सर्वोदय कन्या विद्यालय पॉकेट 7 द्वारका सेक्टर 1 का वार्षिक उत्सव

० इरफान राही ० 
नयी दिल्ली - पश्चिमी दिल्ली द्वारका के सेक्टर 1 पॉकेट नंबर 7 दुर्गा पार्क में सर्वोदय कन्या विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण पिछले 2 साल कोई भी एनुअल फंक्शन नहीं मनाया गया जिसके बाद वर्ष 2022 के अंतिम दिनों में यह कार्यक्रम किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारका विधानसभा के आम आदमी पार्टी से विधायक विनय मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को और स्टाफ को वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं पेश की वहीं उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल तथा सभी टीचर्स के लिए कोरोना का काल में अपना विशेष योगदान देने के लिए तालियां बजवाकर सराहना की।
विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा से बच्चों की अच्छी शिक्षा उनके पोषण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है यही वजह है कि आपके स्कूलों को अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने बहुत अच्छा कर दिया है और बहुत सारे ऐसे बदलाव किए हैं जिससे आपकी शिक्षा दिन ब दिन बेहतर होती रहे, जैसे एसएमसी का गठन , हैप्पीनेस की क्लासेज और डीसीपीसीआर द्वारा दिए गए अधिकारों का पालन अपने आप में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं पेश की। इस अवसर पर विद्यालय की होनहार छात्राओं और खेल कला तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत तथा सम्मानित भी किया गया
                                                            
विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित निगम पार्षद तिलोत्तमा चौधरी ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई साइंस प्रदर्शनी व होम साइंस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की और हैरत जताई कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी इस प्रकार साईंस से जुड़े इतने अच्छे प्रोजेक्ट बना कर पेश कर रहे हैं निश्चित रूप से सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है। विद्यालय की प्रिंसिपल मैरी जैम्मा लाकरा और वाइस प्रिंसिपल अनिशा ग्रोवर ने अपने स्टाफ की सभी टीचर्स का स्कूल के अच्छे प्रबंधन संचालन और शिक्षण में सहयोग करने के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा आभार व्यक्त किया।

सालाना जलसे में विभिन्न प्रोग्रामों को पेश किया गया इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए जिसमें अतुल्य भारत के अंतर्गत भारत के कई राज्यों के लोक नृत्य और गीतों की सुंदर प्रस्तुति की गई , गढ़वाली डांस की प्रस्तुति काफी रोमांचक रही वहीं सेल्फ डिफेंस की लड़कियों ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए तथा कई रंगारंग गानों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया प्ले बचपन की प्रस्तुति में बच्चों ने मम्मी के ऊपर काफी हंसाने और गुदगुदाने वाली प्रस्तुति की।स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मैरी जैमा लाकरा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की वहीं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अनीशा ग्रोवर ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया  सफल मंच संचालन अनीता रानी मैडम ने किया

इस अवसर पर इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने शिरकत की जिसमें सर्वोदय बाल विद्यालय के प्रिंसिपल श्री प्रणव देव आर्य, एसएमसी के सदस्यों में सोशल वर्कर नीना धवन , विधानसभा चाइल्ड प्रोटक्शन कमिटी डीसीपीसीआर के सदस्य इरफान राही, ऐस ऐस ए से कोऑर्डिनेटर संध्या वर्मा, आम आदमी पार्टी के द्वारका विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष साहब राज सिंह, यूथ विंग के द्वारका विधानसभा के उपाध्यक्ष जावेद अली, उमाशंकर गौड़ ,वरिष्ठ कार्यकर्ता समाजसेवी मोहम्मद हसमुल्लाह, एसएमसी सदस्य दुर्गादत्त, नीलम ,पूजा देवी, नीतू, सुरेंद्र कुमार, गौतम, दीपमाला आदि ने शिरकत की।

सालाना जलसे को सफल बनाने में एसएमसी कोऑर्डिनेटर टीचर कमला चौधरी ,राजनीतिक विज्ञान की टीचर रेखा रानी ,इतिहास की राजेश कुमारी, ममता सिंह, तमन्ना, ज्योति शर्मा, रेखा गोविंद, सावित्री मीणा ,सरिता अंजलि ,अनिता रानी, सुनीता मंजू ,निधि शौकीन म,रेनू शर्मा, मोना ,प्रियंका शर्मा, सुमन बाला ,अंजना, किरण यादव, नूतन ,शुभम ,जीतू, विमलेश लांबा ,निर्मल सागर एवं प्रीति यादव का विशेष योगदान रहा। मैडम प्रिंसिपल ने सभी विद्यार्थियों और मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर