मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल में प्रिवेन्टिव हैल्थ चैकअप विभाग का उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। मानसरोवर स्थित मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल में मुख्य अतिथि शिप्रा विक्रम (प्रोजेक्ट डायरेक्टर RGHS) ने फीता काट कर प्रिवेन्टिव हैल्थ चैक विभाग में सेवाओं का शुभारम्भ किया। उद्घाटन के दौरान शिप्रा विक्रम ने बताया कि आज कल जिस प्रकार से बीमारियां बढ़ रही है उसको मध्यनजर रखते हुए और WHO के अनुसार 40 से अधिक उम्र वालों को वर्ष में एक बार में हैल्थ चैकअप अवश्य करवाना चाहिए। मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल की डायेरक्टर नेहा गुप्ता ने बताया कि प्रिवेन्टिव हैल्थ चैकअप में सभी संबंधित जांचे एक ही जगह पर उपलब्ध हो सकेगी। 

मरीजों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सभी रिपोर्ट और चिकत्सकीय परामर्श समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए समर्पित विभाग व स्टाफ का होना जरूरी है। मरीजों की इसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस विभाग को शुरू किया गया है ताकि मरीजों को और अधिक सुविधायें प्रदान की जा सके। इस विभाग में कई विभिन्न तरह के हैल्थ चैक पैकेज रियायती दरों पर उपलब्ध है। विभाग के उद्घाटन के दौरान मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष मुंजाल ने बताया कि आने वाले समय में हम इस हैल्थ चेकअप पैकेज में और अधिक जाचें सम्मिलित करेगें और जागरूकता बढ़ा कर लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित