दिग्गी रोड की होगी काया पलट , टूटी रोड की होगी मरम्मत ,कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने किया उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर / सांगानेर मे डिग्गी रोड की खस्ता हालत से स्थानीय लोग काफी समय से परेशान थे  सांगानेर से डिग्गी की तरफ जाने वाला मुख्य रोड है जिसपर रोजानाहजारों वाहनों का आवागमन होता है इस सडक की खराब हालत से लोग बहुत परेशान थे सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो गये थे जिससे कई दुर्घटना हो चुकी और हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता था पानी के निकास की उचित व्यवस्था ना होने से बरसात ओर घरों का पानी सडक पर भर जाता था
 जिससे स्थानीय व आने वाले लोगो को भारी परेशानी होती थी जिसके लिए सांगानेर के कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज काफी समय से प्रयासरत थे वो मेहनत अब रंग ला रही है पी डब्लू डी द्वारा इस सडक की मरम्मत और पानी की निकासी के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है जिससे सांगानेर मे चौरडिआ पेट्रोल पंप से लेकर डिग्गी तक पूरे रोड पर पानी की निकासी का कार्य किया जायेगा व इसकी मरम्मत का कार्य किया जायेगा !

 विधिवत उद्घाटन टूटी पुलिया के आर पास और ढाणी कुमावतान स्कूल के पास कई महीनों से पड़े बड़े गड्ढे से कार्य का शुभारंभ किया ! इस दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा की सांगानेर मे विकास के कार्य इसी तरह जारी रहेंगे पूर्व मे भी सांगानेर मे सिटी पार्क ,बीसलपुर का पानी ,2 सरकारी कॉलेज , सेटे लाइट अस्पताल , 2 जयपुर चौपाटी , 13 अंग्रेजी माध्यम स्कूल , हजारों लाइट , सैकड़ो कोलोनिय में सड़के , पार्कों में जिम झूले व अनेकों विकास कार्य करवाए गये हैँ । 

इस दौरान पार्षद शिवराज गुर्जर , विजेंद्र सैनी, आशीष परेवा , राकेश जोतड, कमलेश गुर्जर ,हजारी गुर्जर , राजू छावड़ी , रामनारायण कुमावत ,बाबूलाल कुमावत , कमलेश गुजर , हरीश पहलवानी , भीम सिंह कुमावत , नरेंद्र कुमावत ,शंकर नारणीया , राजू यादव , उमेश छिपा, अली शेख , ओमप्रकाश सैनी , आर डी गुर्जर , रमेश छावड़ी आदि स्थानीय लोग मौजूद थे !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर