इन्वेस्ट राजस्थान समिट‘ के प्रोटोकाॅल ऑफिसर्स एवं वाॅलिटीयर्स के लिए ऑरियेंटेंशन प्रोग्राम

० आशा पटेल ० 
जयपुर/ राजस्थान में निवेश आकर्षित करने और रोजगार के नवीन अवसरों का सृजन करने के लिए जयपुर में 7-8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022‘‘ की जोर शोर से तैयारियां चल रही। जेईसीसी में ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट‘‘ में प्रोटोकाॅल आॅफिसर्स एवं वाॅलिटीयर्स के लिए आॅरियेंटेंशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, उद्योग विभाग, रीको के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस आॅरियेंटेंशन प्रोग्राम में राजकीय अधिकारियों के साथ आईसीजी, पूर्णिमा, जेईसीआरसी काॅलेज के 175 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसीएस, उद्योग, वीनू गुप्ता; बीआईपी आयुक्त, ओम कसेरा; अतिरिक्त आयुक्त बीआईपी, डाॅ. मनीषा अरोडा और एडवाइजर इन्फ्रा रीको, डाॅ. अरूण गर्ग के अतिरिक्त अन्य सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे।
ऑरियेंटेंशन प्रोग्राम में एसीएस, उद्योग, वीनू गुप्ता ने बताया कि समिट में आने वाले गेस्ट बहुत ही हाई प्रोफाईल है। ऐसे में प्रोटोकाॅल आॅफिसर्स की जिम्मेदारी है कि ये गेस्ट समिट में भाग लेने के बाद राजस्थान के बारे में जो इम्प्रेशन ले कर जाए उसे आगामी वर्षांें तक संजोये रखे। उन्होंने आगे कहा कि गेस्ट डेलिगेट्स को राज्य की पर्यटन क्षमताओं की जानकारी होती है, लेकिन यहां के निवेश माहौल के बारे में जानकारी देने में प्रोटोकाॅल ऑफिसर्स राज्य सरकार के माध्यम बनेंगे। उन्होंने बताया कि इस समिट में 4000 से अधिक गेस्ट भाग ले रहें है। इसमें विदेश से भी बडी संख्या में गेस्ट आ रहें हैं। ऑरियेंटेंशन प्रोग्राम में बीआईपी आयुक्त ओम कसेरा ने प्रोटोकाॅल ऑफिसर्स को इन्वेस्ट राजस्थान समिट में आने वाले डेलिगेट्स को वेलकम करने, काॅर्डिनेट करने, नेविगेट करने के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से लगभग 100 प्रोटोकाॅल ऑफिसर्स ने भाग लिया।

‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022‘‘ की जानकारी देते हुए अतिरिक्त आयुक्त बीआईपी ने प्रेजेंटेशन के मध्यम से उपस्थित वाॅलिटीयर्स को जनरल गाईडलाईन्स, ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग टाईम, वर्क एरिया, हेल्प एवं रजिस्ट्रेशन डेस्क और समिट में शामिल होने वाले अतिथियों के एन्ट्री/पार्किंग पास के कलर कोड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी दी। उन्होंने वाॅलिटीयर्स को उनकी वर्किग के दौरान पालन करने वाले नियमों और जेईसीसी का आॅवरआॅल वेन्यू प्लाॅन के बारे में भी अवगत कराया। ऑरियेंटेंशन प्रोग्राम के अंत में एसीएस उद्योग ने वाॅलिटीयर्स के सवालों के जवाब दिये। उल्लेखनीय है कि इस समिट में कुल 175 वाॅलिटीयर्स की मदद ली जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित