63 देशों की 282 फिल्मों का प्रदर्शन 6 से 10 जनवरी तक INOX GT Central, Jaipur में

० आशा पटेल ० 
जयपुर - 63 देशों की 282 फिल्मों का प्रदर्शन 6 से 10 जनवरी तक INOX GT Central, Jaipur में होगा. इस दौरान 25 से ज्यादा वर्कशॉप्स, सेमिनार्स, डिबेट्स आदि प्रोग्राम्स का आयोजन भी होगा. इस दौरान देश विदेश के 200 से ज्यादा फिल्म निर्माता निर्देशक अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जाने माने लोग हुए शामिल होंगे। ये फ़िल्में 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी है.
देशभर में घूमते हुए टोर्च केम्पियन पहुंचा जयपुर के यूथ के बीच. परिष्कार कॉलेज, एरिना ऐनिमेशन और पोद्दार इंटरनैशनल कॉलेज मानसरोवर में हुआ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ 2023 का टोर्च केम्पियन का आयोजन. इस दौरान परिष्कार कॉलेज से रजिस्ट्रार राजेंद्र मोहन शर्मा, एरिना एनिमेशन की डायरेक्टर रोलिका सिंह और पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन और कॉलेज डायरेक्टर आनंद पोद्दार मौजूद रहे. बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विश्व सिनेमा के बारे में जानकारी ली और फेस्टीवल में फिल्मे देखने को लेकर रुचि दिखाई.

फेस्टीवल के फाउंडर हनु रोज और आयोजन समिति की तरफ से कहा की जयपुर में भी युथ को केरल की तरह इन फिल्मों का आनंद लेने देने चाहिए। केरल में फिल्म फेस्टीवल के दौरान स्टूडेंट्स की कॉलेज से फेस्टीवल की फ़िल्में देखने के लिए मास कम्युनिकेशन, फिल्म और एनिमेशन के साथ थियेटर आदि के विद्यर्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया जाता है. हमारा मानना है की स्टूडेंट्स को विश्व सिनेमा से और उसे बनाने वालों से रूबरू होना देने चाहिए।

 विद्यार्थियों के लिए अनुरोध करते हैं की टोर्च जलाकर भारत और विश्व सिनेमा की नई राह पर आगे बढ़ें. इसके लिए आप अपने विद्यार्थियों को 6 से 10 जनवरी तक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें. इसके लिए हनु रोज ने टोर्च केम्पियन के दौरान अपील की.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले