गुरुकुल योग संस्थान और मणिपाल हॉस्पिटल के तत्वाधान में "वर्ल्ड स्पाइन डे" मनाया

० आशा पटेल ० 
जयपुर के सेंट्रल पार्क में गुरुकुल योग संस्थान और मणिपाल हॉस्पिटल के तत्वाधान में "वर्ल्ड स्पाइन डे" मनाया गया। योग गुरु महेंद्र सिंह राव और प्रेरणा शर्मा ने सबसे पहले सभी डॉक्टर्स और साधकों को योग करवाया।कार्यक्रम मे डॉक्टर श्रवण चौधरी ने स्पाइन की संरचना और उसकी देखभाल के तरीके बताए। डॉ अमित निठारवाल ने स्पाइन की सर्जरी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय बताएं। उन्होंने जेडीए द्वारा चलाए जा रहे योग के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।

दोनों ही डॉक्टरों ने साधकों द्वारा पूछे गए स्पाइन रोग से संबंधित सवालों का जवाब दिया।डॉक्टर साक्षी ने स्पाइन रोग से बचने के लिए योग को नियमित करने की सलाह दी। गुरुकुल योग संस्थान के मुख्य संरक्षक राजू मंगोड़ी वाला ने सब को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में अनुराग मोहन,चेतन खांडल, ललित रागनी, एमपी माथुर ,मधु कुमावत अनीता रुंगटा, सुधाकर ग्रोवर, आदि सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल योग संस्थान के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले