भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एशिया का नबर वन हॉस्पिटल बनेगा : उपराष्ट्रपति

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जिन मानव मूल्यों के साथ सेवा का कार्य कर रहा है उसे देखते हुए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ की यह हॉस्पिटल राजस्थान का ही नहीं बल्कि एशिया का नंबर वन कैंसर हॉस्पिटल होगा। यह बात भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड कैंसर केयर के 25वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कही। एंटरटेनमेंट पैराडाइज मे आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा की सरकार की ओर से देष की जनता की सहायता हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी का परिवार अपने स्तन पर बहुत ही अच्छा सेवा का कार्य कर रहा है।
चिकित्सालय की सहयोगी संस्था कैंसर की ओर से रोगियों की सहयाता हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रषंसा करते हुए श्री धनखड जी ने कहा कि यह महिलाओं द्वारा संचालित यह संस्था सुनिता गहलोत और अनिला कोठारी के निर्देषन में बहरीन कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने कैंसर केयर में 25 वर्षों से निस्वार्थ भाव से सेवाएं रही महिलाओं ज्ञान गहलोत, विमला जैन, उमा भार्गव, राजलक्ष्मी जैन सहित कैंसर रोगियों के लिए कार्य कर रही हिमांषी गहलोत को सम्मानित किया। समारोह में कैंसर केयर की संरक्षिका सुनिता गहलोत, चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी, प्रबंध न्यासी विमल चंद सुराणा और चिकित्सालय अधिक्षक मेजर जनरल एससी पारीक सेवानिवृत सहित देष के कई गणमान्य अतिथि मौजूद थें।

स्थापना समारोह समारोह के तहत चिकित्सालय की ओर से एक्सीलेंस विद स्पेशलिटी (भविष्य और आज का कैंसर प्रबंधन) पर नेषनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया । कॉन्क्लेव में चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र के विशेषज्ञों के सत्र आयोजित हुए। कॉन्क्लेव में देषभर से कैंसर विषेषज्ञों ने भाग लिया। गुजरात से सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ जयेष शाह के साथ ही कैंसर रोग विषेषज्ञ डॉ राज गोविंद शर्मा, डॉ जयंती एस ठुमसी, डॉ अनिल ठकवानी, डॉ नीरा गुप्ता, डॉ भावना सिरोही, डॉ संजय थुलकर, डॉ जय मेहता, डॉ अजय बापना, डॉ निधि पाटनी, डॉ गीतांजलि अग्रवाल जोशी ने भाग लिया।फिलेन्थ्रोपी विषय पर आयोजित सत्र में लखनऊ से ब्रिगेडियर (डॉ) यूबी मिश्रा, आईएएस अधिकारी महेंद्र कुमार पारख, शिप्रा विक्रम, डॉ. राजीव बगरहट्टा, पीएफसी से सीता राम पारीक, मेजर (डॉ) मीता सिंह सहित कई गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार