प्रथम स्थान उत्तर रेलवे स्काउट ग्रुप, द्वितीय स्थान सुभाष ग्रुप तथा तृतीय स्थान कमला नेहरू ने प्राप्त किया

० योगेश भट्ट ० 
 ‌बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर के तत्वावधान में स्काउट कुटीर के प्रागढ़ में 6वीं जिला रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली का उद्घाटन विेवेक गुप्ता अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) मुख्य जिला आयुक्त इज्जतनगर द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि  विेवेक गुप्ता ने जिला, स्काउट वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन एवं श्रीमती नीतू जिला आयुक्त,गाइड और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, इज्जतनगर की गरिमामई उपस्थिति में खुशहाली व शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर किया।
रैली उद्घाटन की कड़ी में मुख्य अतिथि ने स्काउट ध्वज फहराकर स्काउट/गाइड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रतिभागी स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित जन समूह का मंत्र मुग्ध कर दिया। 6वीं जिला रैली का आयोजन रैली‌ प्रमुख विवेक गुप्ता, रैली निदेशक स्काउट , सनत जैन, रैली निदेशक, गाइड, श्रीमती नीतू के कुशल मार्ग दर्शन में यह रैली 25 नवम्बर की जायेगी। रैली के सफल आयोजन में विपिन सोलकी जिला सचिव, अनिल सेठ जिला संगठन आयूक्त स्काउट, श्रीमती जीनत कमर अंसारी जिला संगठन आयुक्त गाइड , मुस्ताक अली जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, देवेश कुमार मिश्रा सहायक जिला सचिव, अलका तिवारी संयुक्त जिला सचिव, आलोक मिश्रा बैंड इंचार्ज कर महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

रैली में पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुखदेव सिंह के द्वारा स्काउट्स एवं गाइड्स की प्राथमिक सहायता प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। जिसमें प्रथम स्थान उत्तर रेलवे स्काउट ग्रुप, द्वितीय स्थान सुभाष ग्रुप तथा तृतीय स्थान कमला नेहरू ने प्राप्त किया।शायं काल स्काउट्स/गाइड्स के द्वारा कैम्प फायर का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट्स/गाइड्स ने विभिन्न स्काउट्स/गाइड्स विषयों पर नुक्कड़ नाटक व स्किट प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार