नारी विकासनी संस्था द्वारा पालम गाँव के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

० आरिफ जमाल ० 
नयी दिल्ली -बिजवासन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले राजनगर पार्ट-2 वार्ड न.134 में दिवाली के उपलक्ष्य मे NGO नारी विकासनी संस्था के द्वारा पालम गाँव तथा आसपास के वरिष्ट नागरिको को शाल भेट कर उनको सम्मानित किया गया । संस्था द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में पचास से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नारी विकासनी संस्था की अध्यक्ष रेखा यादव सम्मानित बुज़ुर्गों का कार्यक्रम में आने के लिए आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि वह समाज की सेवा करने के लिए वह सदैव आप लोगों के बीच सक्रिय रहती है । 
रेखा ने आगे कहा कि आप लोग अपनी समस्याओं को लेकर एक बहु और बेटी के नाते कभी भी संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर प्रवीण राणा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेखा यादव ने अपने इस एनजीओ के माध्यम से कोरोना काल में भी लोगों की राशन तथा दवाइयों की मदद पहुंचाई है। उन्होंने ने आगे कहा कि समाज के लोगों को इस तरह की संस्था के साथ जुड़ना और अपना सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए। 
आज का आयोजन चौ किशन सोलंकी पूर्व चौधरी 360 की अध्यक्षता पूर्व उपमहापौर प्रवीण राणा , 360 के प्रधान रामकुमार सोलंकी , योगेश कश्यप , रामपाल गोदारा , विपिन दूबे , एडवोकेट हरिरत्न सोलंकी , सूबे सिह सोलंकी , मास्टर रामकरण , वी पी गुप्ता , राजेन्द्र ,राकेश राजपूत ,बबिता तथा मीनू कौर के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर