बैंक ऑफ बड़ौदा, जयपुर अंचल द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर -राजस्थान अंचल के अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक के के चौधरी ने जयपुर में आयोजित सतर्कता संबंधी कार्यक्रम में अंचल के समस्त स्टाफ़ सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति , उप राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेशों को सुधांशु शेखर खमारी, उप अंचल प्रमुख ,  संतोष कुमार बंसल, उप महाप्रबंधक, नेटवर्क-1, बी एल मीणा, उप महाप्रबंधक नेटवर्क-2 , मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रमुख (जयपुर क्षेत्र) एवं  आलोक सिंघल (सहायक महाप्रबंधक, एस एल बी सी) ने पढ़कर सुनाया , तत्पश्चात कार्यपालकों के कर कमलों से “भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं विकसित भारत ” के संदेश के साथ गुब्बारे छोड़ कर रैली को रवाना किया गया ।
31.10.2022 से 06.11.2022 तक बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 31.10.2022 को जयपुर अंचल कार्यालय, समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों एवं शाखाओ द्वारा शपथ ग्रहण समारोह एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान वी एस नारंग ( उप महाप्रबंधक, डिफेंस बैंकिंग वर्टिकल ),  विमलेश झालानी(सहायक महाप्रबंधक), सुरेश चंद जाजू (सहायक महाप्रबंधक), अभिषेक राज जोशी (सहायक महाप्रबंधक), ए के गुप्ता (मुख्य प्रबन्धक एवं अंचल सतर्कता अधिकारी), राजेश शर्मा (मुख्य प्रबन्धक, अनु. कार्यवाही) सहित  नवीन गर्ग,  दीपक गांधी, अपर्णा पुरोहित, मोहित दोतोलिया एवं अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार गुप्ता (मुख्य प्रबन्धक, अंचल सतर्कता अधिकारी ) अंचल कार्यालय,जयपुर ने किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार