राजस्थान अस्पताल ने मनाया अन्तरराष्ट्रीय रेडियॉलॉजी दिवस

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान अस्पताल (RHL) मे अन्तरराष्ट्रीय रेडियॉलॉजी दिवस, पर अस्पताल के चेयरमैन डॉ एस एस अग्रवाल, प्रेसिडेंट डॉ वीरेन्द्र सिंह, डॉ सर्वेश अग्रवाल, डॉ विजय सारस्वत, डॉ शीतू सिंह, एवं रेडियॉलॉजी के विशेषज्ञ डॉ आर एम बटवारा, डॉ रघुनाथ ए नागवेकर, डॉ मनीष राजपूत, डॉ प्रेरणा सिंह, डॉ अपार माथुर व डॉ मनीष चोमल ने जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर सभी विभागों के डॉक्टर्स, रेडियोग्राफर, नर्सींग कर्मी एवं ट्रेनी उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष डॉ बटवारा ने बताया की 1895 मे आज ही के दिन सर विल्हेम कौनराड रोंटजेन ने एक्स रे की खोज की। आज हेल्थकेयर डायग्नोसिस मे एक्स रे, मेमोग्राफी एवं सीटी सबसे एक्यूरेट, विश्वसनीय और सुरक्षित टूल है, बशर्ते की इनके उपयोग तथा पालनीय मानकों मे कोई भी कोताही नहीं बरती जाए।

डॉ एस एस अग्रवाल चेयरमैन ने बताया की अस्पताल मे अब कैंसर चिकित्सा के सभी आयामों युक्त आरएचएल रीनोवा कैंसर सेंटर भी संचालित हो चुका है। इन्हीं दिनों सेंटर के रेडिएशन ओन्कोलॉजी विभाग ने पहला सफल रेडियोथेरेपी प्रोसीजर भी किया है। उन्होंने बताया की इसके साथ ही अब अंडर सिंगल रुफ - कैंसर की मेडिकल, सर्जिकल, किमोथेरेपी, पैट सीटी, रेडियोथेरेपी जैसी इलाज की आधुनिक सुविधा यहाँ उपलब्ध हो गई हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले