राज्यपाल ने अक्षरधाम मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में भाग लिया

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने वैशाली नगर स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने वहां भगवान के निमित्त भोग और नैवेद्य अर्पण करते हुए प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट उत्सव की शुभकामनाएं दी।राज्यपाल मिश्र ने मंदिर में आरती कर विधिवत गोवर्धन पूजा की और भगवान से प्रदेशवासियों के सुखी, समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना की। जगतपुरा जयपुर स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में गोवर्धन व अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया 
जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भव्य गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव मनाया गया | मंदिर के वृन्दावन उद्यान में गोवर्धन पूजा महोत्सव के अवसर पर विशाल गोवर्धन पर्वत बनाया गया एवं भव्य रूप से सजाया गया एवं
छप्पन भोग लगाया गया ।भगवान की गोवर्धन की लीला की झांकी सजाई गई, गो पूजा के लिए मंदिर की गोशाला की गायों को सजाया, संध्या में हरिनाम संकीर्तन के साथ दीपोत्सव एवं पालकी उत्सव मनाया गया | पौराणिक प्रथा के अनुसार विशेष अन्नकूट का भी आयोजन किया गया जहा मंदिर में आये हज़ारों भक्तो ने अन्नकूट प्रसादम गृहण किया | जब भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन के निवासियों को इंद्र-यज्ञ की तैयारी करते देखा, तो उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें इंद्र की पूजा को त्याग देना चाहिए और इसके बजाय गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए। इस पर, इंद्र क्रोधित हो गए और वृंदावन पर विनाशकारी वर्षा की ।
भगवान श्री कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठाया और वृंदावन के सभी निवासियों को आश्रय दिया। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया - दिवाली के त्योहार के अगले दिन गोवर्धन की पूजा की परंपरा द्वापर काल से चली आ रही है यह त्यौहार पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है | भगवान कृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से हुई भारी वर्षा से ब्रजवासियों को उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा कर उनकी रक्षा की थी। वही भगवान श्री कृष्ण इस कलियुग में हम सबकी रक्षा करने के लिए और हमारा उद्धार करने के लिए उनके नाम के रूप में अवतरित हुए हैं। अतः आप सभी से निवेदन है कि भगवान के पवित्र कम नाम हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे को प्रतिदिन कम से 108 बार जाप करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर