अखिल भारतीय 13 एवं प्रादेशिक 15 कृति पुरस्कार वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा

० इरफ़ान राही ० 
नयी दिल्ली। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक कृति पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा की, इस सूची में मातृभाषा डॉट कॉम के लिए डॉ. अर्पण जैन अविचल को अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। अंतरताने के संपादकीय मण्डल में इन्दौर से डॉ. अर्पण जैन सहित शिखा जैन, दिल्ली से भावना शर्मा सहित आगरा से गणतंत्र ओजस्वी, इन्दौर से डॉ. नीना जोशी, नितेश गुप्ता जुड़े हैं।

साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने बताया कि 'अखिल भारतीय प्रति पुरस्कार रुपये 1,00,000/- (रुपये एक लाख) एवं प्रादेशिक प्रति पुरस्कार रुपये 51,000/- (रुपये इक्यावन हज़ार) के साथ शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति के साथ रचनाकारों को अलंकृत किया जाता है।' मातृभाषा डॉट कॉम को मिले पुरस्कार पर डॉ. वेदप्रताप वैदिक, चित्रा मुद्गल, सहित संस्थान की दिल्ली इकाई अध्यक्ष चन्द्रमणि मणिका, उपाध्यक्ष गिरीश चावला, सुरभि सप्रू, आदि ने बधाई प्रेषित कर अभिवादन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर