अहिंसा से ही विश्व का कल्याण संभव

 
० आशा पटेल ० 
जयपुर - सिरसी रोड ढाका नगर अहिंसा से ही विश्व का कल्याण संभव अहिंसा का प्रशिक्षण जरूरी है हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैअहिंसा के रास्ते पर चलकर ही हर समस्या का समाधान हो सकता है यह संबोधन आवाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय अहिंसा प्रशिक्षण शिविर में आई न्यू ड्रीम स्कूल के प्रेक्षा हॉल में आचार्य महाप्रज्ञ अहिंसा प्रशिक्षण पुरस्कार प्राप्त अहिंसा प्रशिक्षक सतीश शांडिल्य छात्र-छात्रा संसद को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा आभाव और तनाव हिंसा का कारण है

इस पर शांडिल्य ने स्मरण शक्ति के विकास के लिए महाप्राण ध्वनि का प्रयोग कराया इन्होंने विद्यार्थियों को संकल्प शक्ति मुद्रा एवं विविध आसनों का प्रयोग करायाअध्यापिका अनुश्री ने कहा की शांडिल्य द्वारा बताए गए छोटे छोटे प्रयोग को जीवन में प्रतिदिन करते रहना चाहिए क्योंकि हृदय परिवर्तन प्रशिक्षण से ही संभव है विद्यार्थी रोज प्रयोग करेंगे तब सुनिश्चित लाभ मिलेगा स्वागत भाषण अध्यापिका बीना पांडे ने की जबकि हम आपके आभारी है से प्रयोग संपन्न हुआ विद्यार्थी अनवरत वर्गीय नियम का संकल्प भी कराया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले