पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I में सतर्कता जागरूकता सप्ताह,2022 मनाया

० योगेश भट्ट ० 
फरीदाबाद - पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र, पा. प्र.-I में 31 अक्तूबर से 06 नवंबर तक क्षेत्रीय मुख्यालय, फरीदाबाद में सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2020 मनाया गया। समारोह के दौरान श्री ए.के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (उत्तरी क्षेत्र-I) ने “सदाचारिता, पारदर्शिता एवं नैतिकता के मानक मूल्यों के संचार” हेतु एवं साथ ही भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु कार्मिकों को फरीदाबाद, क्षेत्रीय मुख्यालय के सभागार कक्ष में अपने विचार व्यक्त किए ।

 मनोज कुमार, वरि. महाप्रबन्धक, सतर्कता, उ. क्षे. -I ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2022 मनाए जाने के महत्व पर प्रकाश डाला जो कि भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती से जुड़ा है जो अब तक शासन व्यवस्था में भारतीय परंपराओं के उत्कृष्ट मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय था ‘‘एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत. ‘‘

 ए. के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक, उ.क्षे-I ने अपने भाषण में नैतिकता, अनुशासन, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता पर ज़ोर दिया जो कि कंपनी और राष्ट् की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण घटक हैं तथा “एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत ‘‘विषय के काफी प्रासंगिक हैं। ए. के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक, उ.क्षे-I ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2022 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं (आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और आनलाइन निंबंध प्रतियोगिता) के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मनोज कुमार, वरि. महाप्रबंधक सतर्कता, (उत्तरी क्षेत्र-I) ने समस्त हितधारको को समारोह को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले