मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में टिकाकरण के महत्व के बारे में समझाया

० आशा पटेल ० 
जयपुर मणिपाल हॉस्पिटल में इन्फ्ल्यूऐन्जा के टिकाकरण की आवष्यकता को लेक  मणिपाल हॉस्पिटल की बाल व शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ. अरुणा ने बताया की टीकाकरण शिशुओं की प्रथम आवष्यकता है। इसके द्वारा ही उनका जीवन बचाया जा सकता है। अगर हम देखे तो पुराने समय में टीकाकरण के अभाव के कारण कई शिशु मौत का ग्रास बन जाते थे तो कईयों में विकलांगता आ जाती थी। मौसमी बुखार जो की मौसम परिवर्तन के समय होते है उनको भी टीकाकरण के द्वारा रोका जा सकता है। डॉ. अरुणा जैन ने बताया की टीकाकरण मुहं के द्वारा व इंजेक्शन के द्वारा किया जा सकता है। शरीर में टीका के प्रवेष से कुछ संक्रामक बिमारियॉ जैसे की हैजा, पोलियों, हैपेटाईटिस आदि के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसीत हो जाती है।

इन सब समस्यओं से निजात पाने के लिए टिकाकरण बहुत आवष्यक है आज भी समाज में एक बहुत बडा वर्ग ऐसा है जो जानकारी के अभाव में टीकाकरण से वंचीत है। डॉ. अरुणा ने बताया की बच्चों को भयानक बिमरियों से बचाने का सबसे सुरक्षित व किफायती तरीका है टीकाकरण बच्चे के जन्म से किषोरअवस्था तक के टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लेकर हम उसे भविष्य में होने वाली भयानक व जानलेवा बिमरियों से बचा सकते है। टीकाकरण का महत्व हम सबने वर्तमान समय में कोविड 19 जैसी बिमारी में देखा है। इससे बचाव का एक मात्र विकल्प टीकाकरण ही रहा जिसने सम्पूर्ण विष्व को कोविड के प्रकोप से बचाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले