फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता प्रियदर्शन,कमलेश पांडे और पंकज पाराशर होंगे आकर्षण का केन्द्र

० आशा पटेल ० 
जयपुर : गुलाबी नगर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट इस बार भी वैचारिक स्तर पर खास होगा। जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस दौरान ऑयनॉक्स के ऑडी-6 में 7 से 9 जनवरी को जयपुर फिल्म मार्केट की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। पहले दिन भारतीय सिनेमा कल, आज और कल पर चर्चा होगी. ‘चलेंजिज़ ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वूमैन्स एंड मैन्स पर्सपैक्टिव्स’, फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, ऑफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टैक्नोलॉजी फॉर वाचिंग फिल्म्स तथा ‘वेब सीरीज़ वाला आया है’
 विषय पर चर्चाएं होंगी। इसमें फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और जलवा, चालबाज फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर, गजनी और दंगल के सहायक निर्देशक विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर के एस श्रीधर, बांग्ला देशी फिल्म मेकर प्रसून रेहमान, यु के की फिल्म मेकर फिलिप्पा फ्रेसबी और OTT Zee5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिशा पण्डे आकर्षण का केन्द्र होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर