फिल्म "विद्यापीठ' को लेकर अरविन्द अकेला कल्लू ने जताई ख़ुशी

० संवाददाता द्वारा ० 
लखनऊ -अरविन्द अकेला कल्लू ने बताया की '' मैंने जब इस फिल्म की कहानी सुनी थी तब से ही मुझे काफी उत्त्साह था मन में लेकिन अब जब मैं फिल्म के सेट पर फिल्म की शूटिंग के पलो को महसूस कर रहा हूँ तो मुझे और भी ज्यादा मजा आ रहा है। फिल्म के सेट पर काम करने का उत्त्साह और लोगो में जोश देखकर मेरे अंदर जोश दोगुना हो गया है और मैं अब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर हर पल बहुत खुश रहता हूँ क्योंकि हर एक सीन में उत्त्साह बढ़ता जा रहा है। फिल्म की पूरी टीम काफी मेहनत से शूट कर रही है। और यह एक अच्छा सिनेमा बनकर तैयार होगा।भोजपुरी फिल्मो के चोकलेटी हीरो कहे जाने वाले एक्टर अरविन्द अकेला कल्लू इन दिनों यूपी में फिल्म 'विद्यापीठ' की शूटिंग कर रहे है। 
इस फिल्म को लेकर वे काफी उत्त्साहित है। वही फिल्म के निर्माता गोविंदाजी के साथ फिल्म करके उन्हें बेहद ज्यादा ख़ुशी भी हो रही है। एक खास बातचीत के दौरान अरविन्द अकेला कल्लू ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी ख़ुशी जताई और साथ ही शूट के दौरान अपने अनुभव को भी शेयर किया।  फिल्म 'विद्यापीठ' की शूटिंग यूपी के बलरामपुर में की जा रही है। फिल्म के निर्माता निर्माता गोविंदाजी ( रंजीत जायसवाल ) हैं। और निर्देशन योगेश राज मिश्रा कर रहे है। 

फिल्म के कलाकार है अरविंद अकेला कल्लू ,आयुशी दत्त तिवारी , श्वेता माहरा, कृष्ण कुमार , विनीत विशाल, समर्थ चतुर्वेदी,मनोज टाइगर, जय शंकर पांडेय ,इंडियन फिल्म एकेडमी के 18 स्टूडेंट्स भी इस फिल्म में नजर आएँगे। जिनमे से कुछ मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म के कोरिओग्राफर लकी विश्वकर्मा है। फिल्म का आर्ट देख रहे है सिकंदर, कॉस्टयूम कविता- सुनीता, फिल्म का लेखन मनोज पांडेय ने किया है और फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर