अभिनेता विवेक ऑबेरॉय के आई-30 लर्निंग सेन्टर से इनोवेशन कोचिंग का हुआ समझोता

० आशा पटेल ० 
जयपुर। आई-30 लर्निंग सेन्टर के को फाउण्डर एंड सीएसओ बॉलीवुड एक्टर विवेक ऑबेरॉय की कोचिंग से जयपुर के प्रसिद्ध इनोवेशन कोचिंग का समझौता हुआ है। कोचिंग के स्टुडेंट्स को अब नीट, जेईई व प्री फाउण्डेशन के ऑनलाईन एवं ऑफलाईन क्लासेज में देश की ख्यातनाम फैकल्टी से पढ़ने और नई तकनीक सीखने को मौका मिलेगा। इनोवेशन कोचिंग एवं आई-30 लंर्निंग सेन्टर ने मिलकर शुभारम्भ किया। जिसमें आई-30 के प्लेटफॉर्म के जरिए स्टुडेंटस को टेक्निक आंत्रप्रेन्योरशिप के साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर की एजुकेशन से जोड़ रहे है। आई-30 लर्निंग के देशभर में 200 सेंटर है।
आई-30 लर्निंग सेन्टर के फाउण्डर एंड सीईओ कर्नल राजेन्द्र प्रसाद नडेला ने बताया की 21वीं सदी तकनीक और स्मार्ट वर्क करने की है। ऐसे मे हम आई-30 लर्निंग सेंटर के जरिए ऐसी तकनीक देश के स्टुडेंट्स को नए प्लेटफॉर्म नीट, जेईई और प्री फाउण्डेशन के रिजल्ट में बेहतर ग्रोथ होगी। इनोवेशन कोचिंग के डायरेक्टर विशाल पालीवाल ने खुशी जाहिर करते हुये बताया कि हम आई-30 लर्निंग सेन्टर के साथ मिलकर जयपुर की शिक्षा को एक नई दिशा देगें। जैसा की इनोवेशन का इतिहास रहा। पिछले 14 वर्षो में 6 बार प्रदेश में पीएमटी में प्रथम स्थान दिया। पुनः हम उन्ही ऊंचाईयों को छुयेंगें।

इस अवसर पर आई-30 लर्निंग सेन्टर के चीफ टेक्निकल ऑफीसर प्रेम किरण नडेला, चीफ बिजनीस ऑफीसर डॉ विजय अरोरा, इम्पल्स कोचिंग के डायरेक्टर महावीर जी हुड्डा एवं उनकी पत्नी डॉ. मंजु हुड्डा, एपीस एनडीए एकेडमी के डायरेक्टर पवन चौधरी एवं इनोवेशन कोचिंग के डारेक्टर ऑपरेशन संजय जायसवाल एवं हिमांशु दुबे आदि लोग उपस्थित रहे। और सभी ने इस नई पहल की सराहना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर