भारत की पहली मल्‍टी-गेम लॉस प्रोटेक्‍शन पहल लॉन्‍च

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्लीएमपीएल की दीवाली लखपति पार्टी आज से 31 अक्‍टूबर तक चलेगी और प्‍लेयर्स को स्किल गेमिंग में हाथ आजमाने और बड़े नगद इनामों पर दावा करने के कई मौके देती है। गेमिंग के इस प्रमुख आयोजन में कुल 40 करोड़ रूपये की इनामी राशि है। इसमें छह मिलियन से ज्‍यादा गेमर्स खेलेंगे और उम्‍मीद है कि हर घंटे 10000 यूजर्स जीतेंगे।

दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल एवं स्किल गेमिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, एमपीएल ने भारत की पहली मल्‍टी-गेम लॉस प्रोटेक्‍शन पॉलिसी की घोषणा की है, जिसका लक्ष्‍य प्‍लेयर्स के हितों की सुरक्षा करना है। इस पॉलिसी के साथ गेमर्स बताये गये थ्रेशोल्‍ड्स के साथ 10 गेमप्‍ले सेशंस खेलने के बाद हो सकने वाले नुकसान का 100% तक रिफंड क्‍लेम कर सकते हैं। यह पहल यूजर्स को प्‍लेटफॉर्म पर कुछ सबसे लोकप्रिय टाइटल्‍स खेलने में सक्षम बनाने के साथ ही उनकी आर्थिक सुरक्षा को ध्‍यान में रखने का एक बेहतरीन कदम है। लॉस प्रोटेक्‍शन की पहल एमपीएल के प्रमुख गेमिंग फेस्टिवल ‘दीवाली लखपति पार्टी’ के दौरान एक्टिवेशन के लिये उपलब्‍ध होगी और त्‍यौहारों के सीजन में गेमिंग का बेहतरीन अनुभव लेने में यूजर्स की मदद करेगी।

गेमिंग इंडस्‍ट्री में अपने तरह की पहली यह पहल एमपीएल द्वारा प्‍लेयर को प्राथमिकता देने के अनुरूप है और इससे गेमिंग का एक सुरक्षित अनुभव देने के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता दिखाई देती है। इसके द्वारा प्‍लेयर्स पैसा डूबने की संभावना की चिंता किये बिना गेमप्‍ले पर ध्‍यान दे सकेंगे। इस प्रोग्राम में यूजर द्वारा पॉलिसी को एक्टिवेट किये जाने के बाद हो सकने वाले पूरे नुकसान के रिफंड को क्‍लेम करने का विकल्‍प ले सकता है, पर 10 गेमप्‍ले सेशंस के बाद। यह पॉलिसी चुनिंदा टाइटल्‍स को कवर करती है, जो टॉप गेम्‍स में से कुछ हैं, जैसे पोकर, लूडो, फैंटसी, कैरम, ब्‍लॉक पज़ल, आदि। इंश्‍योरेन्‍स को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया केवायसी के सफल सत्‍यापन से होती है और पैसा सीधे यूजर के एमपीएल वालेट में रिफंड हो जाता है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिये गेमर्स को ऐप पर अपने क्‍लेम स‍बमिट करने होते हैं।

इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, एमपीएल की कंट्री हेड- इंडिया, नम्रता स्‍वामी ने कहा, “एमपीएल में हम हमेशा अपने यूजर्स को गेमिंग का सबसे बढ़िया अनुभव देना चाहते हैं। हमें लगता है कि लॉस प्रोटेक्‍शन पॉलिसी एक बेहतरीन पहल है, जो सुरक्षित और जोखिम से मुक्‍त गेमप्‍ले को बढ़ावा दे सकती है और प्‍लेयर को प्राथमिकता देने के हमारे विचार के अनुरूप है। हमें उम्‍मीद है कि इसके साथ हमारे यूजर्स त्‍यौहारों के एक बेहतरीन सीजन का मजा ले सकते हैं और पैसा खोने की चिंता किये बिना प्‍लेटफॉर्म पर अपने चहेते गेम खेल सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार