (फिजिक्सवाला) के सीएओ रोहित गुप्ता ने कहा, “इस साल इतने शानदार नतीजे देखकर हमें खुशी हो रही है। पीडब्लू में हम सभी के लिए यह गौरव का क्षण है। हम कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे और विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में भी सफल होने के लिए प्रशिक्षित करेंगे।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर