प्रेस बैडमिंटन लीग-2022 में राकेश गुसाई एवं स्वीटी शर्मा ने दोहरे खिताब जीते

० आशा पटेल ० 
जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस बैडमिंटन लीग (पीबीएल)-2022  फाइनल मुकाबले में राकेश गुसाई और स्वीटी शर्मा ने दोहरे खिताब जीते। पुरूष एकल में राकेश गुसाई ने कड़ा मुकाबला करते हुए 21 पाइंट के तीन मैच में विष्णु शर्मा को 2-1 से हराया। वहीं स्वीटी शर्मा ने पहले राउण्ड में 13-15 पाइंट के बाद दूसरे राउण्ड में अच्छे शॉट खेलते हुए 15-8 एवं तीसरे राउण्ड में 15-13 पाइंट हासिल कर अर्चना शर्मा को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की। पुरूष युगल के फाइनल में संजीव गुप्ता एवं राकेश गुसाई को वॉकओवर से जीत मिली।
फाइनल मुकाबले के बाद लीग के समापन समारोह में क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, संयोजक गिरिराज गुर्जर ने विजेता, उप विजेता एवं लीग में भाग लेनेे वाले खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जयपुर बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत, राजस्थान बैडमिंटन एसोशिएशन के हैड कोच अतुल गुप्ता व न्यूज-18 राजस्थान के स्टेट हैड अमित भट्ट को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया और पीबीएल में विशेष सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने विजेता एवं लीग के प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल के माध्यम से हम स्वस्थ रहते है। उन्होने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और आगामी दिनों में क्रिकेट लीग के बेहतर आयोजन की बात कह
क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि गिरिराज गुर्जर के संयोजन में आयोजित लीग में पुरूष एकल में राकेश गुसाई को विजेता एवं विष्णु शर्मा को उपविजेता वहीं महिला एकल में स्वीटी शर्मा को विजेता एवं अर्चना शर्मा को उपविजेता ट्राफी दी गई। महिला युगल की विजेता स्वीटी शर्मा एवं महिमा जैन को वीनर शील्ड एवं अनिता शर्मा एवं अर्चना शर्मा की जोड़ी को रनर शील्ड दी गई। पुरूष युगल में संजीव शर्मा एवं एवं राकेश गुसाई को विजेता के रूप में गोल्ड कप दिया वहीं हर्ष विजय एवं विजय जाजरा को सिल्वर कप बतौर उपविजेता अवार्ड दिया। जांगिड़ ने बताया कि आगामी माह में पत्रकारों एवं परिजनों के लिए विंटर फैस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। 

इस अवसर पर प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य विजेन्द्र जायसवाल, संतोष कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, महेश पारीक, दिनेश कुमार शर्मा अधिकारी, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष किशोर शर्मा, पूर्व महासचिव हरीश गुप्ता, रोशन लाल शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार विष्णुदत्त शर्मा, सचिन शर्मा, विजय शर्मा किक्की, हरि सिंह चौहान, अशोक शर्मा सहित अन्य पत्रकार खिलाड़ी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर