राजस्थान अस्पताल मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। प्रेसिडेंट डॉ वीरेन्द्र सिंह ने इस बात पर गंभीरता व्यक्त की, कि आठ मे से एक व्यक्ति किसी ना किसी मानसिक अस्वस्थता से झुज़ रहा है। अवश्यकता है की हम हमारे बाहरी आवरणों को उतार फेकें और खुलकर अपनी मानसिक स्थिति का बयान करें। राजस्थान अस्पताल (RHL)के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ राघव शाह की अध्यक्षता मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया गया। डब्ल्यू. एच. ओ ने वर्ष 2022 की थीम “मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वस्थता को बनाएं वैश्विक प्राथमिकता” रखी है। डॉ एस एस अग्रवाल चेयरमैन राजस्थान अस्पताल ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा की हमारे सायकेट्री सेन्टर को दो बातें औरों से अलग करती है। 

पहली है खुद डॉ राघव क्योंकी ये प्रदेश के प्रथम वह सुपर स्पेशलिस्ट हैं जिन्होंने डी एडिक्शन मे डि एम किया है और दूसरी विशेषता है की सायकेट्री के साथ फिज़िकल समस्याओं के समाधान के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकी इस अस्पताल मे सभी सुविधा उपलब्ध हैं।  इस अवसर पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमे बीमारी से सुधार की ओर बढ़ते हुए मरीजों ने कैनवास पर कलाकृति द्वारा अपने भाव व्यक्त किए। इंटरएक्टिव सेशन मे सायकोलॉजिस्ट टीम ने इंटरनेट एडिक्शन प्रश्नोत्तरी के जरिए प्रतिभागियों को यह एहसास कराया की इंटरनेट की आवश्यकता और एडिक्शन के बीच बहुत बड़ा फ़र्क है। डॉ राघव शाह ने बताया की डिप्रेशन, एंजायटी जैसी समस्याओं के मरीज शायद इतने नहीं बढ़े हो परन्तु अब “बात करें-छुपायें नहीं इस विचार धारा को लोगों ने स्वीकार किया है और नतीजेतन बड़ी संख्या मे लोग इलाज के लिए आगे आ रहे है हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार