कानोड़ि़या कॉलेज की 1500 छात्राओं ने सीखें आत्मरक्षा के गुर

० आशा पटेल ० 
जयपुर। कानोड़ि़या पीजी महिला महाविद्यालय में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीणा ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों को इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनीता मीणा ने बैज प्रदान किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया और छात्रसंघ की ओर से 1 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित एक महीने के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 1500 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्भया स्क्वॉड टीम के सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, इनके सहयोग से सुनीता मीणा ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की कई तकनीक कर के सिखाई। छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के साथ छात्राओं के सर्वांगीण विकास और आत्मरक्षा के लिए इस निःशुल्क प्रशिक्षण की जो पहल की गई उसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका डॉ. आंचल पुरी और छात्रा मुस्कान गुर्जर ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले