भ्रामक जानकारी को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सऐप की 5 सुरक्षा विशेषताएं

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - व्हाट्सऐप ऑनलाईन सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुरुपयोग को रोकने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विसेज़ में औद्योगिक लीडर है। व्हाट्सऐप में हम हर काम में अपने यूज़र्स की सुरक्षा पर केंद्रित रहते हैं। भ्रामक जानकारी और झूठी खबर को ऑनलाईन फेलने से रोकने के लिए कोई भी एक काम कारगर नहीं है, लेकिन व्हाट्सऐप ने उत्पाद में बड़ा निवेश कर यूज़र्स को अपने दोस्तों और परिवार के साथ संचार करते हुए ऑनलाईन सुरक्षित रहने में समर्थ बनाया है। नीचे कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं, जो यूज़र्स को व्हाट्सऐप पर अपनी सुरक्षा को अपने नियंत्रण में लेने में मदद करते हैं –

 ग्रुप प्राईवेसी सैटिंग्सः व्हाट्सऐप की प्राईवेसी सैटिंग और ग्रुप इन्वाईट सिस्टम यूज़र्स को यह तय करने में मदद करता है कि उन्हें ग्रुप में कौन जोड़ सकता है। इससे यूज़र की प्राईवेसी सुनिश्चित होती है और अन्य लोगों द्वारा उन्हें अनैच्छिक ग्रुप्स में जोड़ने पर लगाम लगती है। यह सैटिंग इनेबल करने के लिए सैटिंग में जाकर अकाउंट, प्राईवेसी और फिर ग्रुप्स में जाएं, फिर इसमें दिए गए तीन विकल्पों, ‘एवरीवन’, ‘माई कॉन्टैक्ट्स’, या ‘माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट’ में से एक अपनी पसंद के अनुरूप चुनें। 

वायरल संदेशों के लिए फॉरवर्ड लिमिटः हमने संदेशों को फॉरवर्ड करने की सीमा तय कर दी है, जिससे ‘‘फॉरवर्डेड लेबल’’ वाले संदेश एक बार में केवल पाँच चैट्स तक और ‘‘हाईली फॉरवर्डेड मैसेजेस’’ एक बार में केवल एक चैट तक फॉरवर्ड किए जा सकते हैं। व्हाट्सऐप उन बहुत कम मैसेजिंग सर्विसेज़ में से एक है, जो जानबूझकर शेयरिंग को सीमा में बांधते हैं। व्हाट्सऐप ने नई ग्रुप फॉरवर्डिंग लिमिट भी पेश की है, जिसमें ‘फॉरवर्डेड लेबल’ वाले संदेश अब एक बार में केवल एक ग्रुप को भेजे जा सकते हैं।

ब्लॉक यूज़र्सः यदि यूज़र्स को किसी विशेष नंबर से आपत्तिजनक संदेश मिल रहे हैं, तो व्हाट्सऐप ने इन नंबर को ब्लॉक करने और उनकी शिकायत करने का एक सरल तरीका प्रदान किया है। जब यूज़र किसी नंबर को ब्लॉक करता है, तो उनका ‘लास्ट सीन’, ऑनलाईन स्टेटस, स्टेटस अपडेट्स, और उनके प्रोफाईल फोटो में किया गया कोई भी परिवर्तन उन नंबरों को दिखाई नहीं देगा, जो ब्लॉक कर दिए गए हों। इसके लिए सैटिंग्स पर टैप कर अकाउंट, प्राईवेसी और फिर ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट्स पर टैप करें, और फिर उस नंबर को चुनें, जिसे ब्लॉक करना है।

 स्पैम की रिपोर्ट करेंः व्हाट्सऐप के पास एडवांस्ड स्पैम डिटेक्शन टेक्नॉलॉजी है, जो ऑटोमेटेड और बल्क मैसेजिंग में शामिल अकाउंट्स को पहचानने और उन पर कार्रवाई करने के लिए हर वक्त काम करती रहती है। हालाँकि, सामान्य एसएमएस या फोन कॉल्स की तरह ही वो व्हाट्सऐप यूज़र्स, जिनके पास यूज़र का फोन नंबर है, वो उन्हें अनैच्छिक संदेश भेज सकते हैं। व्हाट्सऐप यूज़र्स को उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले नंबरों को ब्लॉक करने और आपत्तिजनक सामग्री एवं खातों की शिकायत व्हाट्सऐप से करने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा, कंपनी लोगों को इन संदेशों को अपने फोन में सहेज कर रखने का विकल्प भी देती है, ताकि वो उन्हें फैक्ट चेकर्स या कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ साझा कर सकें।

व्हाट्सऐप पर खबरों को फैक्ट चेक करेंः पॉयंटर इंस्टीट्यूट के आईएफसीएन व्हाट्सऐप चैटबॉट का उद्देश्य भ्रामक जानकारी और झूठी खबरों का निराकरण करता है और यूज़र्स को 70 से ज्यादा देशों के स्वतंत्र फैक्ट-चेकर्स से जोड़ता है। यूज़र्स को उस जानकारी को डबल-चेक करने के लिए प्रेरित किया जाता है, जो संदिग्ध या गलत प्रतीत होती हैं। इसके लिए यूज़र्स http://poy.nu/ifcnbot पर क्लिक करके फैक्ट-चेकिंग संगठनों की ग्लोबल डायरेक्ट्री देख सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर