दिल्ली के द्वारका में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

० इरफान राही ० 
 नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में द्वारका विधानसभा में पंखा रोड स्थित राजेश बैंक्विट हॉल में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन दिल्ली प्रदेश इकाई के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली प्रदेश के अध्यक्षा नीमा चौधरी ने देशवासियों को राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस बधाई दी और लोगों से अपील की मानव के अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और मानवाधिकारों को समझें जाने और उनके हितों की रक्षा करें। इस अवसर पर समाज सेवा से संबंधित विभिन्न लोगों ने शिरकत की जिसमें समाजसेवी राजनीतिज्ञ पत्रकार लेखक तथा नागरिक सुरक्षा से जुड़े लोगों का जमावड़ा रहा।
संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा नीमा चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है कि हम मानव अधिकारों के हितों की रक्षा करें और समाज सेवा में जुटे रहें हम चाहते हैं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगे उनके उत्पीड़न को रोका जाए, साथ ही बाल मजदूरी पर बैन लगे, एक खास चीज आजकल देखने में आती है कि वंचित समाज व गरीब रेहड़ी पटरी वालों की बात किसी भी सरकारी दफ्तर में नहीं सुनी जाती , चाहे वह पुलिस थाना हो या कोई सरकारी दफ्तर हो हम ऐसे भी लोगों के लिए काम कर रहे हैं ।

संस्था से जुड़े राजेश मेहंदवारिया ने कहा कि दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार होता है , वह कौन कौन से अधिकार होते हैं उन्हें हमें जानना चाहिए ,समझना चाहिए ,हमारी संस्था ऐसे ही मानव अधिकारों को सामने लाकर के जनता के बीच जाती है , और जन जागरण का काम करती है ताकि लोग अपने अधिकारों को जाने समझे और अपने हितों की रक्षा करें , हम विभिन्न क्षेत्रों में अपने कैंप लगाते हैं जिसमें बताते हैं कि पुलिस थाने में एक मानव के क्या अधिकार हैं ,

एक रेहड़ी पटरी वाले के क्या मूलभूत मौलिक अधिकार हैं एक निम्न स्तर से लेकर के उच्च स्तर तक के व्यक्ति के क्या क्या मानव अधिकार है हम लोगों को बताते हैं और समझाते हैं।  प्रोग्राम में शिरकत करने वालों में  सुनील भल्ला, बलविंदर कौर ,सुनील कुमार गुप्ता ,सूरज कुमार ,राजेश कुमार ,उमेश कुमार सचिन , प्रीति मावर, सोशल एक्टिविस्ट तथा लेखक पत्रकार इरफान राही के नाम उल्लेखनीय है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर